स्वराँजलि संस्था के संयोजक अनिल रश्मि जी मांग श्री नंदकिशोर यादव जी को पुनः
मंत्री पद पर आसीन कर मिले सम्मान। पटना साहिब के कलाकार सह संयोजक , स्वराँजलि
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना।
पटना:जनहित में पुरे बिहार , ख़ासकर पटना साहिब में विकास की गंगा बहाने बाले अति लोकप्रिय ,अनुशासनप्रिय,जनप्रिय, श्री नंदकिशोर यादव जी को पुनःमन्त्री पद पर आसीन करने की माँग पटना सिटी के कलाकार सहित स्वराँजलि संस्था के संयोजक अनिल रश्मि की ने
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह पूर्वक करते हुए कहा है कि।
लॉकडाउन में इन्होने कलाकारों के लिए ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए कलाकारों ना केवल गरम गरम खाना खिलाया बल्कि भरपेट अनाज भी स्वराँजलि के माध्यम से वितरण कराए । पुरा जनमानस व कलाकार इनकी उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं कर सकते । अविलंब ध्यान देकर
इनको सम्मानपूर्वक मन्त्री पद पर आसीन करने की कृपा की जाए ,
अन्यथा लोकसभा चुनाव में कलाकार व जनमानस अपनी ताकत क़ा अहसास करा देंगे ।


0 comments: