*जितेंद्र राय जी से बढ़ी उम्मीद हैट्रिक जीत पे बधाई क्या मारहौरा का होगा जीणोद्धार - राजीव कुमार सिंह*
*मैं मारहौरा के निवासी होने एवं मेरा जन्म भूमि होने के नाते मैं हमेशा अपने क्षेत्र की विकाश के प्रति हमारी आकांक्षा अभिलाषा तथा शतत प्रयास रहती हैं की मेरा मारहौरा विकाश के कार्यो से बिहार तथा देश मे जाना जाए मगर वहाँ जातिगत राजनीति के कारण वर्तमान विधायक जी राजद विधानसभा जितेंद्र कुमार राय जीत की हैट्रिक लगा दिए मैं उनको दिल की गहराई से सुभकामनाये बधाई देता हु आशा करता हु अब तो ओ नींद से जग कर अपने पार्टी के द्वारा किये गए घोषणा के सभी पहलुओं को अपने क्षेत्र में साबित करेगे उनके महागठबंधन के स्वपन मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जी माननीय तेजस्वी यादव जी एवं कांग्रेस का कल के शपथ ग्रहण में नही शामिल होना बिहार की जनता का जनादेश सही साबित हुआ इस बचकाना ओछी राजनीति से बिहार को बचाने के लिये बिहार के सभी जनता का धन्यवाद देता हूं मगर मेरे मारहौरा के माननीय विधायक जितेंद्र कुमार राय जी आप अपने पार्टी की घोषणा को अपने विधानसभा के पटल पर कर के दिखाए जो अभी तक मुझे नही दिखा मैं आशा करता हु आप स्थानीय मुद्दे को विधानसभा में अब उठाये गे और अपने क्षेत्र के मुख्य सड़क से जितने भी ग्रामीण मार्ग जो सब टूटी परी हैं उसको जल्द बनवाने की कोशिश करेंगे शिक्षा स्वास्थ्य की लचर वयवस्था उधोग नगरी को पुनः जीणोद्धार किसानों को उनका हक सम्मान सिर्फ चिन्हित राजनीति से ऊपर उठ कर अपने नेता जी पार्टी के द्वारा कही हर चुनावी जुमला को सार्थक साबित करेंगे आपको भी जीत की बहुत बहुत बधाई उम्मीद करता हु जानता कि मत का सदुपयोग करेंगे औऱ अपने आदत की विपरीत इस बार क्षेत्र में काम करेंगे ताकि क्षेत्र के विकाश सुनिश्चित हो साथ ही मेरे प्रदेश के लगातार 7 वी बार मुख्यमंत्री के शपथ लेने पे आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को भी हार्दिक शुभकामनाएँ औऱ बधाई। आशा करता हूँ की वो भी बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।*


0 comments: