वर्तमान दौर में मीडिया वालों पर बढ़ा है बोझ
बाँका। समाहरणालय सभाकक्ष में जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत ने कहा कि वर्तमान दौर में मीडिया वालों पर कुछ अधिक ही बोझ बढ़ गया है। इसलिए मीडिया वालों को समाज की ताना-वाना को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए रचनात्मक लेखन पर अधिक ध्यान देना चाहिए। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मीडिया वालों का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्वीक महामारी कोविड- 19 बीमारी को लेकर भी मीडिया वालों का सराहनीय योगदान रहा है। भारतीय प्रेस परिषद द्वारा दिए गए आज के विषय " रोल ऑफ मीडिया ड्यूरिंग द कोविड-19 पेनडेमिक एण्ड इट्स इम्पैक्ट ऑन मीडिया " पर डी एम श्री भगत का संवोधन काफी सराहनीय रहा।
वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में एस पी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि मीडिया वाले समाज के जरूरत के रूप अपना अच्छा योगदान दे रहे हैं।
डी डी सी रवि प्रकाश, टी ओ नवल किशोर यादव, सहित पत्रकार प्रदीप चक्रवर्ती, नंद कुमार निर्मल ,विजेन्द्र कुमार राजवंधु, वीरेन्द्र कुमार, मरीक, राजीव पाण्डेय, राजेश पंजीकार आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डी पी आर ओ ने किया। * के पी चौहान बाँका।


0 comments: