सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया
जालंधर, (विशाल)-शुक्रवार को यहां नगर निगम की बनाई सड़क कार का बोझ तक नहीं सह सकी और धंस गई। कार का टायर गड्ढे में फंस गया।हादसे के समय कार का चालक नकोदर रोड की तरफ जा रहा था तभी सड़क धंसने से उसकी कार का पहिया उसमें फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे के कारण वाहन चालक को कोई चोट नहीं आई।शहर के गुरनानक मिशन चौक से नकोदर रोड सड़क कुछ दिन पहले ही बनी है। शुक्रवार को यह कार का बोझ नहीं सह सकी और धंस गई। इस कारण यहां बड़ा गड्ढा बन गया।मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह सड़क करीब 10 दिन पहले ही नई बनाई गई है।


0 comments: