बाँका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में एम यू सी सी के प्रांगण में आज महान क्रांतिकारी नेता और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की ' 125 वीं ' जयंती ' राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों ने सुभाष चन्द्र बोस के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया,तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव ने किया, जबकि मंच संचालन एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री यादव ने कहा कि नेता जी एक प्रखर वक्ता वक्ता तो थे ही ,वे अदम्य साहसी भी थे।
एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने कहा कि श्री बोस का कहना था कि ' तुम हमें खून दो,हम तुम्हें आजादी देंगे '।उनमें सांगठनिक क्षमता कुट-कुट कर भरा था। उनके नेतृत्व क्षमता के कारण ही उनके विरोधी चाहे देशी हो या विदेशी, उनसे डरते थे।
श्री सहगल, श्री संतोष आदि ने भी नेता जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अली, श्वेतनिशा, रौशन झा, शरिया हाशिम, प्रीतम कुमार, प्रशांत कुमार, आयुष,विशाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: