बाँका। एमoयुoसीoसीo बाँका के प्रांगण में ' राष्ट्रीय युवा दिवस ' के रूप में स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंति समारोह पूर्वक श्री संतोष कुमार रजक, शिक्षक अभ्यास मध्य विद्यालय बांका की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई तथा उनके उपदेशों को छात्र-छात्राओं के बीच रखा गया संस्थान के निदेशक राजिक राज ने स्वामी जी के कथन को छात्र-छात्राओं के बीच उनके विचार को रखा और कहा उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर ले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथुन, मुस्तकीम, रौशन,प्रशांत,ध्रुव, विशाल,प्रीतम, ईशा, निधि, शानू ,प्रतीक, अभय,बादल इत्यादि ने सफल बनाया । * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: