झांसी प्रयागराज स्नातक क्षेत्र से एमएलसी के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा ने आज झांसी में सादगी के साथ अपने समर्थकों को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया ।
चार बार से झांसी प्रयागराज स्नातक क्षेत्र से एमएलसी रहे डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा ने आज बुधवार को पांचवीं बार अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान प्रेमा कुंज विवाह वाटिका में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अभिवादन करते हुए चुनाव में जुट जाने की अपील की। यहां भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक जाटव, जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा, झांसी सांसद अनुराग शर्मा, पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला सहित उपस्थित भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के साथ एमएलसी स्नातक चुनाव जीतने का आवाहन किया ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, खागा विधायक कृष्णा पासवान, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा सहित तमाम विधायकों व जनप्रतिनिधियों के साथ साथ एमएलसी चुनाव बांदा जनपद के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडे , कॉपरेटिव बैंक पूर्व चेयरमैन सुशील द्विवेदी, सह संयोजक उत्तम सक्सेना, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उमेश मिश्रा , भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी , बड़े लाल सिंह पटेल, अरुण शुक्ला, अजय तिवारी कल्लू , अरुण सिंह पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


0 comments: