बाँका में 4 पर एनडीए तो 1 पर महा गठबंधन का कब्जा
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बाँका। बाँका जिले के सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज देर रात समाप्त हो गई ।इनमें से अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में जद यू के जयंत राज ने 53963मत लाकर कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह 50721 को 3242मतों से पराजित किया। बेलहर विधानसभा क्षेत्र में जद यू के मनोज यादव 71762 ने राजद के रामदेव यादव 68492 को 3270 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया ।बाँका सदर से बीजेपी के रामनारायण मंडल 69752ने राजद के जावेद इकबाल अंसारी 52934 को 16818मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया। वहीं कटोरिया एस टी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की डा•निक्की हेम्ब्रम 74544 ने राजद की स्वीटी सीमा हेम्ब्रम 67840 को 6704 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया। जबकि धोरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के भूदेव चौधरी 69209 ने जद यू के मनीष कुमार 66646 को 2563 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त किया । * के पी चौहान बाँका।

0 comments: