कुचायकोट
थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर चकहसना कोल्ड स्टोरेज के पास एक ऑटो चालक को रोक कर उसके साथ मारपीट कर सामान छीनने के बाद कुछ घंटों के लिए अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित ऑटो चालक के बयान पर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अनिल प्रसाद द्वारा कुचायकोट थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी के अनुसार अनिल कुमार अपने घर से ऑटो लेकर गोपालगंज के लिए निकला था। इस दौरान चक हसना कोल्ड स्टोरेज के पास दूसरे ऑटो से आए दस लोगों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद उसका मोबाइल और पैसा छीन लिया ।इसके बाद ऑटो चालक को अपने साथ ले गए ।जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी थाने पहुंची। पत्नी के थाने पहुंचने की जानकारी लगने के बाद अनिल प्रसाद को अपने साथ ले गए लोगों ने छोड़ा और वह थाने पहुंचा। जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर लौटा ।इस संबंध में अनिल प्रसाद ने भूपतिपुर गांव निवासी मुकेश चौबे उर्फ डेंजर बाबा सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।। पुलिस पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है।

0 comments: