नये विधायक का जोरदार स्वागत
बाँका। अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विजयी जद यू के युवा, जुझारू प्रत्याशी जयंत राज का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। अमरपुर सदर बाजार, डुमरामा, कोल कासपुर, वैदाचक सहित अन्य स्थानों पर श्री राज को फूल- माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्री राज ने सभी समर्थक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों ने हमें शुरू से अंत तक हर संभव मदद किया और अपना प्यार दिया। आप लोगों के ही प्रयास से आज हम इस मुकाम तक पहुँचे हैं। अब मेरा दायित्व बनता है कि हम अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करूँ।
इन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद हम मुख्यमंत्री से अनुरोध कर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अधिक से अधिक राशि मंगाकर कुछ रूके हुए योजनाओं सहित कृषि क्षेत्र के लिए नये सिरे से कार्य करूँगा, ताकि किसानों को खेती-बारी में सहायक सिद्ध हो।
इस मौके पर मिथुन कुशवाहा, अर्जून साह, वालमुकूंद सिंह,मिठ्ठन साह, दीपक मंडल, बिहारी मंडल, रतन साह, राजेन्द्र कुमार आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। * के पी चौहान बाँका।

0 comments: