जमशेदपुर के सोनारी स्थित कागलनगर पेट्रोल पंप में काम करने वाली महिला छाया सेन के साथ पंप के मालिक कन्हैया पासवान ने बदतमिजी और मारपीट की. इधर घटना के बाद छाया सेन भाजपा नेताओं के साथ सोनारी थाना पहुंची जहां उसने पंप के मालिक कन्हैया पासवान के खिलाफ लिखित शिकायत की है. छाया सेन ने बताया कि वह मानगो डिमना बस्ती में रहती है और सोनारी के कागलनगर स्थित पेट्रोल पंप में काम करती है. पंप के मालिक द्वारा दिसंबर माह का वेतन नहीं दिया गया है जिस कारण वह घर नहीं चला पा रही है. शनिवार को वह कन्हैया पासवान के पास गई और वेतन के बारे में बातचित करने लगी. इसी बीच कन्हैया ने उसकी साथ गाली-गलौज किया और धक्के मारकर अपने केबिन से बाहर निकाल दिया. इससे उसकी प्राण प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: