बिहार बैंड एसोसिएसन वेलफेयर संघ के लोगो ने सुल्तान गंज इलाके में सड़क पर वेवसी का स्लोगन भरी बैनर पोस्टर लगा कर सोसल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध जताया।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना-कोरोना वायरस को लेकर देश और राज्य में लॉकडाउन की प्रक्रिया जारी है । जिससे कारण देश मे अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। वही लॉकडाउन के बाद में कुछ छूट मिली,पर कुछ चीजों पर आज भी पावंदी रहा। जिसमे बैंड बाजा, झार फाटक , समेत भीड़ भाड़ वाला माहौल पर भी पावंदी सामिल। जिसके कारण बैंड पार्टी और झार फाटक वाले 'सिजनली ' व्यवसाय से जुड़े लोगो पर बुरा असर पड़ा और वे भूखे मरने के कगार पर आ गए। जिसको लेकर बिहार बैंड एसोसिएसन वेलफेयर संघ के लोगो ने सुल्तान गंज इलाके में सड़क पर वेवसी का स्लोगन भरी बैनर पोस्टर लगा कर सोसल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध जताया। साथ ही मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि 25 नबम्बर से बैंड पार्टी पर रोक लगाने का आदेश को बापस लिया जाय और 12 दिसंबर तक बैड पार्टी व्यवसायिक सदस्यो को लॉक डाउन में छूट दिया जाय। बही संघ के लोगो ने इस बारे में जिलाधिकारी के यहां ज्ञापन भी दिया है ,ताकि उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाय।
बाइट:- शेरू खान (बैंड पार्टी दुकानदार)


0 comments: