छठ महा पर्व को घरों ही मनाने की अपील- जिला प्रशासन
बाँका। जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत एवं पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 18 से 21नवम्बर 2020 के मध्य छठ पूजा मनाया जाना है। इस पर्व को लेकर राज्य गृह सचिव द्वारा जारी निर्देश में जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से कहा गया है कि लाॅकडाउन को 30 नवम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इसलिए केन्द्र और राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
उक्त आशय पर जिला प्रशासन ने जिला वासियों से अपील किया है कि कोविड- 19 बीमारी को देखते हुए छठव्रती ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने घरों में या आसपास के छोटे-बड़े तालाबों में ही पर्व मनाएँ तो ज्यादा बेहतर होगा। नदी में भीड़ के कारण लोग एक-दूसरे से सट जाते हैं, इससे वैश्विक महामारी कोरोना के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए अधिक से अधिक छठव्रती अपने-अपने घरों में ही पर्व मनाएँ। साथ ही साथ मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें।
पदाधिकारी द्य ने नगर परिषद ,नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को अरध्य के पूर्व और पश्चात सैनिटाइज आदि की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। छठ पूजा कमिटी को निर्देश दिया गया है कि इस महा पर्व को सुचारु रूप से मनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। घाटों पर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। छठ पूजा के दौरान स्थिति पर नियंत्रण हेतु आवश्यक संख्या में मजिस्ट्रेट एंव पुलिस पदाधिकारियों/बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उक्त दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51- 60 के प्रावधानों के अतिरिक्त भा द वि की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अधीन कानूनी कार्रवाई की जाएगी। * के पी चौहान बाँका।


0 comments: