thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 🇭🇹 *अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन का 5 वाँ स्थापना दिवस समारोह* 


♎ *हरिद्वार में मनाया जायेगा संगठन का स्थापना दिवस, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, इंटरनेशनल अवार्ड समारोह ,इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2021, इंटरनेशनल कोरोना योद्धा अवार्ड 2021 एवं इंटरनेशनल नारी शक्ति सम्मान अवार्ड भी आयोजित किया जा रहा है॥*


● *पूर्व की तरह भी इस बार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन रजि0 नई दिल्ली अपना पांचवा स्थापना दिवस 17 जनवरी मे हरिद्वार में मना रहा है।*

● *कार्यक्रम में देश एवं विदेश के सम्मानित अतिथि एवं देश की जानी मानी हस्ती शामिल होंगी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्री एवं आयोग के चेयरमैन, कई न्यायधीश एवं IAS व IPS तथा बॉलीवुड की अभिनेत्री, प्रसिद्ध सिंगर एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रसिद्ध टी0 वी0 कलाकार एवं पत्रकारिता के प्रसिद्ध पत्रकार तथा अनेक जनप्रतिनिधि इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।*

🥗 *कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण~*


● *1:  जिन लोगो ने समाज एवँ देश की सेवा की है, उनको संगठन के दुवारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।*

● *2:-इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2021~  इंटरनेशनल लेवल पे काम करने वालों को संगठन की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।*

● *3: इंटरनेशनल कोरोना योद्धा अवार्ड 2021~ उनको दिया जायेगा, जिन्होंने समाज की सेवा की है कोरोना काम मे ।*

● *5:  इंटरनेशनल नारी शक्ति सम्मान अवार्ड 2021~ उन महिलाओं को दिया जायेगा जिन्होने समाज मे अपनी सेवाएं दी है*

⚫ *कार्यक्रम में देश भक्ति के कार्यक्रम एवं,रंगा रंग कार्यक्रम~  बॉलीवुड सितारों द्वारा एवं संगीत की शाम आदि का कार्यक्रम होंगे।*


⚫ *कार्यक्रम में एक और दो दिन का स्टे एवँ 2 टाइम वेलकम ड्रिंक, टी, कॉफी, स्नेक्स, डिनर, स्मृति चिन्ह, सार्टिफिकेट, रिटनर्स गिफ्ट तथा विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार मे माँ गंगा की आरती एवं कुम्भ मेला दर्शन भी संगठन की और दी जा रही है।*

*इस कार्यक्रम में कोई भी भाग ले सकता है।*


● *इस इंटरनेशनल कार्यक्रम में जो भी व्यक्ति हिस्सा बनना चाहता है, 10 सितम्बर से कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है और 30  नवम्बर अंतिम तिथि है क्योकि कार्यक्रम के 70% रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं॥* 

● *रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें ~* 

9410561500 / 9411122275 8881266691 


🎋 *कार्यक्रम संयोजक:~*

      *पँ मोहिंत नवांनी* 

*ब्रांड एम्बेसडर एवँ चेयरमैन*

*अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवँ अपराध नियंत्रण संगठन रजि0 नीति आयोग*

नई दिल्ली


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार बैंड एसोसिएसन वेलफेयर संघ के लोगो ने सुल्तान गंज इलाके में सड़क पर वेवसी का स्लोगन भरी बैनर पोस्टर लगा कर सोसल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध जताया।


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना 


पटना-कोरोना वायरस को लेकर देश और राज्य में  लॉकडाउन की प्रक्रिया जारी है । जिससे कारण देश मे अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। वही लॉकडाउन के बाद  में कुछ छूट मिली,पर कुछ चीजों पर आज भी पावंदी रहा। जिसमे बैंड बाजा, झार फाटक , समेत भीड़ भाड़ वाला माहौल पर भी पावंदी सामिल। जिसके कारण बैंड पार्टी और झार फाटक वाले 'सिजनली ' व्यवसाय से जुड़े लोगो पर बुरा असर पड़ा और वे भूखे मरने के कगार पर आ गए। जिसको लेकर बिहार बैंड एसोसिएसन वेलफेयर संघ के लोगो ने सुल्तान गंज इलाके में सड़क पर वेवसी का स्लोगन भरी बैनर पोस्टर लगा कर सोसल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध जताया। साथ ही मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि 25 नबम्बर से बैंड पार्टी पर रोक लगाने का आदेश को बापस लिया जाय और 12 दिसंबर तक बैड पार्टी व्यवसायिक सदस्यो को लॉक डाउन में छूट दिया जाय। बही संघ के लोगो ने इस बारे में जिलाधिकारी के यहां ज्ञापन भी दिया है ,ताकि उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाय।

बाइट:- शेरू खान (बैंड पार्टी दुकानदार)


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हमारा संविधान देश  के प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों व मौलिक सिदान्तों के बारे में जानकारी प्रदान करता है - सुखराम चौधरी ऊर्जा मंत्री


सविधान दिवस के उपलक्ष्य पर नाहन उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्पूर्ण, प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने और मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई।

         इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को बधाई देते हुए बताया कि हमारे संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को विधिवत रूप से अपनाया गया था और 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। हमारे संविधान को बनाने में बाबा साहब अम्बेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सबसे बड़ा संविधान है, जिसे बनाने में दो साल ग्यारह महीनें अठारह दिन का समय लगा था। इस दिन संविधान ड्राफडिंग समिति के अध्यक्ष डॉ0 भीम राव अम्बेडकर ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद को मसौदा सौपा था। डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 के बाद भारत सरकार ने इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाना निश्चित किया है और इस दिन को हम डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के संविधान निर्माण में बहुमूल्य योगदान के लिए भी याद करते है।

उन्होने बताया कि हमारा संंिवधान देश के प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों व मौलिक सिदान्तों के बारे में जानकारी प्रदान करता है और प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार देता है।  

        इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी, पुलिस अधीक्षक डा. के.सी. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

           


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र की समाजसेवी विनीता ठाकुर हत्याकांड को लेकर विनीता न्याय मंच तले स्थानीय पंचायत वासियों सहित लाधीक्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पंचायतों के लोगो ने रैली निकालकर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही प्रदेश मुख्यंमंत्री को ज्ञापन भेजकर मामले में निष्पक्ष जांच व हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है! सुबह लगभग 11 बजे लाधीक्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लोग विश्रामगृह प्रांगण में एकत्रित हुए तथा विश्रामगृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर विनीता ठाकुर हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की है एसडीएम कार्यालय पहुची रैली ने प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा है जिसमे हत्यारे के आरोपियों को फांसी देना, विनीता हत्या केस की जांच एसआईटी से करवाना, धारा 307 की जगह 302 लगाना तथा पुलिस द्वारा अभी तक की गई सारी जांच की जानकारी मीडिया सहित  समूचे जिला  वासियों को दिखाने की मांग की गई है!  क्षेत्रीय लोगो मे जालम सिंह शर्मा,जितेंद्र राणा,बलदेव ठाकुर,इंद्र चौहान, विनोद बिरसांटा,इंद्र ठाकुर,अभय धामटा,रणदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, गुमान सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, कल्याण सिंह, ओम प्रकाश, राजेन्द्र सिंह, लाल सिंह, सुभाष, अनिल, दलीप सिंह सहित सैकड़ों  लोगो ने बताया कि चार्जशीट में पुलिस द्वारा हत्यारे को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं, 9 नवम्बर को विनीत ठाकुर को पेट्रोल डालकर आग लगाई गई, सच्चाई को छुपाया जा रहा है पुलिस प्रशासन ने हादसे के बाद 11 दिनों तक मामला छुपाकर रखा तथा सभी साक्ष्य मिटाए गए है इसलिए प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से  मांग की गई है कि दोषियों पर जांच के लिए स्पेशल एसआईटी गठित की जाए पुलिस को एसआईटी में शामिल न किया जाए तभी सही जांच हो सकती है, मामले कि पूरी जानकारी मीडिया व क्षेत्र वासियों को दी जाए, यदि विनीता हत्या केस में सरकार व प्रशासन ने लापरवाही करती है तो जिला व प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा 

समाजसेवी विनीता ठाकुर शिलाई उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र की हलाह पंचायत की रहने वाली थी पिछले कई वर्षों से चाइल्ड हेल्पलाइन में कार्यरत थी विनीता ठाकुर बाल विवाह, बालिकाओं को स्कूल भेजना, दलालों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को नई दिशा में लेकर जाने का कार्य अव्वल दर्जे पर कर रही थी जिसकी वजह से शोषण करने वाले लोग भारी मात्रा में विनीता ठाकुर के दुश्मन बन गए थे।

नायब तहसीलदार जय राम शर्मा ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा हैं.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत। सिंह तोमर


जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की बोहल टालिया पंचायत के धार पंजहेरा गांव के 23 वर्षीय अंचित कुमार ने देश की रक्षा में प्राणों की आहूति दी है। अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर 21 डोगरा के जवान एक पोस्ट से दूसरी पर जा रहे थे। इसी दौरान ऑपरेशन (Operation) में अंचित कुमार शहीद हो गया। ये घटना मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास की बताई गई है। परिवार को बीती रात ही बेटे की शहादत की जानकारी दे दी गई थी। घर पर माता-पिता के अलावा दादा कृष्ण दत्त शर्मा व दादी शारदा देवी की आंखें नम हैं तो पोते की शहादत पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं।पिता राजेश व मां सुनीता के साथ-साथ दादा-दादी से 24 अक्तूबर को वापस डयूटी पर लौटते वक्त जल्द घर आने का वादा कर गया था। छोटी बहन नीतिका को भाई की शहादत (Martyrdom) की सूचना मिलने के बाद गहरा झटका लगा है। माता-पिता का अंचित  इकलौता बेटा (only son) था। दूसरी संतान के रूप में बेटी है। हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के अंचित की अचानक ही शहादत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। साथ ही इलाके में शोक की लहर है अंचित कुमार के ताया सुदेश शर्मा ने फोन पर बताया कि अचानक ही मिली जानकारी के बाद घर पर माहौल गमगीन है। उन्होंने कहा कि परिवार को बीती रात ही जानकारी मिल गई थी। सुबह उनकी भी सैन्य अधिकारी (military Officer) से फोन पर बात हुई। उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने शोक संलिप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार/ लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया मुख्य रूप से पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी एवं डॉक्टर चंद्र भूषण ठाकुर पूर्व प्रत्याशी संगीता देवी के अलावा जिले के सभी प्रकोष्ठ ओं के जिला अध्यक्ष एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यक्रम में भाग लिया  जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने कहा कि आने वाले दिनों में जब भी चुनाव होगा बिहार के मुख्यमंत्री श्री चिराग पासवान बनेंगे


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।कटोरिया देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर लक्ष्मण झूला के निकट एक ऑटो से 34 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को कटोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तारी अभियान का  नेतृत्व डी एस पी अभियान प्रेम चन्द्र सिंह कर रहे थे साथ में कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रशिक्षु दरोगा नीतीश कुमार सहित पुलिस बल भी थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार अलसुबह गुप्त सूचना कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को मिली की एक ऑटो गाड़ी में झारखंड गिरिडीह से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लेकर आ रही है सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ लक्ष्मण झूला पहुंचे वहां पहुंचते ही छोटे-बड़े वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया। थोड़ी देर के बाद देवघर की ओर से ऑटो गाड़ी आ रही थी पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख भागने की कोशिश किया लेकिन असफल रहे लक्ष्मण झूला के पास ऑटो पकड़ में आ गया, पुलिस ने  जांच के क्रम में 576 बोतल एमसी नंबर 1- 375ml, इम्पीरियल ब्लू 120 - बोतल, एवं स्टालिन की भी 120 बोतल बरामद किया तथा  पूछताछ के क्रम में तस्कर ने अपना नाम प्रमोद पिता रामेश्वर साह,  गांव धनबाद थाना जिला धनबाद बताया है। कटोरिया पुलिस ने उत्पाद  अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे बाँका जेल भेज दिया है इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज -  जिले के कुचायकोट के   विधानसभा 102  क्षेत्र के  जदयू विद्यायक अमरेन्द्र कुमार  पांडेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय के करीबियों को गोलियो से भुना, एक की मौत, दो की हालत गंभीर, दोनों घायलों को गोरखपुर किया गया रेफर,देवेन्द्र पांडेय  मृतक है , गोपालपुर थाना क्षेत्र  के राजापुर बाजार में चली है  गोली,  कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुचायकोट 

थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर चकहसना कोल्ड स्टोरेज के पास एक ऑटो चालक को रोक कर उसके साथ मारपीट कर सामान छीनने के बाद कुछ घंटों के लिए अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित ऑटो चालक के बयान पर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अनिल प्रसाद द्वारा कुचायकोट थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी के अनुसार अनिल कुमार अपने घर से ऑटो लेकर गोपालगंज के लिए निकला था। इस दौरान चक हसना कोल्ड स्टोरेज के पास दूसरे ऑटो से आए दस लोगों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद उसका मोबाइल और पैसा छीन लिया ।इसके बाद ऑटो चालक को अपने साथ ले गए ।जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी थाने पहुंची। पत्नी के थाने पहुंचने की जानकारी लगने के बाद अनिल प्रसाद को अपने साथ ले गए लोगों ने छोड़ा और वह थाने पहुंचा। जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर लौटा ।इस संबंध में अनिल प्रसाद ने भूपतिपुर  गांव निवासी मुकेश चौबे उर्फ डेंजर बाबा सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।। पुलिस पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया


जालंधर, (विशाल)-शुक्रवार को यहां नगर निगम की बनाई सड़क कार का बोझ तक नहीं सह सकी और धंस गई। कार का टायर गड्ढे में फंस गया।हादसे के समय कार का चालक नकोदर रोड की तरफ जा रहा था तभी सड़क धंसने से उसकी कार का पहिया उसमें फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे के कारण वाहन चालक को कोई चोट नहीं आई।शहर के गुरनानक मिशन चौक से नकोदर रोड सड़क कुछ दिन पहले ही बनी है। शुक्रवार को यह कार का बोझ नहीं सह सकी और धंस गई। इस कारण यहां बड़ा गड्ढा बन गया।मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह सड़क करीब 10 दिन पहले ही नई बनाई गई है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री


जालंधर,(विशाल)- हरियाणा बॉर्डर एवं दिल्ली में किसानों के बढ़ते तनाव को देखते हुए इन दोनों रूट की बसें अभी तक नहीं चलाई गई है। जिसका नुकसान आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। दिल्ली और हरियाणा जाने वाले यात्री बस स्टैंड पर सामान लेकर अपने घर जाने के लिए पहुंच रहे थे। लेकिन बसें न चलने के कारण उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ रहा था। कुछ यात्री तो अपना सामान लेकर बस स्टैंड से वापस जा रहे थे और कुछ वही पर बैठ कर बस का इंतजार कर रहे हैं।बता दें कि शुक्रवार सुबह चार बजे से ट्रेड यूनियन के द्वारा बस सेवा चालू कर दी गई है, जिसमें पंजाब रोड की 50 से 60 बसें चलाई गई है। इससे वहां फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के बढ़ते तनाव को देखते हुए फिलहाल बसें केवल पंजाब रूट के लिए ही चलाई गई हैं और हरियाणा रूट की बसें अभी बंद है।शुक्रवार को किसानों के दिल्ली में प्रदर्शन के चलते बड़ी संख्या में पंजाब के किसान दिल्ली के लिए निकले हैं। वीरवार को वे पटियाला के पास पंजाब-हरियाणा शंभू बार्डर को क्रास करके निकल गए थे। हालांकि संगरूर के खनौरी और बठिंडा के पास डूमवाली बैरियर पर किसानों को आगे बढ़ने से हरियाणा पुलिस ने रोक रखा है। किसान आंदोलन और हरियाणा बार्डर पर तनाव के मद्देनजर अभी हरियाणा के लिए बसें रवाना नहीं की जा रही हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कहते है अगर आप मे प्रतिभा के साथ साथ लगन और जुनून को तो कामयाबी की मंज़िल आपसे दूर नही रह सकती जी है कटिहार के माध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली सितारा प्रवीण ने गायकी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर सोनी चैनेल के मशहूर टीवी शो इंडियन आइडियल के फाइनल स्टेज में इंट्री कर ली सितारा प्रवीण की गायकी का लोहा इंडियन आइडल के जजो का भी मानना कटिहार के एक छोटे से मोहल्ले दुर्गापुर की रहने वाली सितारा प्रवीण ने अपनी गायिकी के दम पर पूरे देश मे कटिहार का नाम रोशन किया उनका ये कार्यक्रम 28 तारीख को सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग प्रोग्रम इंडियन आइडियल में दिखाया जाएगा उनसे बात की हमारे


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांदा 25 नवम्बर

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष *राज्यसभा सदस्य माननीय अहमद पटेल साहब की आकस्मिक निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि  उनकी क्षति को पूर्ण नहीं किया जा सकता* जिला कांग्रेश कैंप कार्यालय अलीगंज में शोक सभा संपन्न हुई जहां कांग्रेस जनों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की शोक सभा में जिला अध्यक्ष सहित जिला उपाध्यक्ष मुमताज अली, महिला जिला अध्यक्ष सीमा खान, राजेश कुमार गुप्ता, सैयद अल्तमस, अशरफ उल्ला पप्पू जी, शिव बली सिंह जी ,नाथूराम सेन, सुखदेव गांधी ,डॉक्टर के पी सेन, अशोक वर्धन आदि उपस्थित रहे।

इसी के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस जनों ने धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर गोलमुरी शहीद स्थल पर जाकर 26/11 आज के दिन मुंबई हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर शहीद जांबाजों वीर जवानों एवं शहीद हुए लोगों को कोटि कोटि नमन भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए जिसमें संतोष सिंह राजू नाग सूरज साह राजू लोहारा जगजीत सिंह विशाल माहतो प्रहलाद लोहरा उपस्थित थे


राजीव मिश्रा की रिपोर्ट.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 31 हजार बोरी सीमेंट और 35 हजार बोरी यूरिया लेकर पहुंची मालगाड़ी


जालंधर,(विशाल)- रेलवे की तरफ से पंजाब पर आए भारी संकट को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द माल गाड़ियों के जरिए जरूरी चीजों को सप्लाई को पूरा किया जा रहा है। इसके तहत ही अब 35 हजार बोरी यूरिया और 31 हजार बोरी सीमेंट लेकर मालगाड़ी आई, ताकि दोनों ही चीजों के जरिए कमी को पूरा किया जा सके।इससे पहले मंगलवार को तीन मालगाड़ियां के जरिए यूरिया, कोयला, पेट्रोल को लाया गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से खुद जिम्मेदारी लेते हुए किसानों को शांत किया, जिसके बाद यात्री और माल गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया, क्योंकि कोयले की कमी होने से पंजाब में बिजली के संकट और यूरिया की कमी बेहद खलने लग पड़ी थी। तब एक मालगाड़ी के 28 डिब्बों की यूरिया, 24 में सीमेंट लाया गया था, जबकि 56 बाक्स कोयला लेकर आई। हालात में अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। आने वाले समय में क्या स्थिति बनेगी, इसलिए रेलवे की तरफ से राज्य सरकार की अपील पर सभी जरूरी सामान को मालगाड़ियों के जरिए पूरा करवाया जा रहा है।दूसरी तरफ उद्योगपति भी मालगाड़ी के आने के साथ ही अपने ट्रकों के जरिए सामान को अनलोड करवाने में जुटे हुए हैं। रेलवे की तरफ से सभी को हिदायतें दी गई हैं कि वे जल्द से जल्द ट्रेन के पहुंचते ही उसे अनलोड करवाने की प्रक्रिया में तेजी रखें.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 यात्री गाड़ियों के फिर से बहाल होने पर ख़ुशी ख़ुशी अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए लोग


जालंधरः(विशाल)- यात्री गाड़ियों के फिर से बहाल होने पर प्रवासी लोगों के चेहरे पर खुशी की चमक साफ देखी जा सकती है। सिटी रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-जैननगर एक्सप्रेस, जिसको आमतौर पर शहीब एक्सप्रेस कहा जाता है में करीब 200 से ज्यादा प्रवासियों को लेकर रवाना हुई। इस मौके पर अपने गंतव्य पर जाने वाले लोगों का कहना था कि लॉकडाउन और उसके बाद किसानों के प्रदर्शन के कारण ट्रेंने पूरी तरह से बंद थी, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब सारे रास्ते साफ हो गए हैं और उन्हें बेहद खुशी है। गौरतलब है कि करोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में मार्च महीने से ट्रेनों का परिचालन बंद था, जिससे पूरे देश में आवाजाई बंद थी। इसके बाद किसानों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किये थे, जिसके कारण पूरी तरह से आवाजाई ठप्प हो चुकी थी। लेकिन पंजाब सरकार के साथ किसान संगठनों की बैठक के बाद किसानों ने यात्री गाड़ियों के लिए भी रेलवे ट्रैक खाली कर दिये, जिसके बाद अब पटरियों पर फिर से रेल गाड़ियां दौड़ रही हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 यात्री रेलगाड़ियों की बहाली ने प्रवासियों के चेहरों पर लौटाई रौनक


जालंधर, (विशाल)-यात्री रेलगाड़ियां पुनः शुरू होने से बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों से संबंधित प्रवासियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है क्योंकि अब वे घर लौटकर अपनों को सुख-दुख में शामिल हो सकेंगे। सिटी रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी मुताबिक अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, जिसे शहीद एक्सप्रेस कहा जाता है, में साढ़े 3 बजे लगभग 243 प्रवासी शहर से अपने घरों के लिए रवाना हुए। जबकि बुधवार को लगभग 112 यात्री बिहार और उत्तर प्रदेश जाने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे। 23 वर्षीय नेहा, जो अपने परिवार के साथ गोरखपुर में अपनी चचेरी बहन के विवाह में शामल होने जा रही थी, ने कहा कि रेलगाड़ियां बंद होने के कारण उन्होंने गोरखपुर जाने का प्रोगराम रद्द कर दिया था परन्तु पंजाब सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की बदौलत रेल यातायात फिर शुरू होने से अब वह विवाह समारोहों में शामिल हो सकेंगे, जिसके लिए राज्य सरकार धन्यवाद की पात्र है। उन्होंने बताया कि उनकी चचेरी बहन का विवाह 30 नवंबर को है और रेल सेवाएं शुरू होने के बाद वह इस विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।छपरा, बिहार के 38 वर्षीय संजीव कुमार, जोकि यहां निर्माण ठेकेदार के तौर पर काम करता है, ने बताया कि उनके परिवार की तरफ से बिहार में जागरण करवाया जा रहा है और रेलगाड़ीयां न चलने से उनका इस धार्मिक समागम में शामिल होना मुमकिन नहीं था। उन्होंने बताया कि वह 20 नवंबर को छठ के त्योहार मौके भी अपने कस्बे छपरा नहीं जा सके थे। संजीव कुमार ने रेलवे मंत्रालय के साथ प्रभावशाली बातचीत के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया, जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आए और आज वह अपने परिवार को मिलने और समागम में शामल होने के लिए जा रहा है। 40 वर्षीय फैक्ट्री वर्कर अरविन्द मिश्रा, जो अपनी बीमार मां को मिलने बिहार के समस्तीपुर में जा रहे थे, ने बताया कि वह पिछले आठ महीनों से अपने शहर नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह बहुत बेसब्री के साथ रेल सेवाओं की बहाली का इंतज़ार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी मां को मिलने जा रहे हैं ताकि उनकी सही देखभाल कर सकें.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर बाँका फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित 5वीं फुटबाल चैम्पियनशिप का आज जंगलपुर फुटबाल क्लब और बसमत्ता टीम के बीच खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में जंगलपुर फुटबाल क्लब ने बसमत्ता टीम को 2 - 1 से पराजित कर विजयश्री के रूप में 15 हजार की राशि प्राप्त किया। जबकि बिजेता बसमत्ता टीम को 12 हजार की राशि से संतोष करना पड़ा। वहीं तृतीय स्थान पर रही पोखरिया फुटबाल टीम को 07 हजार की राशि से ही संतोष करना पड़ा। 

          खेल प्रारंभ होने से पूर्व बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाँका नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं बाँका जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।

         विजेता टीम को नप के अध्यक्ष  संतोष कुमार सिंह ने उपबिजेता टीम को बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को जिला फुटबाल संघ के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने उक्त राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाडी महादेव कुमार को दिया गया, जबकि मैन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार पोखरिया फुटबाल टीम के मनोज कुमार उर्फ डूब्बा जी को विश्वजीत कुमार सिंह ने प्रदान किया। 

     इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती ,जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा ,सुवोद कुमार झा, सिकंदर यादव, कुलदीप पासवान, सुधांशु कुमार, मुकेश कुमार, नीरज कुमार,प्रभाष झा, सोनू, मोनू, लालमनी मिश्रा,चंदन चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आज के निर्णायक के रूप में प्रमोद कुमार सिंह ,मनोरंजन प्रसाद एवं सुमित कुमार ने सराहनीय योगदान दिया ।* के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका।नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित एम यू सी सी के प्रांगण में आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए " संविधान दिवस " समारोह पूर्वक मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अंकेक्षण पदाधिकारी डा॰बी आर बरणवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

            समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री राजीक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की उद्देशिका को पढ़कर संविधान की शपथ दिलाई गई, साथ ही सभी छात्र- छात्राओं को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Ministry of Social justice and Empowerment), भारत सरकार द्वारा संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का शपथ- प्रमाणपत्र कार्यक्रम में सरीक हुए स्वेतनिशा, ईशा कुमारी, निधि सिंह, आयुष,प्रतिक, अंकित, मो मुस्तकीम, रियाश्री, रुबी, निक्की, मुराद,बादल एवं प्रीतम कुमार सिंह आदि को निर्गत किया गया। * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित एम यू सी सी के प्रांगण में आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए " संविधान दिवस " समारोह पूर्वक मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अंकेक्षण पदाधिकारी डा॰बी आर बरणवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

            समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री राजीक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की उद्देशिका को पढ़कर संविधान की शपथ दिलाई गई, साथ ही सभी छात्र- छात्राओं को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Ministry of Social justice and Empowerment), भारत सरकार द्वारा संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का शपथ- प्रमाणपत्र कार्यक्रम में सरीक हुए स्वेतनिशा, ईशा कुमारी, निधि सिंह, आयुष,प्रतिक, अंकित, मो मुस्तकीम, रियाश्री, रुबी, निक्की, मुराद,बादल एवं प्रीतम कुमार सिंह आदि को निर्गत किया गया। * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मार्वल से दबकर पोलदार की मौत।


गोपालगंज 


डीसीएम से मार्वल उतार रहे विजयीपुर थाने के सहडिगरी गांव निवासी एक पोलदार की दर्दनाक मौत मार्वल लदे डीसीएम पर ही हो गई। मृतक पोलदार का नाम महावीर रौनियार है जिसकी उम्र 55वर्ष है तथा गोविंद उर्फ पंथ रौनियार का पुत्र है।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पगरा के एक गल्ला व्यापारी ने बाहर से डीसीएम पर मार्वल मंगवाया था। डीसीएम से लदा मार्वल व्यापारी के दरवाजे पर खड़ा था। बुधवार की सुबह व्यापारी ने पोलदार महावीर रौनियार को बुलाया। महावीर डीसीएम से जेसे ही मार्वल उतारना शुरू किया कि जबतक अनियंत्रित मार्वल भर-भरा कर पोलदार के उपर गिरने लगा और वह जब-तक संभल पाता तबतक सैकड़ों मार्वल के टुकड़े उसके शरीर पर गिर पड़े और पोलदार मार्वल के नीचे दबकर मर गया।पोलदार की चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के लोग जबतक वहां पहुंचते तबतक पोलदार की मौत हो गई।आनन फानन में व्यवसायी तथा अगल बगल के लोग नजदीक एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत सुनकर पगरा बाजार के व्यवसायी एकत्रित होकर पोलदार के दाह सस्कार का प्रवन्ध करवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। व्यापारियों ने पोलदार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस ने भी व्यापारियों के साथ समझौता कराकर पोलदार को मुआवजा देने का कबूलनामा करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी पति के शव के पास विलखती हुयी रो रही थी और कह रही थी कि अब कइसे होई हमार गुजरवा हो रामा।बतादे कि मृतक की पत्नी पुष्पा देवी दिमाग की कमजोर महिला है तथा इसके दो लड़के है।पहला लड़का चौदह वर्ष का है जिसका नाम दीपक है तथा लड़की का नाम चुलबुली है जो बारह साल की है। लड़की अपने ननिहाल में रहती हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


आज एक सामाजिक कार्यक्रम मे जाते समय नेशनल हाईवे  गालूडीह के समीप दो युवक की एक्सीडेंट दुर्घटना हो गया जिसमें प्रशासन द्वारा एवं एंबुलेंस द्वारा तत्काल सूचना देकर उससे तुरंत हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिए इस दुख परिस्थिति में गांव वाले एवं हमारे सभी युवा साथी संतोष सिंह राजू नाथ राजू लोहरा जगजीत सिंह विशाल माहतो राकेश चंद्रवंशी  सभी ने मिलकर घायलों की मदद की


 राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वराँजलि संस्था के संयोजक अनिल रश्मि जी मांग  श्री नंदकिशोर यादव जी को पुनः 

मंत्री पद पर आसीन कर मिले सम्मान।  पटना साहिब के कलाकार सह संयोजक , स्वराँजलि 

              

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना। 



पटना:जनहित में पुरे बिहार , ख़ासकर पटना साहिब में विकास की गंगा बहाने बाले अति लोकप्रिय ,अनुशासनप्रिय,जनप्रिय, श्री नंदकिशोर यादव जी को पुनःमन्त्री पद पर आसीन करने की माँग पटना सिटी के कलाकार सहित स्वराँजलि संस्था के संयोजक अनिल रश्मि की ने 

 भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह पूर्वक करते हुए कहा है कि। 

लॉकडाउन में इन्होने कलाकारों के लिए ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए कलाकारों ना केवल  गरम गरम खाना खिलाया बल्कि भरपेट अनाज भी स्वराँजलि के माध्यम से वितरण कराए । पुरा जनमानस व कलाकार इनकी उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं कर सकते । अविलंब ध्यान देकर 

इनको सम्मानपूर्वक मन्त्री पद पर आसीन करने की कृपा की जाए ,

अन्यथा लोकसभा चुनाव में कलाकार व जनमानस अपनी ताकत क़ा अहसास करा देंगे ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कैप्टन ने नवजोत सिद्धू को दिया न्याैता, कल होगी लंच डिप्लोमेसी


चंडीगढ़  पंजाब के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को लंच के लिए बुलाया है। इस संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। लंच के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करने की उम्मीद है।अमरिंदर सिंह कैबिनेट में फिर मिल सकती है सिद्धू को एंट्री?साल 2019 लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला ऐसा अवसर है जब दोनों नेता एक साथ बैठेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धू के साथ अपने रिश्ते को सुधार सकते हैं। इसके संकेत मुख्यमंत्री ने 19 अक्टूबर 2020 को हुए पंजाब विधानसभा के सत्र से ही देने शुरू कर दिए थे। कृषि बिलों को लेकर बुलाए गए इस सत्र में सिद्धू पहले ऐसे कांग्रेस नेता थे, जिन्हें मुख्यमंत्री के बाद पंजाब विधानसभा में बोलने का मौका दिया गया था। अहम बात तो यह थी कि सिद्धू को खुद कैप्टन ने फोन करके बता दिया था कि उन्हें कृषि बिल पर उनके (कैप्टन) बाद बोलना है।  कई दिनों से पंजाब की राजनीति में सिद्धू को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। पिछले लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू की एक बार फिर कैप्टन सरकार में वापसी हो सकती है। हो सकता है इस लंच के बहाने ही कांग्रेस (Congress) 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे सभी विवाद को सुलझा लेना चाहती हो.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ध्यान से देखे ट्रेनों की सूचि कहीं आपकी ट्रेन रद तो नहीं


जालंधर,(विशाल ) रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है, मगर अभी भी बहुत से ट्रेनें ऐसी हैं, जो अभी नहीं चलाई जा रही है। ऐसे में यात्रीगण ध्यान रखें कि अगर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर पर ध्यान दें। ट्रेनों की सूचि को अच्छी तरह से देख लें कि जिस ट्रेन व जिस रूट पर आप जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, कहीं वहां की ट्रेन चल भी रहा या नहीं। रद रहने वाली ट्रेनों को रेलवे की तरफ से आने वाले समय में बहाल किया जाएगा।


रद रहने वाली ट्रेन


  दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 05211-05212), जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 02422-02421, नई दिल्ली जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02425-02426, कोटा-उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस 09805-09806, अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 02054-02053, नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 02029-02030, अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 09612-09611, नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 22439/22440 और नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल 04401-04402 अभी रद रहेंगी।


जो ट्रेनें चलनी हैं उनकी सूची इस प्रकार हैं


02920 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस स्पेशल---- 25 नवंबर


01450 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल---------- 25 नवंबर


 05097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल --------------------------26 नवंबर


02332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ----------------------------26 नवंबर


 04656 फ़िरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ----------------------------27 नवंबर


 04655 पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल ----------------------------28 नवंबर


 05251 दरभंगा-जलंधर एक्सप्रेस स्पेशल------------------------------28 नवंबर


 09027 बांद्रा टर्मिनस –जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल-------------------- 28 नवंबर


09803 कोटा- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ----------28 नवंबर


09804 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल ------------29 नवंबर


05252 जलंधर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल------------------------------ 29 नवंबर


 05531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल --------------------------29 नवंबर


04612 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल------- 29 नवंबर


 05532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल --------------------------30 नवंबर


09028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल---------------------30 नवंबर


04611 वाराणसी-माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल-----------1 दिसंब


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर " बाँका फुटबाल क्लब " के तत्वावधान में आयोजित 5वीं फुटबाल चैम्पियनशिप का आज भव्य  उदघाटन बाँका नगर परिषद के चेयरमैन संतोष कुमार सिंह और बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। 

        क्लब के संरक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है और इसे 8 ग्रुप में बाँटा गया है। आठ टीमों के बीच आज मैच खेला गया जबकि आठ टीमों के बीच मैच कल खेला जाएगा। दो क्वाटर फाइनल मैच भी कल खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल का मैच 26 नवम्बर 2020 को इसी मैदान पर खेला जाएगा। 

        आज आठ टीमों के बीच खेले गए मैचों में से प्रथम मैच में दुधियातरी फुटबाल टीम ने महादेव फुटबाल टीम को 6-4 से पराजित कर विजय प्राप्त किया ।मंझलाडीह टीम ने महादेव टीम को 1-0, पोखरिया टीम ने साओत क्षेत्र टीम को 4-1,से जबकि पिरौटा फुटबाल टीम ने हीरमोती टीम को 5- 4 गोल से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। 

          मैच में मनोरंजन प्रसाद और प्रमोद कुमार सिंह ने निर्णायक के रूप में अहम योगदान दिया। इस मौके पर सुवोद कुमार झा, शिव नारायण झा, नीरज कुमार, राजीव कुमार,चंदन चौधरी, सिकंदर यादव ,मोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कल देवघर,भागलपुर

जमुई आदि टीमों के बीच शानदार मैच खेला जाएगा।  * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह तोमर


 सिरमौर जिला के अन्तरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला का उपायुक्त ने किया  शुभारम्भ


-उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर.के. परूथी ने आज सिरमौर जिला के रेणुका जी में भगवान परशुराम की पालकी की पूजा-अर्चना करने के उपरान्त भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर सात दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ किया।  देव पालकीयों का राज परिवार की ओर से स्वागत  किया गया ।

 यह मेला दशमी की पूर्व संध्या पर भगवान परशुराम का उनकी माता रेणुका जी से वार्षिक मिलन का अनूठा संगम है। परंपरा के अनुसार, भगवान परशुराम की पालकी को जामो कोटी गांव के प्राचीन मंदिर से रेणुका लाया जाता है और उसके उपरान्त धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन  व पवित्र झील में स्नान भी किया जाता है। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी समृद्ध परम्पराओं व संस्कृति के लिए जाना जाता है, मेले हमारी संस्कृति व परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते है। कोरोना काल में इस बार यह मेला सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है।

उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर.के. परूथी ने श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ करते हुए बताया कि इस बार मेले के लिए कोविड-19 के मध्यनजर विशेष एसओपी जारी की गई है। उन्होने कहा कि 10 साल से कम आयु के बच्चे व 65 साल से अधिक की उम्र के बुजूर्गों को  मेले में न आने की सलाह दी गई है।

उन्होने कहा कि देव पालकी के साथ पहूंचे सभी कारदारों के कोविड टेस्ट करवाये गए है तथा प्रशासन द्वारा कोविड जांच के लिए मेला स्थल में भी जांच केन्द्र बनाया गया है इसके साथ-साथ कोराना से जागरूकता के लिए जगह-जगह पर जागरूकता सन्देश लिखे गए है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए स्नान स्थल पर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है जिसके तहत श्री रेणुका जी झील मे एक समय में केवल 26 लोग ही स्नान कर पाएगें तथा उन्हे मास्क पहनना अनिवार्य होगा ।उपायुक्त ने श्रद्वालुओं से अपील की है कि वह प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करें।

    इस अवसर पर विधायक श्रीे रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र विनय कुमार, अधीक्षक सिरमौर के.सी. शर्मा, एसडीएम एवं सदस्य सचिव रेणुका विकास बोर्ड रजनेश कुमार, एसडीएम संगडाह डा. विक्रम नेगी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुका विकास बोर्ड दीपराम शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा रेणुका विकास बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना सदर अंचलाधिकारी जितेंद्र पांडेय अंचल कार्यालय में मिलते ही नही शिकायत करता शिकायत करने जाते है तो आफिस के द्वारा कहा जाता है कि साहब अतिक्रमण में गए है तो आबेदक कर्ता अपनी फरियाद किसको सुनाए। 


रामेशनन्द झा की रिपोर्ट 



पटना सदर अंचलाधिकारी जितेंद्र पांडेय एबं कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार की मिलीभगत एबं अपनी मनमानी। 


कई महीना बीत जाने के बाद भी पटना सदर अंचल कार्यालय में  दाखिल खारिज अपने समय से पहुँच से बाहर। 


 राजस्व कर्मचारी एवं सीआई के रिपोर्ट के बाद भी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी दाखिल खारिज का रिपोर्ट देने में लग जाती जाते हैं कई महीने आखिर इसका जिम्मेदार कौन  आला अधिकारी यह फिर बिहार सरकार सूत्रों के अनुसार  समाहरणालय पटना स्थापना शाखा के ज्ञापक  संख्या 1641 दिनांक 04/09/2020 के आलोक में  प्रशासनिक दृष्टिकोण से है समाहरणालय अंतर्गत अंचल कार्यालय पटना सदर  में पदस्थापित मोहम्मद इमरान कार्यपालक सहायक को प्रखंड कार्यालय अथमलगोला में प्रतिनियुक्ति किया गया।  तथा श्री संजीव कुमार कार्यपालक सहायक प्रखंड कार्यालय अथमलगोला को अंचल कार्यालय पटना सदर में प्रतिनियुक्ति किया गया इसके बाबजूद संजीव कुमार कार्यपालक सहायक अंचल कार्यालय पटना के बदले पूर्व से   पदस्थापित सुजीत कुमार कार्यपालक सहायक द्वारा कार्य लिया  जा रहा है।  इससे साथ साबित होता है कि जिला प्रशासन पटना के आदेशों को ताक पर रखते हुए अंचल अधिकारी पटना सदर अपने मनमानी कार्य करा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सुजीत कुमार कार्यपालक सहायक का रबैया  आवेदकों के प्रति सही नहीं है दुखों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिसको लेकर पटना सदर अंचल कार्यालय में टोटल मोटेशन केस 30169 है,Despose केस 12976,पेंडिंग केस -6174 एबं  reject केस 11019 है खबर लिखने तक। जबकि जिलाप्रशासन पटना द्वारा लगातार दाखिल खारिज की समीक्षा की जाती है कि कोई भी कार्य पेंडिंग नही रहे।  आवेदक करता जितेंद्र दास, पिता-श्यामसुंदर दास,सुजीत कुमार जब दाखिल खारिज के बारे में सुजीत कुमार कार्यपालक सहायक से जानकारी लेने गए तो कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *वृद्धाश्रम सिद्धार्थनगर में सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का मनाया गया 82वां जन्मदिवस*।



उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर:-



  रविवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का जनपद के बृद्ध आश्रम नौगढ़ में 82 वां जन्मदिवस *यादव सेना* के लोगो ने बड़े धूम धाम से मनाया और बृद्ध आश्रम में मौजूद बुजुर्ग महिलाओ व पुरुषों के बीच केक कट कर मुलायम सिंह के अच्छे स्वस्थ्य व लम्बे उम्र की कामना करते हुए बृद्ध आश्रम में फल वितरित किया और सपा संरक्षक मुलायम सिंह के नीतियों को जन- जन तक पहुचाने और गरीबो पीड़ितों असहायों का सहयोग करने का लोगो ने लिया संकल्प  लिया उसी दौरान विजय यादव पहलवान, महेंद्र यादव,रामसागर यादव,वीरेंद्र यादव प्रधान ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते कहा कि

 मुलायम सिंह यादव जी ने उत्तर प्रदेश में मण्डल कमीशन के तहत देश में सबसे पहले 1994 में अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों को सरकारी सेवाओं व शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत आरक्षण का प्राविधान कर सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। यहीं नहीं, उन्होंने एससी/एसटी को भी शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 22.5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू किये।

 अधिनियम-1994 व नगर निकाय अधिनियम-1995 के माध्यम से स्थानीय निकायों व नगर निकायों में अन्य पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत, एससी/एसटी को 22.5 प्रतिशत के साथ-साथ ही सभी वर्ग की महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण कोटा दिये। इसी देन है कि पिछड़े दलित, अकलियत वर्ग के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्षद, सभासद, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन, मेयर व जिला पंचायत अध्यक्ष बनने लगे अन्यथा इन संस्थाओं पर सामन्तीयों व माफियाओं का एक तरफा कब्जा हुआ करता था। नेता जी ने सामाजिक न्याय व व्यवस्था परिवर्तन के क्षेत्र में अद्वितीय  कार्य कर ओबीसी, एससी,एसटी जातियों को राजनीतिक सम्मान व संवैधानिक अधिकार दिलाया। 2006 में मुलायम सिंह यादव ने सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण - प्रशिक्षण संस्थानों में 49.5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर गरीब वंचित समाज के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर दिये।

नेता जी ने कन्या विद्या धन व छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध कराकर बेटियों व गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ने का अवसर दिये। गरीबों, किसानों के लिए मुफ्त पढ़ाई-मुफ्त सिंचाई-मुफ्त दवाई की योजना को संचालित किये। नेता जी ने रक्षा मंत्री रहते हुए सीमा पर सैनिकों के बीच रहकर उनकी परेशानियों को देखा। शहीदों की टोपी की जगह उनके शव को ताबूत में पैक कर उनके घर तक पहुॅचाने व आश्रित परिवार को दस लाख रूपया देने की व्यवस्था किये। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संस्कृत प्रो. के रूप में चयनित डाॅ. फिरोज खान के खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन करने व उनसे संस्कृत न पढ़ने की बात करना  भारतीय संविधान व प्रदेश की गंगा जमुनी संस्कृति के विरूद्ध बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रतिभा को नहीं जाति विशेष को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा से हमारी धर्म निरपेक्षता, संस्कृति, भारतीयता, लोक तंत्र व संविधान खतरे में पड़ गया है।



रिपोर्ट 

सुमित शर्मा


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कोरोना गाईड लॉइन की सरकार ने जमकर उड़ाई धज्जियां  उड़ाई है तथा कहा कि 

भाजपा सरकार ने राज्य को कर्जे में डूबा दिया  हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कोरोना गाईड लॉइन की जयराम सरकार ने जमकर धज्जियां उड़ाई है। यही वजह है की मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत सरकार के बड़े -बड़े अधिकारियों को कोरोना संक्रमण हुआ है। कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री जनता को उपदेश दे रहे जो खुद संक्रमण से नही बच सके । कांग्रेस पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष शिलाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जारी एक बयान मेें आरोप लगाया कि सरकार राज्य में फैले कोरोना संक्रमण को निपटने में बुरी तरह से विफल रही है। बिलासपुर में बुलाई गई भीड़ हिमाचल के लिये  खतरे से कम नही है हजारों की भीड़ में अगर कोई पॉजिटिव पाया गया तो हिमाचल को कोरोना के कहर से कोई नही बचा सकता पहले ही हिमाचल के हाल किसी से छुपे नही है 

खुद मुख्यमंत्री शादी समारोह में 100 आदमी सम्मिलित होने की गाइड लाइन जारी कर चुके है ,मास्क ,2 मीटर की दूरी रखने के आदेश दे 

अनेका नेक नियम बना चुके है परन्तु आज बिलासपुर की रैली में  खुल्ले आम कानून की धज्जियां उड़ाई गई , हजारों के तादात में नड्डा के स्वागत में लोगो को बुलाया गया 

सरकार के नुमाइंदे खुद कोरोना को बढ़ाने में लगे है  ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने हिमाचल वासियों से अपील की है कि इस बीमारी से खुद बचे नियोमो का पालन करे ,सरकार पर  आश्रित न रहे सरकार पहले ही विफल हो चुकी है 

करोड़ों का बजट खर्च करने के  बावाजूद प्रदेश में रोजाना संकमण के मामलों में भारी इजाफा हो रहा है । संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है । 

चौहान ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जल्दबाजी में लिए फैसलों से यह हालात पैदा हुए है । उन्होने कहा कि सरकार ने कोरोना संकट के बीच शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश देकर हजारों छात्रों व शिक्षकों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। स्कुल खुलने के बाद जब छात्रों व शिक्षकों में संक्रमण फैला तो सरकार की नींद खुली और शिक्षण संस्थानों को बंद करना पड़ा। चौहान ने कहा कि लाखों छात्रों व हजारों शिक्षकों संक्रमण से बचाने के लिए अभी मार्च 2021 तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखना चाहिए और शिक्षण कार्य ऑनलाइल चलने चाहिए। अगर शिक्षण संस्थानों को खोला गया ओर संक्रमण फैला तो सारी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की होगी । 


कांग्रेस पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष ने सरकार पर गंभीर वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को कर्जे में डूबा दिया है। सरकार को तीन साल का जश्न मनाने की पड़ी है। उन्होने कहा अब जश्न पर अब करोड़ों का बजट बहाया जाएगा। राज्य को लगातार कर्ज में फंसया जा रहा है । कोरोना संकट के बीच सरकार एक हजार करोड़ रूपए का कर्ज लेने का जुगाड़ करने जा रही है । चौहान ने कहा कि  सरकार के  वित्तीय कुप्रबंधन का कच्चा चिठठा कांग्रेस जल्द जनता के सामने लाएगी ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोक आस्था का महा पर्व उदयाचल सूर्य को अरध्य के साथ खत्म 

   बाँका। चार दिनों से चले आ रहे लोक आस्था का महा पर्व आज उदयाचल सूर्य को अरध्य देने के बाद खत्म हो गया। वैसे तो वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन ने हरेक धर्म और सम्प्रदाय के लोगों के पर्व-त्योहार पर ग्रहण लगाया। बाबजूद लोक आस्था के इस महा पर्व छठ पूजा से लोगों के आस्था को नहीं डिगा पाया। हालांकि आम लोगों के इस पवित्र आस्था पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन का भी सराहनीय  सहयोग रहा और प्रायः लोगों ने  उनके निर्देशों का पालन करते हुए  अमलीजामा पहनाने का कार्य किया। 

       ज्ञात हो कि कल अस्ताचलगामी सूर्य को अरध्य देने के बाद आज उदयाचलगामी सूर्य को भी अर्ध दिया गया। साथ ही भारतीय संस्कृति के उस उच्च पराकाष्ठा से दुनिया को उक्त  आयना से दर्शन को बाध्य किया कि यहाँ उगते सूर्य को ही नहीं बल्कि डूबते सूर्य को भी पूजा जाता है। 

        खासकर बाँका में तारा मंदिर घाट,भयहरण स्थान घाट, विजयनगर घाट, अलीगंज घाट, सैजपुर आदि घाटों पर छठव्रती सहित श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी। छठ घाटों की साफ-सफाई और रौशनी आदि की व्यवस्था में बाँका नगर परिषद के नवनियुक्त चेयरमैन संतोष कुमार सिंह  ने अग्रणी भूमिका निभाई साथ ही  सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा। 

       और तो और छठ पूजा घाटों की भीड़ के बाद आज दूसरी सबसे ज्यादा भीड़ कहीं देखी गयी तो स्थान मांस-मछली तथा चिकन के दुकानों पर देखने को मिली। जिले में कोई अप्रिय घटना की नहीं है। * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियन्त्रण संगठन  द्वारा  छठ पूजा के शुभ अवसर पर पदाधिकारी को सम्मानित किया


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ नसीम रब्बानी की रिपोर्ट। 



गोपालगंज मीरगंज :अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियन्त्रण संगठन  द्वारा    संगठन  के  प्रदेश उपाध्यक्ष  बिकास कुमार श्रीवास्तव के द्वारा नगर पंचायत मीरगंज की ओर से घाटो पर साफ सफाई की  व्यवस्था की गई। इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी श्री केशव गोयल,  नगर अध्यक्ष  प्रतिनिधि  पति  ज्वाल कुमार,  उपाध्यक्ष  धनंजय यादव ,  नगर पार्षद  एव छठ घाट प्रभारी  मिथिलेश  तिवारी  जी को सम्मानित किया। संगठन   के  प्रदेश उपाध्यक्ष बिकास  कुमार श्रीवास्तव  जी  द्वारा  अर्घ्य के  लिए गाय  का दूध की  व्यवस्था भी किया गया था।


Read More»

0 comments:

thumbnail

काॅमेडियन भारती सिंह को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया गिरफ्तार...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई :-*


फिल्म जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एनसीबी ने इस कलाकार दंपति के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। जहां ब्यूरो को छापे को गांजा मिला था। फिल्मी दुनिया में मादक पदार्थ के सेवन की पटकथा में ये नया ट्विस्ट है। जिसमें भारती सिंह व उनके पति सुट्टा मारने के मामले में स्कैनर पर आ गए हैं।

कलाकारों के घरों में नार्कोटिक्ट कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई जारी है। इस सूची में नया नाम भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का है। इस दंपति के अंधेरी लोखंडवाला स्थित घर और कार्यालय में सुबह एनसीबी ने छापा मारा था जिसमें एनसीबी को गांजा बरामद हुआ। इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसमें ताजा घटनाक्रम के अनुसार भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनके पति हर्ष लिंबाचिया से पूछताछ चल रही है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्मी दुनिया में मादक पदार्थों के चलन का मुद्दा सामने आया था। इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह आदि अभिनेत्रियों से पूछताछ की गई थी। हाल में हुई कार्रवाई इस प्रकार है…

फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के यहां एनसीबी ने छापा मारा था। उनके यहां से मिलने के बाद पुलिस ने फिरोज नाडियादवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया था। हालांकि अदालत से उनको जमानत मिल गई।

अर्जुन रामपाल के घर पर भी एनसीबी ने छापा मारा था। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने रामपाल की पार्टनर गेब्रियला डेमेट्रिएडेस से पूछताछ की थी और उनके दोस्त पॉल बार्टल को गिरफ्तार किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वराँजलि

                पटना सिटी 

           -----------------------

            प्रकाशनार्थ 

         -------------------------

          शोक सभा (वर्चुअल )

       --------------------------------


"साहित्य ,कला , संस्कृति की पर्याय थीं मृदुला सिन्हा " :डा. ध्रुव कुमार 

---------------------------------------------

.... कहा मैं दादी समान , शाल उढ़ाओ

औऱ शीश झुका दिया  : अनिल रश्मि 

-----------------------------------------------

 

 राजनीतिक जीवन में राज्यपाल के  पद पर रहते हुए  समाजसेवा,भारतीय 

संस्कृति औऱ साहित्य को समान रूप 

से जिया । बिहार उनके सांसो में बसता था  , मृदुला जी का व्यक्तित्व 

स्त्री सशक्तिकरण  की मिसाल है ,जो

सदियों तक लोगों को प्रेरित करती रहेगी । प्रखर साहित्यकार थीं । उनके साहित्य लेखन में स्त्री व्यथा के साथ  

ग्रामीण समस्याओं औऱ इन कुंठित समस्याओं क़ा मानव पर होने बाले 

प्रभाव क़ा शाश्वत चित्रण देखने को

मिलता है। नारी रूप में सामाजिक 

परिवेश में " ममता की मूर्ति " के रूप 

में प्रतिस्थापित थीं मृदुला जी॥ तीन 

दशक से पारिवारिक संबंध था मेरा ।

अपनी किर्तियों में सदैव ज़िन्दा रहेंगीं ।

मैं इन्हे नमन  करता हूँ। ये बातें आज 

स्वराँजलि द्वारा आयोजित महेन्द्रू स्थित " व्योम सभागार " में शोक सभा 

में शिक्षाविद , लेखक डा. ध्रुव कुमार नें 

कही।

संयोजक अनिल रश्मि नें संस्मरण सुनाते हुए कहा  4 जून ,2015  को 

पर्यावारण दिवस की पूर्व संध्या पर 

कार्यक्रम था । इस क्षेत्र में महामहिम 

मृदुला जी नें का़फी अच्छा काम किया 

था , को लेकर मुझे मृदुला जी को 

सम्मानित करना था । सम्मान पत्र दिया । जब शाल हांथो में देने लगा तो

उन्होनें कहा... " मैं दादी समान   हूँ  ,

शाल उढ़ाओ औऱ शीश झुका दिया..।"

इतनी सरलता , सहजता , अंतहीन 

स्नेह की प्रकाशपुंज सदियों में एक बार धरती पर अवतरित होता है, वो

थीं मृदुला जी॥ मैं अभिभूत हो गया

था । ऐसी ज्ञानमनी को मैं वंदन करता

हूँ। ईश्वर उन्हें आत्म - शांति दे। 

मौक़े पर  डा. दिलिप कुमार , डा. करुणा निधि , डा. सूर्य प्रताप , डा. विजेंद्र चंद्रवंशी , नितिन कुमार वर्मा,

राजा पुट्टु , ऋषभ रत्न , डा. शीला 

कुमारी , सुनीता रानी ,तलत जहां नें 

अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की।


                  ह o- डा. ध्रुव कुमार 

                      महासचिव 

                  स्वराँजलि, पटना सिटी


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज 

कुचायकोट प्रखण्ड के बीडीओ वैभव कुमार   शुक्ला एंव सीओ  उज्जवल कुमार चौबे कुचायकोट थाना अध्यक्ष  अश्वनी कुमार तिवारी छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड वासियों को एवं छठ व्रतियों  कोरोना वायरस से महफ़ूज व सुरक्षित रहते हुए सजगता के साथ पर्व  मनाने की सलाह दी


गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखड के  तेज तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ प्रखंड विकास पदाधिकारी  वैभव कुमार शुक्ला कुचायकोट प्रखंड ने राज्य सरकार के कोविड-19 के  गाइडलाइन अनुसार प्रखंड वासियों को छठ पूजा मनाने की सलाह दी।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जो सरकार एवं जिला प्रशासन ने गाइडलाइन दी है कि घाटों पर अत्यधिक भीड़ ना लगाएँ ।सभी लोग मास्क एवं सेनीटाइजर के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डूबते सूरज की और उगते हुए सूरज को अर्ग दें।संभव हो तो सामर्थ्यवान छठ व्रती लोग अपने अपने घरों में छठ पूजा के सुअवसर पर सूरज को अर्ग अर्पित करें।देश में कोविड-19के बढते संक्रमण से बचाव हेतु सरकार ने गाइडलाइन जारी की है।हमें इसका अक्षरशः पालन करने हेतु विशेष जागरूक रहना होगा।तब हम सब मिलकर एकजुटता के साथ कोरोना को हरा पाएँगें।                                                                   ।कुचायकोट से  दीपक दुबे की रिपोर्ट से


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 धूमधाम से मनाया गया भारतरत्न इंदिरा गाँधी की जयंती। 

   नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बाँका। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती आज काफी धूमधाम से मनाया गया। 

         जिला कांग्रेस के मुख्य कार्यालय गाँधी आश्रम में आयोजित समारोह में सर्व प्रथम इंदिरा गाँधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राधा झा ने कहीं कि श्री मती गाँधी एक ससक्त महिला और देश की कर्मठ प्रधानमंत्री थीं, जिनका देश और दुनिया ने लोहा माना। 

            समारोह को कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव अजय कुमार सिंह, सेवा दल के जिला अध्यक्ष मो शमी हाशमी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुवोद मिश्रा, कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष मो जहूल आलम सहित कांग्रेस के आनंद कृष्ण सिंह, मनीष कुमार घोष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस के उपाध्यक्ष माहेश्वरी यादव ने किया।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाचार, गोपालगंज*

--------------------------------

नेशनल डेस्क।

●●●●●●

गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिंहा का निधन , कई नेताओं ने जताया शोक।

■■■■■■■■■■■■■■

भारतीय जनता पार्टी की वरीय नेत्री एवं गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिंहा का निधन हो गया। श्रीमती सिंहा के निधन से देश शोकाकुल है।

     बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत छपरा गांव निवासी श्रीमती सिंहा विदुषी महिला थीं। उन्होंने अपने जीवन काल में 46 से अधिक किताबों की रचना की और साहित्य के क्षेत्र में अपना नाम शिखर पर अंकित किया।

         उन्होंने ग्वालियर की महारानी और नामचीन नेत्री विजयाराजे सिंधिया पर "एक  थी रानी ऐसी भी " नामक पुस्तक की रचना की , जिस पर फिल्म भी बनाया गया।

     श्रीमती सिंहा के पति डॉ. रामकृपाल सिंहा केंद्र में राज्य मंत्री तथा बिहार में कैबिनेट मंत्री पद को सुशोभित किया।।    

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है- श्रीमती मृदुला सिन्हा जी को जनता की सेवा और उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। वह एक कुशल लेखिका भी थीं , जिन्होंने साहित्य के साथ - साथ संस्कृति की दुनिया में भी व्यापक योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।

      गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट की है। अमित शाह ने ट्वीट किया है : गोवा की पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री  मृदुला सिंहा जी का निधन बहुत दुःखद है। उन्होंने जीवन पर्यन्त राष्ट्र , समाज और संगठन के लिए काम किया। वे एक निपुण लेखिका भी थी , जिन्हें उनके लेखन के लिए भी सदैव याद किया जाएगा। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति।

      उधर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की मुख्य संरक्षिका श्रीमती स्मृति पासवान , निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंहा ,  एनडीए नेता ई. शंभू शरण , कन्हैया कुमार सिंह , प्रकाश कुमार भगत , रूपेश कुमार सिंह , प्रो. दुर्गा प्रसाद केशरी , गोपाल कॄष्ण , विनय पांडे , बृजनंदन सिंह आदि ने भी मृदुला सिंहा के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है। गोपालगंज से दीपक दुबे कि रिपेट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्राइवेट स्कूलों में अवैध फीस लेने का आरोप छात्र के अभिभावक के द्वारा मेल के माध्यम से जिलाधिकारी पटना एबं जिला शिक्षा अधिकारी पटना को किया गया सूचित। 


प्राइवेट स्कूल की बढ़ रही मनमानी को न कोई रोकने वाला न ही कोई टोकने वाला। 



सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ रामेशनन्द झा की रिपोर्ट। 



 पटना: प्राइवेट स्कूलों में अवैध रूप से फीस के नाम पर लिए जा रहे फंड की शिकायत जिलाधिकारी एवं जिलाशिक्षा अधिकारी पटना को मेल के माध्यम से की गई। जी हाँ या मामला दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल कंकड़बाग पटना का है। 


बताया जा रहा है कोरोना काल के समय मे भारत सरकार के आदेशानुसार लगातार स्कूल बंद रहा। फिर भी स्कूल में महीना का फीस लिया गया। और अभिभावक के द्वारा फीस दिया गया जी हां या मामला  दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल  कंकड़बाग का है। इन दिनों  रजिस्ट्रेशन के नाम पर  ₹4000 के अधिक राशि वसूल की जा रही है मामला  जब पता चला की नौवीं क्लास के छात्र को महीने का फीस देना था तो स्कूल के छात्र के अभिभावक के द्वारा महीने का फीस 17300/=  रूपीये दिया गया। लेकिन दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल कंकड़बाग पटना के द्वारा 17300 /=के बजाय ₹13300/=की  रसीद दिया गया  जब अभिभावक के द्वारा बोला गया कि मैंने ₹17300 दिया है तो हमको  राशि 17300 का आपके द्वारा रसीद नहीं दिया गया तो स्कूल प्रशासन द्वारा बोला जाता है कि ₹13300 का ही रसीद मिलेगा  ₹4000 रजिस्ट्रेशन शुल्क का रसीद हमलोग नहीं देते हैं। इससे साफ साबित होता है कि  स्कूल प्रशासन की अपनी मनमानी लगातार चली आ रही है अभिभावक के द्वारा विरोध किया गया तो स्कूल प्रशासन के द्वारा बोला गया की तुमको जहां जाना है जाओ  मैं देख लूंगा। 4000/=के लिए कोई रसीद अभिभावकों को नहीं दी जा रही है। फंड के नाम पर स्कूलों में बच्चों से की जा रही वसूली के कई मामले जिले के प्राइवेट स्कूलों के जिला शिक्षा विभाग के सामने आ चुके है। लेकिन विभाग की ओर से इस बारे कोई कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा जा रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से स्कूल में फीस नहीं बढ़ा सकता है औेर न ही बिना कोई रसीद के किसी भी प्रकार के फंड की फीस ले सकता है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झांसी प्रयागराज स्नातक क्षेत्र से एमएलसी के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा ने आज झांसी में सादगी के साथ अपने समर्थकों को लेकर नामांकन पत्र दाखिल  किया ।

     चार बार से झांसी प्रयागराज स्नातक क्षेत्र से एमएलसी रहे डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा ने आज बुधवार को पांचवीं बार अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान प्रेमा कुंज विवाह वाटिका में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अभिवादन करते हुए चुनाव में जुट जाने की अपील की।  यहां भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक जाटव, जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा, झांसी सांसद अनुराग शर्मा, पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला सहित उपस्थित भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के साथ एमएलसी स्नातक चुनाव जीतने का आवाहन किया ।

    इस अवसर पर पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, खागा विधायक कृष्णा पासवान, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा सहित तमाम विधायकों व जनप्रतिनिधियों के साथ साथ एमएलसी चुनाव बांदा जनपद के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडे , कॉपरेटिव बैंक पूर्व चेयरमैन सुशील द्विवेदी, सह संयोजक उत्तम सक्सेना, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उमेश मिश्रा , भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी , बड़े लाल सिंह पटेल, अरुण शुक्ला, अजय तिवारी कल्लू , अरुण सिंह पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोड्डा (झारखंड) के दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त शंभूगंज से गिरफ्तार 

     बाँका। आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता  के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशाहा गाँव  से दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त को दबोच लिया गया। 

         आरक्षी अधीक्षक श्री गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज बताया कि दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त अभिषेक कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर शंभूगंज थाना की पुलिस ने उसके घर पर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास एक पिस्टल और पाँच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि शंभूगंज थाना में एफ आई आर कांड संख्या 320/2020, धारा- 25 (1- b) a 26 Arms Act के तहत दर्ज कर लिया गया है। 

          एस पी श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियुक्त अभिषेक 30 सितम्बर 2020 को गोड्डा (झारखंड) में शहर के एक सैलून में गोलीबारी करते हुए एक ग्राहक और सैलून संचालक की अन्य साथियों के साथ हत्या कर फरार हो गया था। इस संदर्भ में गोड्डा थाना में कांड संख्या 249/2020 धारा- 324/307/302/120बी/34 भा द बी दर्ज कर खोजबीन जारी है। इस कांड में गोड्डा (झारखंड)के रौतारा चौक का निवासी गुड्डू कृष्णा का हाथ सामने आया और फिर वहीं से शंभूगंज थाना क्षेत्र के अभिषेक का नाम खुलासा हुआ ।आज पुछताछ के क्रम में अभियुक्त अभिषेक ने भी गुड्डू कृष्णा सहित अन्य के नामों की स्वीकारोक्ति की है। 

           एस पी श्री गुप्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर 2020 को गोड्डा के आरक्षी उपाधीक्षक के नेतृत्व में जब गुलनी कुशाहा (शंभूगंज) उसके घर पर से गिरफ्तार गिरफ्तार करने गया था तो अभिषेक पुलिस पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गया था। इस घटना को लेकर अभिषेक के विरुद्ध शंभूगंज थाना में कांड संख्या 283/2020 दर्ज किया गया है। 

        श्री गुप्ता ने बताया कि छापामारी दल में शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, पु अ नि रामाकांत सिंह, रामखेलावन प्रसाद, मनोज कुमार आदि ने सराहनीय योगदान दिया। अभियुक्त अभिषेक कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में आज बाँका जेल भेज दिया गया।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वर्तमान दौर में मीडिया वालों पर बढ़ा है बोझ 

  बाँका।    समाहरणालय सभाकक्ष में जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत ने कहा कि वर्तमान दौर में मीडिया वालों पर कुछ अधिक ही बोझ बढ़ गया है। इसलिए मीडिया वालों को समाज की ताना-वाना को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए रचनात्मक लेखन पर अधिक ध्यान देना चाहिए। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मीडिया वालों का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्वीक महामारी कोविड- 19 बीमारी को लेकर भी मीडिया वालों का सराहनीय योगदान रहा है। भारतीय प्रेस परिषद द्वारा दिए गए आज के विषय " रोल ऑफ मीडिया ड्यूरिंग द कोविड-19 पेनडेमिक एण्ड इट्स इम्पैक्ट ऑन मीडिया " पर डी एम श्री भगत का संवोधन काफी सराहनीय रहा। 

        वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में एस पी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि मीडिया वाले समाज के जरूरत के रूप अपना अच्छा योगदान दे रहे हैं। 

      डी डी सी रवि प्रकाश, टी ओ नवल किशोर यादव, सहित पत्रकार प्रदीप चक्रवर्ती, नंद कुमार निर्मल ,विजेन्द्र कुमार राजवंधु, वीरेन्द्र कुमार, मरीक, राजीव पाण्डेय, राजेश पंजीकार आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डी पी आर ओ ने किया।   * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छठ महा पर्व को घरों ही मनाने की अपील- जिला प्रशासन 

   बाँका।  जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत एवं पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 18 से 21नवम्बर 2020 के मध्य छठ पूजा मनाया जाना है। इस पर्व को लेकर राज्य गृह सचिव  द्वारा जारी निर्देश में जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से कहा गया है कि लाॅकडाउन को 30 नवम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इसलिए केन्द्र और राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। 

               उक्त आशय पर जिला प्रशासन ने जिला वासियों से अपील किया है कि कोविड- 19 बीमारी को देखते हुए छठव्रती ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने घरों में या आसपास के छोटे-बड़े तालाबों में ही पर्व मनाएँ तो ज्यादा बेहतर होगा। नदी में भीड़ के कारण लोग एक-दूसरे  से सट जाते हैं, इससे वैश्विक महामारी कोरोना के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए अधिक से अधिक छठव्रती अपने-अपने घरों में ही पर्व मनाएँ। साथ ही साथ मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। 

          पदाधिकारी द्य ने नगर परिषद ,नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को अरध्य के पूर्व और पश्चात सैनिटाइज आदि की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। छठ पूजा कमिटी को निर्देश दिया गया है कि इस महा पर्व को सुचारु रूप से मनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। घाटों पर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। छठ पूजा के दौरान स्थिति पर नियंत्रण हेतु आवश्यक संख्या में मजिस्ट्रेट एंव पुलिस पदाधिकारियों/बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उक्त दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51- 60 के प्रावधानों के अतिरिक्त भा द वि की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अधीन कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *जितेंद्र राय जी से बढ़ी उम्मीद हैट्रिक जीत पे बधाई क्या मारहौरा का होगा जीणोद्धार - राजीव कुमार सिंह*




*मैं मारहौरा के निवासी होने एवं मेरा जन्म भूमि होने के नाते मैं हमेशा अपने क्षेत्र की विकाश के प्रति हमारी आकांक्षा अभिलाषा तथा शतत प्रयास रहती हैं की मेरा मारहौरा विकाश के कार्यो से बिहार तथा देश मे जाना जाए मगर वहाँ जातिगत  राजनीति के कारण वर्तमान विधायक जी राजद विधानसभा जितेंद्र कुमार राय जीत की हैट्रिक लगा दिए मैं उनको दिल की गहराई से सुभकामनाये बधाई देता हु आशा करता हु अब तो ओ नींद से जग कर अपने पार्टी के द्वारा किये गए घोषणा के सभी पहलुओं को अपने क्षेत्र में साबित करेगे उनके महागठबंधन के स्वपन मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जी माननीय तेजस्वी यादव जी एवं कांग्रेस का कल के शपथ ग्रहण में नही शामिल होना बिहार की जनता का जनादेश सही साबित हुआ  इस बचकाना ओछी राजनीति से बिहार को बचाने के लिये  बिहार के सभी जनता का धन्यवाद देता हूं मगर मेरे मारहौरा के माननीय विधायक जितेंद्र कुमार राय जी आप अपने पार्टी की घोषणा को अपने विधानसभा के पटल पर कर के दिखाए जो अभी तक मुझे नही दिखा मैं आशा करता हु आप स्थानीय मुद्दे को विधानसभा में अब उठाये गे और अपने क्षेत्र के मुख्य सड़क से जितने भी ग्रामीण मार्ग जो सब टूटी परी हैं उसको जल्द बनवाने की कोशिश करेंगे शिक्षा स्वास्थ्य की लचर वयवस्था उधोग नगरी को पुनः जीणोद्धार किसानों को उनका हक सम्मान सिर्फ चिन्हित राजनीति से ऊपर उठ कर अपने नेता जी पार्टी के द्वारा कही हर चुनावी जुमला को सार्थक साबित करेंगे आपको भी जीत की बहुत बहुत बधाई उम्मीद करता हु जानता कि मत का सदुपयोग करेंगे औऱ अपने आदत की विपरीत इस बार क्षेत्र में काम करेंगे ताकि क्षेत्र के विकाश सुनिश्चित हो साथ ही मेरे प्रदेश के लगातार 7 वी बार मुख्यमंत्री के शपथ लेने पे आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को भी हार्दिक शुभकामनाएँ औऱ बधाई। आशा करता हूँ की वो भी बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।*


Read More»

0 comments:

thumbnail

मुंबई बालों के लिए अच्छी खबर महाराष्ट्र में 6 अनलॉक राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


ब्रेकिंग न्यूज़ महाराष्ट्र में 6 अनलॉक  राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति..


महाराष्ट्र में 6 अनलॉक:

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनलॉक 6 दिशानिर्देशों के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को

राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति दी।

एक आदेश जारी करते हुए, राज्य सरकार ने सभी आगंतुकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया

आदेश में, राज्य सरकार ने कहा कि भक्तों को मंदिरों का दौरा करते समय .

कोविद के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। 

राज्य में सभी धार्मिक स्थल 16 नवंबर, सोमवार से भक्तों के लिए फिर से खुलेंगे।

मुखौटा पहनना अनिवार्य होगा, सभी COVID मानदंडों का पालन करना होगा

महाराष्ट्र सरकार के आदेश में कहा गया है। यह भी पढ़ें – P वेरी पुअर

श्रेणी में वायु की गुणवत्ता, राज्यों को पर्यावरण के अनुकूल मनेर में दिवाली मनाने की अपील

जब महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4,132 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो मामले को 17,40,461 तक ले गए। 127 विपत्तियों के साथ, 




ब्रेकिंग न्यूज़ :-महाराष्ट्र में 6 अनलॉक  राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति


महाराष्ट्र में 6 अनलॉक:

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनलॉक 6 दिशानिर्देशों के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को

राज्य में धार्मिक स्थलों को 16 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति दी।

एक आदेश जारी करते हुए, राज्य सरकार ने सभी आगंतुकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया

आदेश में, राज्य सरकार ने कहा कि भक्तों को मंदिरों का दौरा करते समय


कोविद के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। 

राज्य में सभी धार्मिक स्थल 16 नवंबर, सोमवार से भक्तों के लिए फिर से खुलेंगे।

मुखौटा पहनना अनिवार्य होगा, सभी COVID मानदंडों का पालन करना होगा

महाराष्ट्र सरकार के आदेश में कहा गया है। यह भी पढ़ें – P वेरी पुअर

श्रेणी में वायु की गुणवत्ता, राज्यों को पर्यावरण के अनुकूल मनेर में दिवाली मनाने की अपील

जब महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4,132 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो मामले को 17,40,461 तक ले गए। 127 विपत्तियों के साथ,


इससे पहले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था

कि वे धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर आयोजित हुए

क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जोखिम जो उन्हें यात्रा करते हैं

हालांकि, राज्य सरकार ने कहा कि हालांकि बाद में एसओपी जारी कर दिए जाएंगे,

लेकिन राज्य में पूजा स्थलों का दौरा करते समय फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि बिना फेस मास्क के पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

हालांकि, राज्य सरकार ने कहा कि हालांकि बाद में एसओपी जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन राज्य में पूजा स्थलों का दौरा करते समय फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 

इससे पहले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर आयोजित हुए क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जोखिम जो उन्हें यात्रा करते हैं उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि बिना फेस मास्क के पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह विकास ऐसे समय में हुआ है ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नये विधायक का जोरदार स्वागत 


     बाँका। अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विजयी जद यू के युवा, जुझारू प्रत्याशी जयंत राज का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। अमरपुर सदर बाजार, डुमरामा, कोल कासपुर, वैदाचक सहित अन्य स्थानों पर श्री राज को फूल- माला पहना कर उनका  जोरदार स्वागत किया गया। 

          इस मौके पर श्री राज ने सभी समर्थक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों ने हमें शुरू से अंत तक हर संभव मदद किया और अपना प्यार दिया। आप लोगों के ही प्रयास से आज हम इस मुकाम तक पहुँचे हैं। अब मेरा दायित्व  बनता है कि हम अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करूँ। 

        इन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद हम मुख्यमंत्री से अनुरोध कर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अधिक से अधिक राशि मंगाकर कुछ रूके हुए योजनाओं सहित कृषि क्षेत्र के लिए नये सिरे से कार्य करूँगा, ताकि किसानों को खेती-बारी में सहायक सिद्ध हो। 

       इस मौके पर मिथुन कुशवाहा, अर्जून साह, वालमुकूंद सिंह,मिठ्ठन साह, दीपक मंडल, बिहारी मंडल, रतन साह, राजेन्द्र कुमार आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।  * के पी चौहान बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका में 4 पर एनडीए तो 1 पर महा गठबंधन का कब्जा 

      नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बाँका। बाँका जिले के सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज देर रात समाप्त हो गई ।इनमें से अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में जद यू के जयंत राज ने 53963मत लाकर कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह 50721 को 3242मतों से पराजित किया। बेलहर विधानसभा क्षेत्र में जद यू के मनोज यादव  71762 ने राजद के रामदेव यादव 68492 को 3270 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया ।बाँका सदर से बीजेपी के रामनारायण मंडल 69752ने राजद के जावेद इकबाल अंसारी 52934 को 16818मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया। वहीं कटोरिया एस टी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की डा•निक्की हेम्ब्रम 74544 ने राजद की स्वीटी सीमा हेम्ब्रम 67840 को 6704 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया। जबकि धोरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के भूदेव चौधरी 69209 ने जद यू के मनीष कुमार 66646 को 2563 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया । * के पी चौहान बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


निर्धारित स्थलो पर ही विक्रय कर सकेगें पटाखे व अतिशबाजी -एस0डी0एम0

प्रातः 9 बजे से सांय 9 बजे तक पटाखे व अतिशबाजी विक्रय का समय निर्धारित 


उपमंडल नाहन में दिपावली के दौरान पटाखों एवं आतिशबाजी के विक्रय हेतू स्थान निर्धारित किए गए है ताकि पटाखों के कारण किसी प्रकार के जानमाल की क्षति न हो। यह जानकारी उप मण्डल दण्डाधिकारी नाहन रजनीश कुमार ने देते हुए बताया कि नाहन चौगान के अतिरिक्त नाहन शहर के किसी भी अन्य स्थान पर पटाखों एवं आतिशबाजी के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

        उन्होने बताया कि पटाखों के विक्रय के लिए नाहन शहर में चौगान मैदान, ददाहु में सतीबाग, कालाआंब में मार्कण्डेश्वर नदी किनारे, तथा जमटा में मेला मैदान जमटा का चयन किया गया है।

 उन्होने बताया कि पटाखें व अतिशबाजी के  व्रिकय के लिए  लाइसैंस धारक ही प्राधिकृत किए गए है जो पटाखों को प्रातः 9 बजे से सांय 9 बजे तक विक्रय कर सकेगें। उन्होने बताया कि पटाखों के विक्रय के लिए नाहन चौगान में प्लाटों का आबंटन नगर परिषद द्वारा किया जाएगा तथा आवंटित प्लॉटों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि  एसडीएम कार्यालय नाहन, तहसीलदार व नायब तहसीलदार ददाहु से पटाखें व आतिशबाजी विक्रय करने का लाईसैंस प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्तियों को नगरपलिका नाहन व ग्राम पंचायत ददाहु, कालाअंब व नोैणी जमटा से प्लाट प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।

उन्होने बतया कि उपमण्डल नाहन में चयनित स्थानों के अतिरिक्त किसी भी अन्य स्थानो व दुकानो पर पटाखे व अतिशबाजी का विक्रय न हो तथा बाजार में अतिक्रमण को रोकने के लिए एक उप समिति का गठन किया गया है जो समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करेगी। इस उप समिति के अध्यक्ष तहसीलदार नाहन/ददाहु होगें तथा सदस्यों में नायब तहसीलदार नाहन व ददाहु, थाना प्रभारी नाहन, ददाहु और कालाअंब, कार्यकारी अधिकारी नगरपालिका परिषद नाहन, प्रधान ग्राम पंचायत ददाहु, कालाअंब तथा जमटा शामिल है।

        उप मण्डल दण्डाधिकारी द्वारा कार्यकारी अधिकारी नगरपालिका नाहन के प्रतिनिधि को आदेश दिए गए है कि अतिशबाजी के विक्रय के समय चौगान मैदान नाहन में 12-11-2020 से  14-11-2020 तक रात्री के समय सभी लाईटो को चालू रखेंगे ताकि पटाखा विक्रेताओं व आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो और कोई भी पटाखा विक्रेता ज्वलनशील पदार्थो जैसे मोमबती, माचिस आदि का प्रयोग करते पाया गया तो उसका लाईसैन्स तुरन्त प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चौगान मैदान तथा अन्य चयनित स्थानों पर धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

       एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक दुकानदार को पटाखे की दुकान के साथ एक रेत की बाल्टी तथा 100 लीटर पानी की व्यवस्था करनी होगी। ऐसा न करने वाले आतिशबाजी विक्रेता का लाईसैंस रदद् कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि अग्निशमन अधिकारियों को अपने वाहन को कर्मचारियों सहित 12 नवम्बर से 14 नवम्बर 2020 तक प्रातः 8 बजे से रात्री 10 बजे तक नाहन चौगान में तैनात करने के निर्देश दिए गए है ताकि पटाखों से होने वाली किसी भी प्रकार की धटना पर तुरन्त नियंत्रण पाया जा सके। इसके अतिरिक्त सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चौगान मैदान के साथ लगे सभी हाईडैªन्ट की मुरम्मत समय पर करने के निर्देश भी दिए गए है।

      उन्होने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन को निर्देश दिए कि वह  आम जनता को बैनरों के माध्यम से रॉकेट के इस्तेमाल न करने बारे जागरूक करंे। इसके अतिरिक्त इस अवधि के दौरान चौगान मैदान में किसी प्रकार के वाहन को लेकर जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

        इसके अतिरिक्त उन्होने सहायक आयुक्त, आबकारी एवं कराधान, नाहन को निर्देश दिए कि  वह विक्रेता के अतिशबाजी से सम्बन्धित बिल वाऊचर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करे ताकि उपभोक्ताओं को अतिशबाजी उचित दाम पर उपलब्ध हो सके

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top