लोक आस्था का महा पर्व उदयाचल सूर्य को अरध्य के साथ खत्म
बाँका। चार दिनों से चले आ रहे लोक आस्था का महा पर्व आज उदयाचल सूर्य को अरध्य देने के बाद खत्म हो गया। वैसे तो वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन ने हरेक धर्म और सम्प्रदाय के लोगों के पर्व-त्योहार पर ग्रहण लगाया। बाबजूद लोक आस्था के इस महा पर्व छठ पूजा से लोगों के आस्था को नहीं डिगा पाया। हालांकि आम लोगों के इस पवित्र आस्था पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा और प्रायः लोगों ने उनके निर्देशों का पालन करते हुए अमलीजामा पहनाने का कार्य किया।
ज्ञात हो कि कल अस्ताचलगामी सूर्य को अरध्य देने के बाद आज उदयाचलगामी सूर्य को भी अर्ध दिया गया। साथ ही भारतीय संस्कृति के उस उच्च पराकाष्ठा से दुनिया को उक्त आयना से दर्शन को बाध्य किया कि यहाँ उगते सूर्य को ही नहीं बल्कि डूबते सूर्य को भी पूजा जाता है।
खासकर बाँका में तारा मंदिर घाट,भयहरण स्थान घाट, विजयनगर घाट, अलीगंज घाट, सैजपुर आदि घाटों पर छठव्रती सहित श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी। छठ घाटों की साफ-सफाई और रौशनी आदि की व्यवस्था में बाँका नगर परिषद के नवनियुक्त चेयरमैन संतोष कुमार सिंह ने अग्रणी भूमिका निभाई साथ ही सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा।
और तो और छठ पूजा घाटों की भीड़ के बाद आज दूसरी सबसे ज्यादा भीड़ कहीं देखी गयी तो स्थान मांस-मछली तथा चिकन के दुकानों पर देखने को मिली। जिले में कोई अप्रिय घटना की नहीं है। * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: