बाँका।नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित एम यू सी सी के प्रांगण में आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए " संविधान दिवस " समारोह पूर्वक मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अंकेक्षण पदाधिकारी डा॰बी आर बरणवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री राजीक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की उद्देशिका को पढ़कर संविधान की शपथ दिलाई गई, साथ ही सभी छात्र- छात्राओं को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Ministry of Social justice and Empowerment), भारत सरकार द्वारा संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का शपथ- प्रमाणपत्र कार्यक्रम में सरीक हुए स्वेतनिशा, ईशा कुमारी, निधि सिंह, आयुष,प्रतिक, अंकित, मो मुस्तकीम, रियाश्री, रुबी, निक्की, मुराद,बादल एवं प्रीतम कुमार सिंह आदि को निर्गत किया गया। * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: