thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर: टॉप-10 अपराधियों में शुमार रहमत कुरैशी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार, कई संगीन मामले है दर्ज

भागलपुर। जिले के टॉप 10 अपराधियों में रहमत कुरैशी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो कि रहमत कुरैशी कई अपराध में शामिल थे। जिसमें चोरी डकैती बम कांड गोलीबारी जैसे कई संगीन अपराध है। उनके ऊपर 13 से अधिक केस दर्ज हैं कुछ दिन पहले बम कांड से कई लोग घायल हुए थे और एक की जान चली गई थी। उसमें भी अपनी संलिप्तता अपराधी ने मनी है और उसे कानून संवत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।इसकी जानकारी भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन ने दी, उन्होंने कहा यह एक कुख्यात अपराधी है जिसके ऊपर 13 मामलों से अधिक केस दर्ज थे। वह भागलपुर शहर में टॉप 10 की सूची में भी शामिल थे। अपराधी रहमत कुरैशी के पास से हथियार जिंदा कारतूस मोबाइल और विदेशी शराब भी बरामद किए गए हैं


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महिलाओं के एक समूह ने महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में ताला जड़ दिया.

 पश्चिम बंगाल: दिनहाटा में वेटागुड़ी दो ग्राम पंचायत के प्रयास स्वानिर्भर समूह के कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे ताला लगा दिया गया। इस घटना से काफी हड़कंप मच गया. प्रयास स्वयं सहायता समूह की वर्तमान समिति को वित्तीय भ्रष्टाचार एवं विभिन्न प्रकार से ऋण लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। आंदोलनकारी महिलाओं ने कहा कि वर्तमान समूह 15 वर्षों से विभिन्न तरीकों से वित्तीय घोटाले को अंजाम दे रहा है। हमने मौजूदा कमेटी को हटाकर नई कमेटी बनाने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

 उस दिन संबंधित समूह के कार्यालय में ताला लटकाने के साथ-साथ जब दूसरे पक्ष की महिलाएं विरोध करने लगीं तो खबर पाकर ग्राम पंचायत के उपमुखिया वहां पहुंचे. वह उनसे बात करता है. उन्होंने सभी से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का वादा किया. इसके बाद आंदोलनकारी महिलाओं ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया।

 समिति के प्रभारी संपादक व अन्य ने कहा कि उन पर लगाये गये सभी आरोप सही नहीं हैं. जानबूझकर आरोप लगाकर राजनीति का रंग चढ़ाया गया है. हमने प्रशासन को इस मामले की जानकारी पहले ही दे दी है, कहा है कि हम आज की घटना का ब्योरा उनके सामने दोबारा रखेंगे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 1951 के ऐतिहासिक खाद्य आंदोलन और जन आंदोलन के शहीदी नारे पर वाममोर्चा ने मार्च किया और एकत्र हुए.

पश्चिम बंगाल: 31 अगस्त, 1951 को सभी के लिए भोजन की मांग को लेकर वाम मोर्चा के आंदोलन के दौरान तत्कालीन सरकारी पुलिस द्वारा 80 लोगों की हत्या कर दी गई थी। तब से, वाम मोर्चा उनके सम्मान में शहीद दिवस मना रहा है। पूरे राज्य में खाद्य आंदोलन के शहीद। आज दिनहाटा सॉलिडैरिटी मैदान। शहर से एक विशाल जुलूस निकला और पंच माथा जंक्शन पर समाप्त हुआ, फिर वहां एक रैली आयोजित की गई। रैली की अध्यक्षता वरिष्ठ फॉरवर्ड ब्लॉक नेता विकास मंडल ने की। जीवेश सरकार बैठक में सीपीआई (एम) राज्य सचिव परिषद के सदस्य, जिला सचिव परिषद के सदस्य प्रवीर पाल, तारापद बर्मन, जिला समिति सदस्य शुभ्रलोक दास, फॉरवर्ड ब्लॉक जिला सचिव अक्षय ठाकुर, फॉरवर्ड नेता अब्दुल रऊफ और अन्य ने संबोधित किया


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ह


ज़रत शाहबाज़ रहमतुल्लाह अलैय भागलपुरी का उर्स पाक 2 से 5 सितम्बर 2023 तक मनाया जायेगा,भागलपुर जंक्शन के तातारपुर सेंट्रल केबिन के पास बने रेलवे क्रासिंग से दरगाह पर जाने वाले रास्ते दुरुस्त करवाने के संबंध में,


अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने भागलपुर जंक्शन के स्डिप्टी टेशन मैनेजर से मिलकर औऱ स्टेशन मैनेजर फोन से बात आग्रह करते हुए मांग की है की हज़रत शाहबाज़ रहमतुल्लाह अलैय भागलपुरी का उर्स पाक 2 सितम्बर से 5 सितम्बर 2023 के सुबह 6 तक मनाया जायेगा, जिसमे में भारी संख्या में हज़रत शाहबाज़ रहमतुल्लाह अलैय के चाहने वाले मुरीद एवं सभी वर्ग के लोग उनके दरगाह मस्जिद जो की रेलवे जंक्शन के पश्चिम एवं सेंट्रल रेलवे क्रासिंग के सामने मौलाना चक,भागलपुर,बिहार स्थिति पर आयेंगे,लेकिन हज़रत के असताने आने जाने वाला सेंट्रल रेलवे क्रासिंग का रास्ता बहुत ही ख़राब है, जगह जगह पर गड्डे हुए है,इस रास्ते से लोगों को आने में बहुत परेशानी का समाना करना पड़ रहा है, ऐसे में उर्स के मौके पर भीड़ की वज़ह लोगों को इस रेलवे क्रासिंग के रास्ते से आने जाने बहुत ज्यादा परेशानी होंगी,इस लिए आप श्रीमान से आग्रह करते हुए मांग करते हैँ की हज़रत शाहबाज़ रहमतुल्लाह की दरगाह पर जाने वाले सेंट्रल रेलवे क्रासिंग के रास्ते को चलने फिरने लायक जल्द दुरुस्त कारवाने की कृपा की जाये, क्यंकि उर्स का समय कम है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर: रक्षाबंधन में विद्यालय तो खुला रहा लेकिन धूल फांकती रही डेक्स बेंच, मिड डे मील के खाने हुए बर्बाद, शिक्षक दिखे आक्रोशित

शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यालय को ही अपना भाई बहन मानकर बांधी राखी

बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के मास्टर जी की छुट्टियों में कटौती कर दी है अब से दिसंबर तक विभिन्न पर्व त्योहार पर स्कूल में 23 छुट्टियां घोषित थी अब यह घटकर 11 कर दिया गया है, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर प्रारंभिक से उच्च विद्यालयों तक की छुट्टियों में कटौती करने का आदेश जारी किया गया है । 


वही इस आदेश को पारित होने के साथ ही रक्षाबंधन में आज सभी सरकारी विद्यालय खुले रहे लेकिन डेक्स बेंच धूल फटी रही कोई भी बच्चे विद्यालय नहीं आए, एक तरफ जहां सरकारी आदेश का पालन करते हुए शिक्षक अपने कार्यालय में मौजूद थे और बच्चों के इंतजार में आंख गड़ाए हुए थे वहीं दूसरी ओर शिक्षक अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन नहीं मना सके उसमें कहीं ना कहीं आक्रोश भी दिख रहा था। वही भागलपुर के सरयू देवी बालिका इंटर स्कूल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, विद्यालय में जब बच्चे नहीं आए और शिक्षक शिक्षिकाएं अपने भाई बहन को राखी नहीं बांध सके तो शिक्षक ने विद्यालय को ही अपना बहन माना और शिक्षिकाएं अपने विद्यालय को भाई माना और विद्यालय की ही रक्षा करने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर विद्यालय के मुख्य गेट पर ही राखी बांधा और प्रण लिया कि अब हमारा भाई और बहन हमारा विद्यालय ही है हमें अपने विद्यालय की सुरक्षा करनी है। 


वही बिहार शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती को लेकर एक शिक्षिका में काफी आक्रोश देखा गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम लोग कई वर्षों से विद्यालय से जुड़े हुए हैं, ऐसा फरमान आज तक जारी नहीं हुआ था। अगर पर्व त्यौहार में छुट्टी नहीं दी जाएगी तो फिर आज के युवा पर्व त्यौहार का महत्व कैसे जानेंगे और कैसे पुरा परिवार जो दूर-दूर रहते हैं एक साथ एकजुट होकर कैसे और कब मिल पाएंगे। यह कहीं से सही नहीं है। 


सरकार का आदेश है विद्यालय खोलने का तो हम लोग आए हुए हैं लेकिन बच्चे एक भी विद्यालय में नहीं है, जिसके चलते मिड डे मील का खाना भी आज हम लोगों ने लौटा दिया वह खाना भी बर्बाद होगा। हमारी सभ्यता संस्कृति धर्म और परंपरा लोग पर्व त्योहार से ही जानते हैं। अगर उसमें छुट्टी नहीं दी गई तो शायद यह सब कुछ बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। 


वही सरयू देवी बालिका इंटर स्कूल की प्रचार्या ने कहा कि हम लोग आज रक्षाबंधन के दिन विद्यालय आए लेकिन बच्चे एक भी नहीं आए हम लोग अपने भाई को राखी नहीं बांध सके तब यहां के शिक्षकों ने अपने विद्यालय को अपना बहन और शिक्षिकाओं ने अपने विद्यालय को भाई मानकर विद्यालय को ही हम लोगों ने राखी बांधा और प्रण लिया कि अपने विद्यालय की सुरक्षा करनी है वही बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में छुट्टी के कटौती की जो इस तरह की घोषणा की है यह सही नहीं है। सरकार नियम बनाई है। उसका नियम पालन करना है। हम लोग नियम पालन कर रहे हैं, लेकिन बच्चे एक भी विद्यालय में मौजूद नहीं है। ऐसी छुट्टी कटौती करने का कोई मतलब नहीं बनता है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन का महापर्व रक्षाबंधन

प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांध एवं तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया हर साल सावन के पूर्णिमा में होने वाली रक्षाबंधन का पर्व इस साल भी बड़े उत्साह के साथ देखने को मिला सुबह से सड़क पर लोगों की आवाजाही लगी रही हर गली हर चौक पर राखी की दुकानें सजी हुई थी मिठाई की दुकान पर भी लोगों की काफी संख्या में भीड़ थी इस पर में बहनों द्वारा राखी बांधने के बाद मुंह मीठा करने का नियम है वही नंदलाल पंडित ने बताया कि प्रति वर्ष सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर रेशम की डोर बनती है तथा भाई-बहन को आजीवन सुरक्षित रखने का कवच देता है वैसे तो कई भाई अपने बहनों के घर जाकर कलाई पर राखी बनवा तो कई बहनें अपने भाई के घर जाकर राखी बनवाई को रेशम का डोरी बहन कर अपने राज्य की सुरक्षा करवाई थी तो भगवान विष्णु इस दिन राजा बलि कार्तिक का वरदान देकर यह वचन दिया था कि जो आपका नाम से सिमरन करेगा इस रेशम का डोर अपने पुरोहित या गुरु के हाथों से धारण करें


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा ने रक्षा सूत्र बांध राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प


राष्ट्र रक्षा संकल्प के समान कोई पुण्य नहींः संतोष


आज गुरुवार क़ो भारतीय संस्कृति का पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर गोपाल साह ठाकुरवाड़ी भाभाशाह चौक पर भाजपा भागलपुर के द्वारा राष्ट्र रक्षा सूत्र एक दूसरे क़ो बांधकर संकल्प लिया।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की रक्षाबंधन का त्योहार केवल भाई बहनों का ही त्योहार नहीं है,बल्कि राष्ट्र रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करनेवाला भी पर्व है। राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेने के समान कोई अन्य पुण्य कार्य नहीं है।


वरिष्ठ कार्यकर्ता निरंजन साह ने कहा की अपनी मातृभूमि और राष्ट्र की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और आज रक्षा-बंधन के दिन हम इस पुनीत संकल्प को पूर्ण करेगें।


प्रकृति की सभ्यता व संस्कृति की रक्षा,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छ भारत सुन्दर भारत,धर्म व संस्कारों की रक्षा,असहाय दुर्बलों व माता बहनों की रक्षार्थ रक्षा बन्धन त्यौहार को राष्ट्र संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अंजना प्रकाश,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, विनोद सिन्हा,अमरदीप साह,आशीष सिंह,वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मौन्टी,रिंकू वर्मा,ओमप्रकाश मंडल,सुधीर भगत,संजीव गुप्ता,राजेश गोयल,आंनद पासवान,अजय राय


उपस्थित रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री सचिवालय*

*प्रेस विज्ञप्ति --405/2023*

*31 अगस्त 2023*

*मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची*

=========================

*▪️ बड़ी बहन श्रीमती अंजनी सोरेन ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को बांधा रक्षा सूत्र*

=========================

*भाई बहन के अटूट प्यार, स्नेह और विश्वास का पावन त्योहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज बड़ी बहन श्रीमती अंजनी सोरेन ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की चचेरी बहन आशा सोरेन, संचला सोरेन एवं रेखा सोरेन ने भी मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधा तथा उनके स्वस्थ एवं लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी सभी बहनों को सहृदय आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री के पिता राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन एवं माता श्रीमती रूपी सोरेन सहित अन्य परिजन उपस्थित थे।*


*इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।*

=========================

*#Team PRD(CMO)*

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जीवन जागृति सोसाइटी ने सैनीकों के साथ मनाया रक्षा बन्धन पर्व 


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जीवन जागृति सोसायटी के महिला सदस्यों द्वारा देश के वीर जवानों अर्थात हमारे सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया । संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा जीवन जागृति सोसाइटी जीवन रक्षा पर लगातार कार्य कर रही है साथ ही पिछले 6वर्षों से देश के सैनिकों के साथ सोसायटी की महिला सदस्या रक्षा बन्धन का पर्व मना रही है। बांग्लादेश बार्डर, भूटान बॉर्डर, नेपाल बार्डर पर स्थित सेना के जवान के साथ रक्षा बंधन पूर्व में माना चुकी है। इसी कड़ी में इस बार लाजपत पार्क स्थित एनसीसी में पदस्थापित सैनिकों एवम अफसरों को उनके ऑफिस में रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें कई सिपाही, कमांडेंट एवम ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी को सोसाइटी के महिला सदस्यों ने राखी बांध कर उनके जीवन के रक्षा की प्रार्थना ईश्वर से किया। साथ ही यह सन्देश दिया गया कि देश के नागरिक आपसे अगाध प्रेम करते हैं क्योंकि आप सैनिक रेगिस्तान में तपती रेत में एवम बर्फ में दिन रात खड़े होकर देश की रक्षा सत्रुओं से करते हैं तभी हम चैन की नींद सोते है।वहीं देश के वीर जवानों ने वचन देते हुए कहा कि हम अपने देश की हर हाल में रक्षा करेंगे और पहली बार किसी सोसायटी के द्वारा हमलोगों को इतने उत्साह पूर्वक रक्षा बन्धन पर्व मनाया गया इससे हमलोग अत्यन्त खुश हैं।इस कार्यक्रम में एनसीसी के ब्रिगेडियर उदय जावा कर्नल रावत , सूबेदार मेजर गुरमीत सिंह सहित दर्जनों जवान एवम संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष राकेश माही ,सचिन, धर्मेन्द्र सोमेश यादव महिला सदस्य में विनीता आभा पाठक , संगीता साह, डॉ स्नेह कृति, मेनका, रूपा साह , ईशा कुमारी मुस्कान सहित कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र में एक महिला की हुई संदेहास्पद मौत, जाँच में जुटी पुलिस

भागलपुर। जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के पानी टंकी स्थित मुस्लिम टोला से संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने पैंतीस वर्षीय महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान डोली खातून के रूप में की गई है। मृतका की मां असगर ने आरोप लगाया कि छह माह पहले महिला के पति की मौत हो गई थी जिसके बाद से वह मायके में रह रही थी। लेकिन उसके देवर व ससुर ने यह कहकर लाया की फिर घर में ही रहेगी।यह भी आरोप है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास लगाया है।सूचना पर सबौर पुलिस दलबल के साथ पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका की दो बेटी है।पुलिस ने दो लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। इसके बाद मामले की छानबीन में लगी हुई है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने आज चम्पानगर बड़ी मस्जिद के पास जाकर वहाँ कल रात्रि में हुई अगलगी की घटना स्थल का दौरा किया एवं पीड़ित दुकानदारों और बुनकरों से भेंटकर दुर्घटना पर खेद जताया। विधायक श्री शर्मा ने इस अवसर पर पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के अन्तर्गत सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार से बात करेंगे। विधायक श्री शर्मा ने घटना स्थल से हीं दूरभाष पर जिलाधिकारी, भागलपुर को उक्त घटना से अवगत कराया एवं पीड़ितों को फौरन राहत प्रदान करने को कहा। साथ ही साथ भागलपुर शहरी विद्युत प्रमण्डल के कार्यपालक अभियन्ता को भी वहाँ फौरन अगलगी से जले तारों एवं पोलों को बदलकर तत्काल विद्युत व्यवस्था बहाल करने का निदेश दिया। विधायक श्री शर्मा ने बुनकरों को आश्वस्त किया कि इस आपदा की परिस्थिति में हम आपके साथ हैं और आपको मुआवजा उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।


इसके उपरान्त विधायक श्री अजीत शर्मा जी नाथनगर मोमीन टोला के अलहादी स्कूल गये जहाँ उन्होने अपने द्वारा प्रदत्त कम्प्यूटर और कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया एवं इस अवसर पर कहा कि आधुनिक शिक्षा में कम्प्यूटर का अहम् योगदान है। इसलिए मैंने यहाँ के बच्चों को आधुनिक शिक्षा हेतु दो कम्प्यूटर उपलब्ध कराया है। मुझे विश्वास है कि यहाँ के बच्चे आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर भागलपुर एवं देश का मान बढ़ाएँगे।


इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, पंकज कुमार सिंह, अताउर रहमान अंसारी, फैसल अंसारी, शिवशंकर सिन्हा, जावेद सालेह अंसारी, मो० असफाक, अंशो चेयरमेन, जाबीर अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी, गुलाम हैदर, बबलू अंसारी, जियाउर रहमान इत्यादि उपस्थित थे।



भवदीय

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वोटर चेतना अभियान' के माध्यम से नए मतदाताओं के बीच जाएगी भाजपा:-संतोष कुमार 

30अगस्त को गौशाला प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी भागलपुर विधानसभा के एकदिवसीय वोटर चेतना अभियान के कार्यशाला का आयोजन किया गया।इसकी जानकारी जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


बी एल ए 1 भागलपुर विधानसभा प्रभारी आशुतोष कुमार ढिल्लों ने विषय प्रवेश करते हुए कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं को 2024 की लोकसभा चुनाव के तहत नए मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने हेतु वह संशोधन करने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ के वोटर को विश्वास में लाने का प्रयास करना है।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की सरकार की योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ भी बताना है।बूथ मजबूत हो तो चुनाव में जीत सुनिश्चित हो जाती है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ लेवल पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें।


वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु शर्मा ने कहा की वोटर चेतना महाअभियान समिति घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएगी।इस कार्य में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए कार्यकर्ता शक्तिकेन्द्र वार निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों का भी सहयोग लेंगे।


कार्यशाला संचलान कुंदन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश टंडन ने किया।


इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडेय, विधानसभा प्रभारी प्रदीप सिंह, स्वेता सुमन, अमरदीप साह,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,विनोद सिन्हा,पिंकी बगोरिया,प्रतिक आनंद,विजयमित्रा अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी,महामंत्री चंदन पांडेय,सुबोध चंदेल,शशांक घोष, सुधाकर सोनू,प्रीति पांडेय,रिंकू वर्मा, संजीव गुप्ता,संजय भट्ट,अजय राय,गौरव सिन्हा सहित कार्यकर्ता उ


पस्थित हुए।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, फर्जी नियुक्ति और ट्रेनिंग पत्र भी भेजा


14 लाख की हो गयी ठगी भागलपुर


भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी का झांसा | देकर एक युवक से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उसे भरोसा दिलाने के लिए शातिरों ने फर्जी | नियुक्ति पत्र और सर्विस बुक भी दी। इतना ही नहीं, शातिर युवक को कटिहार, पूर्णिया और चतरा ले गए और फर्जी प्रशिक्षण भी कराया। युवक को ठगी का अहसास तब हुआ, जब | उसे वेतन नहीं मिला। इसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत की। अब पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।


क्या है पूरा मामला ?: मूल रूप से भागलपुर निवासी कृष्ण कुमार वर्तमान में बुद्धा कालोनी क्षेत्र में रहता है। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उसे कराया। नौकरी की तलाश थी। कई जगह प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हुआ।


फिर ऑनलाइन जॉब की तलाश में जुट गया। तभी किसी ने उसे एक वेबसाइट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एफसीआइ की वेबसाइट को सर्च करें। वहां उसे दो मोबाइल नंबर मिले नंबर पर संपर्क किया तो सियाराम नाम युवक उसके संपर्क में आया। उसने एफसीआइ में नौकरी लगवाने की बात कही और चंपारण के एक युवक से संपर्क


झांसा देकर कर ली 14 लाख की ठगीः फिर नौकरी लगवाने के दर्ज कराई। बदले 14 लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये लेने के बाद पीड़ित के पते और मोबाइल पर फर्जी नियुक्ति पत्र और ट्रेनिंग लेटर भेजा। इसके बाद उसे प्रशिक्षण के नाम पर कभी पूर्णिया, कटिहार तो कभी चतरा भेज कर झांसे में रखा। जब तीन माह तक वेतन नहीं मिला, तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। उसने चंपारण के युवक से संपर्क कर रुपये लौटाने को कहा तो वह धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस के पास


शिकायत की।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय, भागलपुर ने किया पीएनबी पलाश के तहत सैंडिस कंपाउंड में वृक्षारोपण


भागलपुर

 प्रमुख प्रभाष चन्द्र लाल ने अपने कर


कमलों से वृक्षारोपण कर किया पंजाब नैशनल बैंक ने तदुपरांत अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी पर्यावरणीय स्थिरता के उद्देश्य से वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट पीएनबी पलाशह लांच सहभागिता किए। मंडल प्रमुख प्रभाष किया एवं इसी परियोजना के तहत चन्द्र लाल जी ने अपने संबोधन में पीएनबी मंडल कार्यालय, भागलपुर समस्त स्टाफ सदस्यों से ने दिनांक 29.08.2023 को अधिकाधिक पेड़ लगाने एवं उन्हें


सैंडिस कंपाउंड में वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। इस परियोजना को बैंक द्वारा 01 अगस्त 2023 से 31 मार्च 2024 तक मनाया जाएगा एवं इस परियोजना के तहत उर्जा एवं संसाधन संरक्षण, कागज कटौती, अपशिष्ट प्रबंधन, एवं सुव्यवस्थित डिजिटल प्रक्रियाओं जैसे उपायों के माध्यम से लागत बचत और परिचालन दक्षता को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर मंडल में इस परियोजना की शुरूआत मंडल कार्यालय, भागलपुर के मंडल


संरक्षित करने की अपील भी किए तथा इस अभियान के तहत बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों को दो पेड़ लगाना है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक जयंत, बिनय कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक संजीव सिंह, स्वेता सिंह, राकेश रंजन, प्रियकित भारद्वाज, प्रबंधक पंकज कुमार ठाकुर, नुसरत जबीं, राजन साव, उप प्रबंधक राज कुमार, राकेश रौशन, आशीष कश्यप, राजीव रंजन, पिंटू शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उप


स्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

डीजीपी के आदेश और निर्देश पर उठने लगे सवाल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीजीपी के आदेश और निर्देश पर उठने लगे सवाल


भागलपुर बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी लगातार शराब मिलने का दौर जारी है । कहीं विदेशी शराब मिल रही है तो कहीं देशी शराब । इसी क्रम में बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले में सावित्री देवी के घर पर सीआईटी की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान टीम को लगभग 50 लीटर देशी शराब 5 से अधिक बोतल में मिले जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।


वही शराब के धंधे में लिप्त सावित्री देवी और उनकी बहू अर्चना देवी को गिरफ्तार किया गया है। उनका बेटा घर से फरार हो गया। शराब बरामदगी को लेकर डीजीपी बिहार का सख्त निर्देश था कि,जिस थाना क्षेत्र में शराब मिलेगी वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। उसके बावजूद भी आज तक इसको लेकर कहीं पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई। अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि, सीआईटी की टीम के द्वारा रेड के बाद शराब की बरामदगी हो रही है, लेकिन स्थानीय थाना की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

. बी. सी रॉय इंजिनियरिंग कॉलेज दुर्गापुर में थर्ड ईयर के दलित छात्र सौरभ कुमार की हुई मौत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

*कहलगांव भागलपुर*

*भाकपा माले, आइसा, अारवाईए*


डॉ. बी. सी रॉय इंजिनियरिंग कॉलेज दुर्गापुर में थर्ड ईयर के दलित छात्र सौरभ कुमार की हुई मौत के मामलों को लेकर आज छात्र सौरभ कुमार के आवास चेथरियापिर से छात्र - युवाओं और शहर के आम नागरिकों के द्वारा छात्र सौरभ कुमार को न्याय दो के प्रमुख नारों के साथ निकाला गया कैंडल मार्च 

कैंडल मार्च चेथरिया पीर से चलकर सहर के मुख्य बाजार होते हुए गंगुली पार्क पहुंचे जहां दो मिंट मौन रखकर छात्र सौरभ कुमार को श्रद्धांजली अर्पित किए

अंत में श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि दलित छात्र सौरभ कुमार की आत्महत्या नहीं हत्या है कॉलेज प्रशाशन ने सौरभ कुमार के पिता एवं उनके परिजनों को दो दिनों तक इधर से उधर करवाते रहा बरगलाने का काम किया उससे झूठ बोला कि सौरभ हॉस्टल नहीं आया है कॉलेज प्रशाशन ने सौरभ के परिजनों से थाने में लापता होने की खबर लिखवाई उसके कुछ देर बाद कहा कि आपका बेटा का मौत हो गया है हॉस्टल के एक रुम में उनका डेथ बॉडी मिला और बाहर से ताला लगा हुआ था!

कॉलेज प्रशाशन ने सौरभ के पिता को मृत शरीर को भी जल्दी देखने नहीं दिया पोस्टमार्ट के समय भी झूठा सूचना दिया की दुर्गापुर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है जबकि पोस्टमार्टम आशनशोल में कराया गया 

छात्र सौरभ कुमार के पिता ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशाशन डेथबॉडी को भी गायब कर देते अगर हमलोग सक्रिय नहीं रहते हमें न्याय चाहिए 

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव ने संबोधित हुए बिहार सरकार से मांग करते हैं कि दलित छात्र सौरभ कुमार की हत्या की घटना की एक टिम गठित कर इसका उच्च्य स्तरीय न्यायिक जांच कराएं, आइसा के राष्ट्रिय कार्यकारणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा ने कॉलेज प्रशाशन पर दलित छात्र सौरभ कुमार की हत्या का मुकदमा दर्ज कर करवाई करें पीरित परिवार के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दो!

सभा को संबोधित किए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव,आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, एवं छात्र सौरभ कुमार के पिता ने मौत की घटनाओं से अवगत कराया

कैंडल मार्च व श्रद्धांजली सभा में प्रमूख रूप से शामिल थे - आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रवीण कुशवाहा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य हेमंत कुमार , प्रशांत राना, सागर कुमार,सुभाष कुमार,भाकपा माले नेता विनय कुमार यादव, आप के ब्रजेश कुमार, दीपक पासवान, मनीष यादव, संजीव सहित अभिनंदन यादव, वसीम अकरम सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र नौजवान और आम नागरिक शामिल थे!

रणधीर यादव

भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य

भागलपुर 29/08/2023

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर, दिनांक-29.08.2023. 

  आज दिनांक-29.08.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। आवास योजना अन्तर्गत भूमिहीन लाभुकों को जमीन उपलब्ध कराने की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में सभी प्रखंडों को तत्संबंधि लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में प्रखंडों यथा:गोराडीह,जगदीशपुर,बिहपुर,रंगरा चौक,संहौला,सुल्तानगंज, पिरपैती,इस्माइलपुर आदि में आवास योजना अन्तर्गत आवास पूर्णता की स्थिति अत्यंत धीमी पाई गई है,तदनुसार उक्त वर्णित प्रखंड को अपूर्ण आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है। नल जल योजना समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि तत्संबंधि शिकायत संज्ञान में आने तत्क्षण सुधारात्मक कार्रवाई की जाय। निर्देश दिया गया की किसी भी परिस्थिति में नल जल योजना अक्रियाशील नही हो,इस हेतु सतत ठोस कारवाई की जाए। सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत क्रियाशील राजकीय नल कूपों की नियमित रूप से जॉच की जाय। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल को विधुत दोष/यांत्रिक दोष, संयुक्त दोष के कारण बंद पड़े राजकीय नल कूपों को यथाशीघ्र ठीक कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर समाने आया कि डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन हेतु यूजर चार्ज संग्रहण की प्रगति क्रमशः जगदीशपुर, ईस्माईलपुर, नाथनगर, रंगराचौक और सबौर, खरीक, सन्हौला, बिहपुर में अत्यंत असंतोषजनक पाया गया है। तदनुसार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है एवं उन्हें आगामी बैठक से पूर्व यूजर चार्ज संग्रहन में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत भागलपुर में 238 डब्लूपीयू बनना है, जिसमें से कि 60 स्थलों पर डब्लूपीयू बन चुका है। 65 जगह जमीन चिन्हित कार्य प्रारंभ होना है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि आगामी 10 दिन में सभी चिन्हित स्थलों पर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जाय। 93 स्थलों पर कार्य प्रगति पर है। बैठक में सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि कबीर अंत्योष्टि योजना से संबंधित आवेदन प्राप्ति एवं उसके निष्पादन में तेजी लाई जाय। बैठक में राजस्व संबंधि कार्यों की भी समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि दाखिल खारिज संबंधित मामलों के निष्पादन एवं भू-लगान संग्रहण में तेजी लाई जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, जिला लोक शिकयत निवारण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। 

  

भागलपुर, दिनांक-29.08.2023. 

   

अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित प्रकाशित मतदान केन्द्रों की अंतिम सूची पर विमर्श हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माननीय विधायक गोपालपुर सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित 10 अगस्त को प्रारूप प्रकाशन किया गया एवं 19 अगस्त तक दावा आपत्ति प्राप्त करना था तत्पश्चात मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण से अंतिम प्रकाशन किया गया है,जिस पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

 भागलपुर, दिनांक-29.08.2023. 

  भागलपुर आयोजना क्षेत्रों हेतु जी.आई.एस. आधारित मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। उक्त हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा नियोजित नोएडा बेस्ड सलाहकार एक्सेल जीयोमेटिक्स प्राईवेट लिमिटेड को चयनित किया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त वर्णित कम्पनी के सलाहकार द्वारा अवगत कराया गया कि योजना सीमा चिन्हित कर ली गई है। निदेशानुसार आयोजना क्षेत्र से संबंधित सभी आंकड़ों का संग्रहण एवं उसका मुल्यांकन किया जा रहा है। एक्सेल जीयोमेटिक्स प्राईवेट लिमिटेड प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर एवं गोराडीह के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव एवं भागलपुर सदर, सहित कम्पनी प्रतिनिधि श्री रणीत घोष, आषिश पोल एवं सुमित सुमन उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर लोक संस्कृति एवं आदिवासी संस्कृति केंद्र एवं जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग, कूच बिहार द्वारा आयोजित "आंगिक आधारित जिला लोक कलाकार कार्यशाला" का आयोजन अगस्त में जिले के 50 भावय पलटिया कलाकारों द्वारा किया गया। 29-31, 2023 जिला पंचायत प्रशिक्षण एवं संसाधन केंद्र में। श्री पवन कादियान, माननीय जिला मजिस्ट्रेट, कूच बिहार द्वारा उद्घाटन किया गया। श्रीमती सुमिता बर्मन, अध्यक्ष, कूच बिहार जिला परिषद, श्री रवीन्द्र नाथ घोष, मेयर, कूच बिहार नगर पालिका, श्री पार्थ प्रतिम रॉय, अध्यक्ष, एनबीएसटीसी, विशिष्ट अतिथि और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

आज दिनांक 29/08/23 को खेल दिवस के अवसर पर बी.एन कॉलेज भागलपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसमे 100 मीटर दौड़ मे अमन कुमार ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।छात्राओं के 100 मीटर दौड़ में नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कब्बडी प्रतियोगिता मे टीम बी ने सफलता प्राप्त की।चेस प्रतियोगता मे भी बच्चों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.एन कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो इर्शाद अली ने की,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे तिलकामांझी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ राहुल कुमार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।उन्होंने इस अवसर पर स्वयंसेवको संबोधित करते हुए कहा कि खेल वयक्ति को तन -मन से स्वस्थ रखता है,इसलिए हमे इसे अपने जीवन मे नियमित रूप से स्थान देना चाहिए।उन्होंने खेल की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे केरियर के रूप मे अपनाने की छात्रों से अपील की ।उन्होंने इस अवसर मेजर ध्यानचंद को याद किया।विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ आरती कुमारी एवम डॉ अम्बिका कुमार की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति थी।पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अम्बिका कुमार जी ने स्वयंसेवको को अपने अनुभव बताये और राष्ट्रीय सेवा की महत्ता एवम इससे जुड़े अवसर पर प्रकाश डाला।बडी संख्या मे स्वयंसेवको ने उत्साह के साथ इसमे भाग लिया


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 यह दिन भारत में खेल और शारीरिक गतिविधि की संस्कृति को प्रोत्साहित करता है:-संतोष कुमार 


भाजपा जिला कार्यालय में आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा 17 प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मानित।

इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की खेल प्रतिभाओं को तराशने के साथ उनमें निखार लाने को पारपंरिक खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत के निर्माण में खेलों का विशेष महत्व है।

राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हमारे भागलपुर सहित देश को गौरवान्वित किया है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सोमनाथ शर्मा ने कहा कि बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रति बिहार सरकार की उदाशीनता को देखते हुए बिहार के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भाजपा खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन की है।


सम्मानित खिलाड़ियों में मनीष कुमार, अमित घोष, आकाश, मो शाकिव, प्रिंस कुमार, दयानन्द कुमार, भीम शेन मुर्मूर,अमि घोष, साजन कुमार, विकास कुमार, सौरभ, मो फजल,पियूष, राजू, अभिषेक,अंशु कुमार क़ो प्रसिस्ती पत्र देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया गया।


इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय कुशवाहा,सह सयोजक वीरेंद्र राय, गुलाब सिंह,आरती यादव,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, सुनीता गोस्वामी, स्वेता सुमन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बीजेपी एक पार्टी नही परिवार है:-आरती यादव 


भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन जिला कार्यालय किया गया।

इस दौरान विभिन्न स्पर्धा भी आयोजित की गई। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती यादव के नेतृत्व में महिलाओं का विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में महिलाओं ने हरे परिधान में कार्यक्रम में शामिल हुई।

इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आरती यादव ने कहा की हरियाली धरती का श्रृंगार है।सावन उत्सव समेत अन्य सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से भाजपा ने भारत की संस्कृति और त्योहारों को घर-घर तक पहुंचाने और उसमें उसकी महत्वता और लोगों को जागरूक करने की एक कोशिश कर रही है।सावन महीना भोलेनाथ का महीना है।जिसमें आराधना के साथ साथ हरियाली भी रहती है।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की उपस्थित महिलाओं को सावन महोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सावन के महीने पर जाने कितनी कविताएं, कहानियां और गीत लिखे गए हैं.प्रकृति, प्रेम और आस्था से जुड़े इस महीने को जहां भारतीय संस्कृति, परंपरा और हिदू धर्म से जोड़ा गया है.

आज की भागती-दौड़तीजिंदगी ने सावन का उल्लास खत्म कर दिया है.गांवों, शहरों में सावन को महोत्सव के रूप में मनाया जाता था लेकिन अब यह महोत्सव सिमट गया है.


इस अवसर परमहामंत्री लक्ष्मी कुशवाहा,पम्मी, सुनीता गोस्वामी,अनुनंदा कुमारी प्रीति मिश्रा,कुंदन,लक्ष्मी शाह,श्वेता सुमन,डेजी श्रीवास्तव, अनामिका ठाकुर, प्रीति पांडे, गीता शर्मा,रिंकू वर्मा, प्रियंका पांडेय सहित सैकड़ो महिला


उपस्थित हुई।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूरे देश के साथ-साथ दिनहाटा विधानसभा में भी बीजेपी का अमर माटी अमर देश कार्यक्रम मनाया गया. आज मंगलवार है


पश्चिम बंगाल: विधानसभा मंडल संख्या 3 में 7 दुराचापरी मंदिर और घाटपा में हनुमान मंदिर से मिट्टी एकत्र की गई। बीजेपी ने देश की सभी पंचायतों से मिट्टी लेकर दिल्ली में अमृत बाटिका बनाने का कार्यक्रम हाथ में लिया है. अमृत कल में विभिन्न पंचायतों से बाटिका मिट्टी एकत्र कर राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा। इसी तरह दिनहाटा विधानसभा के बारा शकदल ग्राम पंचायत में भी इस दिन अमर माटी अमर देश कार्यक्रम मनाया गया. मंडल संख्या तीन के अध्यक्ष कमल बर्मन, जिला युवा मोर्चा सदस्य अनिमेष बर्मन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक बर्मन, जयंत बर्मन, भाजपा नेता तापस दास समेत कई लोग उपस्थित थे.


 मंडल अध्यक्ष कमल बर्मन ने कहा, भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक नया कार्यक्रम लिया गया है, आर माटी आर देश, दिल्ली में अमृत बाटिका बनाने के कार्यक्रम में देश के सभी हिस्सों से मिट्टी एकत्रित की जा रही है और यह कार्यक्रम भी लिया गया है आज हमारे क्षेत्र में।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 32/23, दिनांक 28.08.23, धारा 414 भा.द.वि. & 4/5/12/13 Jharkhand Bovine Animal Prohibition of Slaughter Act 2005 & 11 Prevention of Cruelty to Animal Act 1960 में प्राथमिकी अभियुक्त 1. सुकुमार डांगुया, उम्र 25 वर्ष, पिता संतोष डांगिया, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, 2. पूर्ण चंद्र राणा, उम्र 50 वर्ष, पिता प्रतापचंद्र राणा, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, 3. सुधांशु सिंह, उम्र 50 वर्ष, पिता स्वर्गीय निरंजन सिंह, पता भगबंदी, थाना बहरागोड़ा, 4. जीतवाहन नायक, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय अतुल नायक, पता भगाबंदी, थाना बहरागोड़ा, सभी चारो जिला पूर्वी सिंहभूम, 5. सुभाष साहू उर्फ भुआ साहू, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय गोबिंदा चंद्र साहू, पता सरसकोना, थाना झारपोखरिया, जिला मयूरभंज, राज्य ओरिसा, को 24 गौवंशीय पशुओं की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है तथा सभी 24 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया गया है । बरामद सभी 24 गौवंशीय पशुओं को चाकुलिया गौशाला को सुपुर्द करने की करवाई की जा रही है तथा पकड़ाए सभी पांचों अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.08.23 को माननीय न्यायालय घाटशिला में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


Read More»

0 comments:

thumbnail

आज जगदीशपुर प्रखंड के कमालचक ग्राम में सेवा बिहार यूनियन के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजित .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज जगदीशपुर प्रखंड के कमालचक ग्राम में सेवा बिहार यूनियन के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजित


किया गया जिसमें कि 40 महिलाओं का जांच हुआ ।

हड्डियों की जाँच

शुगर जाँच

थ्राइड जाँच

ब्लड प्रेशर जाँच

वजन नाप 

हीमोग्लोबिन जाँच 

सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए जांच(पेप्सनियर )

इन सब का जाँच हुआ 

जिसमे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ अर्चना झा के द्वारा ये जाँच किया गया । आगेवान नासरीन बहन के घर पर इस कार्यक्रम में सेवा कार्यकर्ता मुन्नी बहन ,कम्मो बहन ,पूनम केसरी , बेबी बहन,अंशु बहन,पलक बहन,मौसम बहन,बबिता बहन,रानी बहन मौजूद थी

Read More»

0 comments:

thumbnail

नगरनबी और साहिबगंज के बीच चलाई जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नगरनबी और साहिबगंज के बीच चलाई जाने वाली पैसेंजर स्पेशल*

कोलकाता, 28 अगस्त 2023

रामपुरहाट और चतरा स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के चालू होने के संबंध में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के दौरान, रेलवे ने 06.09.2023 तक साहिबगंज और नगरनबी के बीच एक जोड़ी यात्री विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

अप नगरनबी-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल नगरनबी से 07:30 बजे खुलेगी. 

सुबह 9:45 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। 

उसी दिन डाउन साहिबगंज-नागरनबी पैसेंजर स्पेशल साहिबगंज से 04:45 बजे खुलेगी. 

उसी दिन सुबह 07:00 बजे नागरनबी पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते में नागरनबी और साहिबगंज स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केंद्रीय राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने नागरिक सुरक्षा की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.


पश्चिम बंगाल: सिविल डिफेंस फाइटर्स एसोसिएशन के सदस्य प्रशिक्षित हैं, लेकिन कार्य में सक्षम नहीं हैं। हालांकि, किसी भी आपदा से निपटने के लिए ये अपनी जान की बाजी लगा देते हैं और पूरी लगन से काम करते हैं। वे लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रोजगार की मांग को लेकर बार-बार राज्य सरकार से संपर्क किया है और विभिन्न नेताओं से सहयोग मांगा है। अंत में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रोसेनजीत बसाक ने निराश होकर मीडिया से मदद मांगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक धूपगुड़ी उपचुनाव के मौके पर दाउकिमारी में प्रचार करने आये थे. जब हमारे प्रतिनिधि ने इस मामले को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के सामने रखा तो उन्हें जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा ने वैज्ञानिक परिवार क़ो किया सम्मानित


आयुष ने भागलपुर का नाम किया रोशन, चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद भाजपा भागलपुर ने परिवार क़ो किया सम्मान!


भागलपुर जिले स्थित सनौहला प्रखंड के ताराड़ गॉव के आयुष ने यह साबित कर दिया है कि बेटा को कुछ कर गुजरने की आजादी मिले तो परिंदे की तरह वे पूरा आसमां नाप सकता हैं।

आज भाजपा पदाधिकारियों ने संन्होला जाकर परिवार के सभी सदस्यों क़ो अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की देश के लिए यह गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और इसरो के वैज्ञानिकों की कमर तोड़ मेहनत ने देश को सफलता दिलाई है

पूरे देश के साथ इस गांव की भी उम्मीद थी कि चंद्रयान चांद पर उतरे आयुष सहित सभी वैज्ञानिक की मेहनत सफल हो गई। भागलपुर के सौंन्होला गॉव सहित देश का नाम रोशन कर दिया। ऐसा लग रहा है हम सब चांद पर पहुंचे हैं।

आयुष की शिक्षा 10 वीं तक गॉव में हुई है,12 वीं पढ़ाई बांका से करके,उच्च शिक्षा कोटा में पूरी किया है।

परिवार में सुबोध शर्मा, माता मुन्नी देवी, दादी राजेश्वरी देवी,मामी सेलशी कुमारी क़ो सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर, नितेश सिंह, माला सिंह ने परिवार क़ो बधाई और शुभकामना


यें दिया।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर दिनहाटा थाने में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

पश्चिम बंगाल: पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर दिनहाटा पुलिस स्टेशन में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के मौके पर दिनहाटा थाने के आईसी सुरोज थापा, नगरपालिका चेयरमैन गौरी शंकर मायेश्वरी, ओसी देबाशीष रॉय, सब इंस्पेक्टर दीपक रॉय और छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे. इस दिन कार्यक्रम का नेतृत्व आईसी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 1 सितंबर 2023 को पुलिस दिवस का आयोजन होने जा रहा है. इसी कार्यक्रम को सामने रखते हुए जिले भर में दिनहाटा थाना क्षेत्र में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन पहले ही किया जा चुका है. उसी दिन ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा इसी कार्यक्रम को सामने रखते हुए कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में आज हम दिनहाटा थाने में इस कार्यक्रम की पहल कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम अगली पीढ़ी के छात्रों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे ड्राइंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को बरकरार रख सकते हैं, ”उन्होंने कहा। आज इस चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग सौ विद्यार्थी उपस्थित हैं। हालांकि एडिशनल एसपी कुमारसनी राज ने ड्राइंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का दौरा किया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आरोपी प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक को शिक्षिका सुमन कुमारी ने किया माफ


भागलनुर शहरी क्षेत्र के बिहारी कन्या मध्य विद्यालय मिजानहाट के प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक के विरुद्ध विधालयी महिला शिक्षिका सुमन कुमारी द्वारा महिला थाना में दर्ज मुकदमा प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक के माफीनामा के बाद शिक्षिका द्वारा वापस ले लिया गया है। ज्ञात हो कि शिक्षिका श्रीमती सुमन कुमारी द्वारा महिला थाना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाठक के विरुद्ध स्वयं के साथ अश्लील गलत हरकत किये जाने सहित मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिक्षिका श्री मती सुमन का कहना है कि प्रधानाध्यापक श्री पाठक द्वारा विद्यालय के बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का वे विरोध करती रही हैं, प्रधानाध्यापक श्री पाठक द्वारा पूर्व पदस्थापन स्थल मध्य विद्यालय कुतुबगंज में भी उनके विरुद्ध बबरगंज थाना में इन्हीं सब आरोपों में मुकदमा दर्ज हो चुका है, श्रीमती कुमारी का कहना है कि प्रधानाध्यापक श्री पाठक द्वारा बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार संबंधी अनेकानेक वीडियो उनके पास सुरक्षित हैं, और प्रधानाध्यापक के कृत्यों के संबंध में उन्होंने विभाग को भी सूचना दी है। किन्तु स्थानीय समाजसेवियों और शुभचिंतकों के दबाव में वे प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक के विरुद्ध दायर मुकदमा वापस ले रही हैं। बंधपत्र में प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक द्वारा वर्तमान विद्यालय से अन्यत्र किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित या कहीं अन्य प्रतिनियुक्त होने की घोषणा की है तथा स्थानान्तरण या प्रतिनियुक्त नहीं होने तक वर्तमान पदस्थापन विद्यालय नहीं आने तथा शिक्षिका सुमन कुमारी से अपने विवाद के लिए शिक्षिका से माफी मांगे जाने संबंधी शपथ दायर किया है, जिसपर प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार पाठक सहित समाजसेवी डॉ अजय कुमार सिंह, दीपक कुमार साह, अधिवक्ता अंजनी दूबे आदि सहित महिला थाना प्रभारी नीता मैडम के हस्ताक्षर अंकित हैं। बंधपत्र में शिक्षिका सुमन कुमारी द्वारा प्रधानाध्यापक श्री पाठक को अंतिम चेतावनी देते हुए माफ किये जाने की घोषणा की गई हैं


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए उम्र पड़े शिव का रेला

सावन के अंतिम सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए रविवार को शिव भक्त का रेला काफी देखने को मिला कोई सुल्तानगंज तो कोई बरारी घाट से जल उठाकर अपनी मन्नतें पूरे करने के लिए निकल पड़े कोई बाबा बासुकीनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई तो कोई पिपरा नॉर्थ पर जल चढ़ाया बौन्सी हंसडीहा मार्ग पर कई जगह सेवा का शिविर लगाकर शिव भक्ति का सेवा में लगे हुए नजर आए लोग वही बोसी बाजार का सेवा शिविर के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने बताया कि लगभग 25 वर्ष से वह इस शिव में शिवा भक्ति का सेवा में लगे हुए रहते हैं साथी उन्होंने यह भी बताया कि डाक कमरिया को सभी तरह की सुविधा इस कैंप में दी जाती है जैसे कि गर्म पानी ठंडा पानी आयोडेक्स एवं चिकित्सा सुविधा भी रात भर के लिए रखी जाती है जैसे कोई बम अगर फेल हो गया तो उसे घर और तक पहुंचाने के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल गाड़ी भी रखी है कैंप में हर तरह की फल दवाई सभी चीज को उपलब्ध कराया जाता है


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मन की बात" एक अद्भुत पहल है:- संतोष कुमार 


आज नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सबौर मंडल स्थित लोदीपुर ग्राम के बूथ नंबर 236 पर मन की बात का 104 एपिसोड क़ो जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने सुना।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने मन की बात सुनकर कहा की मन की बात कार्यक्रम के जरिए हर बार एक नया अनुभव मिलता है।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 सहित G-20, खेल जगत, स्वतंत्रता दिवस, संस्कृत भाषा की महत्वत्ता सहित भारत की विभिन्न उपलब्धियों और प्रेरणादायक तथा ज्ञानवर्द्धक बातों का उल्लेख किया।


सबौर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की आजादी के अमृत काल' में देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने जा रही है।


इस अवसर पर मनीष कुमार,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रवक्ता विनोद सिन्हा,कुमार श्रवण,पांडव कुमार निराला,शरद वाजपेयी,बूथ अध्यक्ष मिथलेश दास,भारत भूषण,नवीन,प्रकाश झा,रूबी देवी, संजय कुमार,सचिन कुशवाहा उपस्थित रहकर मन की


बात सुना।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को

 

 *NATIONAL SPORTS DAY* 


हमारे राष्ट्रीय कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से दिए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम 


          *CYCLOTHON 3.0* 


के तहत हमारी भागलपुर की तीनो शाखाओ, *भागलपुर शाखा, भागलपुर सिद्धि शाखा, भागलपुर उदय शाखा के* तत्वधIन से एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम अयोजित किया गयाI ईस कार्यक्रम का Route स्थानिय 

*लाजपत पार्क --क्राइस्ट चर्च विद्यालय -- जिला स्कूल -- नागरमल-- लाजपत पार्क*

 तय किया गया थाI

ईस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण *आस्था राइडर्स थे ,जो डॉ.वर्षा सिन्हा* द्वार संचIलित साइकिलिस्ट टीम है I करीब 200+ बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिन्हें मेडल, सर्टिफिकेट और जलपान में चिप्स ट्रॉफी बिस्किट फ्रूटीजूस और पानी की बोतल दी गईI

सभी भाग लेने वाले बच्चों में एवं बडो मे खेलकुद के प्रति काफी उत्साह- जोश थाI


कार्यक्रम में मंडल हमारे मंडलीय उपाध्याय रवि सराफ भैया ,मंडलीय मंत्री रचित बजाज भैया ,अश्विनी मोंटी भैया, आलोक बजाज मोंटी भैया, डॉक्टर वर्षा सिन्हा ,अश्विनी खटौर भैया, संजय सिन्हा जी ,अमित वर्मा सर ,अभिनव जी ,कोतवालीप्रभारी इत्यादि अतिथिगण मौजुद थे I


तीनो शाखाओं के अध्यक्ष अनिल कड़ेल, अर्चना मावंडिया, अर्पित जालान एवं सचिव विनीत बुधिया ,अंबिका शेखर ,राजीव गर्ग मौजुद थेI

साथ ही साथ हमारे तीनों शाखों के सदस्य रोशन सिंघानिया आयुष केजरीवाल, प्रदीप शिवानीवाला, जॉनी संथालिया, नितिन भुवनिया, अरुण बजाज, आयुष केडिया, आकाश गोयनका, कुणाल वर्मा, ध्रुव महेशेका आदि सदस्य मौजूद थे।



धन्यवIद....🙏

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को मुर्तजा अली दरगाह किलाघाट सराय में छोटी मोहर्रम यानी चेहल्लुम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी संयोजक शहाबुद्दीन उर्फ वर्दी खान की जब के बैठक का संचालन सहसंयोजक महबूब आलम ने की जब के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक डॉक्टर फारूक अली मौजूद थे जब के बैठक का धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक मोहम्मद तकी अहमद जावेद नेकी बैठक मैं संयोजक ने कहा की क्योंकि चेहल्लुम 8 अगस्त दिन शुक्रवार को होने जा रहा है इसलिए सभी अखाड़े के खलीफा को यह कहा गया है कि शुक्रवार को देखते हुए जुम्मा के अजान अपने मोहल्ले में सुने अखाड़े किला घाट से अपने-अपने मोहल्ले वापस हो जाएं अगर ऐसा नहीं करते इसकी जिम्मेदारी मोहल्ले के खलीफा होंगे हैं उनके खलीफा की जिम्मेदारी होगी शिया समुदाय के जीजा हुसैन ने कहा कि 7 अगस्त को आलम जुलूस मनाया जाएगा जब के बिहार सरकार द्वारा चेहल्लुम का छुट्टी 6 अगस्त को है इसको बदलकर 7 अगस्त को छुट्टी की मांग की गई भोला खान ने कहा पिछले मोहर्रम में कुछ छोटी सी घटना हुई थी पार्वती में और उसे घटना के कारण बहुत सारे माहौल को खराब करने की कोशिश की गई थी आज की बैठक में यह भी मांग किया गया कि उसकी घटना को देखते हुए जो दोषी है उसको बक्सा ना जाए और बेकसूर को फसाया न जाए वर्दी खान ने अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा सभी अखाड़े के खलीफा को टाइम का पालन करना चाहिए और अगर इसका पालन नहीं करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी और बैठक में सभी लोगों ने जिला प्रशासन से यह मांग किया मेला को देखते हुए और सभी अखाड़े को पुलिस बल द्वारा स्कॉट किया जाए और साथ ही यह भी मांग किया गया की सराय किला घाट मुर्तजा अली का दरगाह एवं शाहजांगी की मेला में जलापूर्ति के लिए पानी का टैंकर एवं मोबाइल एम्बुलेंस चलन शौचालय एवं सभी जगह पर पुलिस बल देने की मांग की है बैठक में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सहसंयोजक प्रोफेसर एजाज अली रोज भोला खान मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद सिराजुल मोहम्मद इलियास नज़ाहट अंसारी मोहम्मद चांद मोहम्मद राजा मोहम्मद ताज सैयद जल हक मोहम्मद असलम मोहम्मद मेराजुल के अलावा ततारपुर के थाना प्रभारी श्रीकांत चौहान विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी मोहम्मद दिलशाद के अलावा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनहाटा नृपेंद्र नारायण मेमोरियल हॉल में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से कूच बिहार जिले की 35वीं आम बैठक।

पश्चिम बंगाल: रविवार को दिनहाटा महाराजा नृपेंद्र नारायण मेमोरियल हॉल में दिनहाटा नगरपालिका चेयरमैन गौरीशंकर माहेश्वरी, समाजसेवी तृणमूल कांग्रेस सिटी मंडल अध्यक्ष विशुधर, दिनहाटा अस्पताल के सुपर डॉक्टर रंजीत मंडल, नगरपालिका चिकित्सा अधिकारी विद्युत कमल साहा बैठक में उपस्थित थे. केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष ने की। बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री की पहल पर दिनहाटा सॉलिडेरिटी मैदान में दो दिवसीय वार्षिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है. तथा केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से उक्त आयोजन में विभिन्न औषधियों की आपूर्ति की गई एवं स्वास्थ्य मेले के अवसर पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। दिनहाटर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हर जगह स्वास्थ्य मेलों का समर्थन करने में बहुत गर्व महसूस करता है। इसके अलावा, स्वास्थ्य मेले में हर साल लगभग 10,000 से 12,000 मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जाती हैं। आज केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की इस बैठक में उपस्थित होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। दिनहाटर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यह एसोसिएशन पूरे जिले में एक अच्छी जगह पर स्थापित होगा।


Read More»

0 comments:

thumbnail

टीवी एक्टर्स कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा अभिनीत विनय सिंह प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" के ग्रैंड प्रीमियर पर बेनी दयाल, अशर अनीस खान पहुंचे ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

टीवी एक्टर्स कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा अभिनीत विनय सिंह प्रेजेंट्स म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" के ग्रैंड प्रीमियर पर बेनी दयाल, अशर अनीस खान पहुंचे* 




टीवी रियलिटी शो रोडीज़ के विनर रहे ऎक्टर कशिश ठाकुर और विख्यात मॉडल व टीवी एक्ट्रेस रूमा शर्मा स्टारर म्युज़िक वीडियो "कॉफी के बहाने" का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई के सिनेपोलीस थिएटर में भव्य रूप से हुआ। विनय सिंह प्रेजेंट्स इस गीत को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बेनी दयाल ने गाया है जो आमिर खान अभिनीत फिल्म गजनी के गीत कैसे तू मुझे मिल गई जैसे सैकड़ो ब्लॉकबस्टर गीत गा चुके हैं। अशर अनीस खान द्वारा कम्पोज़ और लिखा हुआ गीत विनय सिंह के म्युज़िक लेबल "टॉप शॉट लाइफ" से रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।


इस शानदार कार्यक्रम में पहले बेनी दयाल की लाइव परफॉर्मेंस हुई उन्होंने गाने को इतनी शिद्दत से गाया कि यहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। फिर यह गीत बिग स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे सभी ने खूब सराहा और यह गाना किसी फिल्म सॉन्ग का एहसास करवा रहा है। अशर खान ने विनय सिंह, बेनी दयाल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अशर के मातापिता, कशिश और रूमा शर्मा की माता जी भी मौजूद थीं। स्टेज पर अशर अनीस खान भावुक हो गए जब वह इस गाने की जर्नी बता रहे थे।


अशर अनीस खान के ओरिजिनल म्युज़िक अल्बम "कॉफ़ी के बहाने" के वीडियो डायरेक्टर दीपांशु सैनी और सिंगर्स बेनी दयाल व काव्यकृति हैं। कशिश ठाकुर और रूमा शर्मा स्टारर सॉन्ग के म्युज़िक कम्पोज़र और गीतकार अशर अनीस खान हैं। म्युज़िक प्रोड्यूसर्स गिब्सन जार्ज और शुभम शिरूले (जैम8) हैं। म्युज़िक सुपरवाइजर अना रहमान (जैम8) हैं। सिफर मोशन पिक्चर्स और श्री मारुति प्रोडक्शन्स के बैनर तले बने गीत को अनुज अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है जबकि को प्रोड्यूसर अशर अनीस खान हैं। टॉप शॉट लाइफ की टीम में से आदित्य भदोरिया और शिव्या मिश्रा भी यहां मौजूद रहे।


इस अवसर पर विनय सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट बता दे ज़रा का टीजर भी दिखाया गया। इस म्युज़िक वीडियो में उदित सक्सेना और छवि प्रधान की आवाज़ है जबकि कशिश ठाकुर और कशिश रत्नानी ने फीचर किया है। जल्द ही यह गीत टॉप शॉट लाइफ द्वारा जारी किया जाएगा।


अशर अनीस खान ने कहा कि सिफर मोशन पिक्चर्स के साथ टॉप शॉट लाइफ ने हाथ मिलाया है। रोमांटिक गीत "कॉफी के बहाने" को मैंने लॉक डाउन के दौरान लिखा था। मैं बेहद उत्साहित हूं कि इस खूबसूरत गीत को बेनी दयाल ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है और इसका वीडियो बेहतरीन बना है।


विनय सिंह ने अशर खान की इस कोशिश को सराहा और कहा कि टॉप शॉट लाइफ म्युज़िक लेबल के अंतर्गत हम अच्छे गीत लेकर आ रहे हैं, नए उभरते हुए कलाकारों को भी अवसर दे रहे हैं। आगे हम वेब सीरीज भी बनाएंगे। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail

रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिला का ईलाज नहीं होने पर नबजात शिशु की हुई मौत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिला का ईलाज नहीं होने पर नबजात शिशु की हुई मौत*


*परिजनों ने मुआबजा की मांग को लेकर किया हंगामा| परिजनों ने रेफरल अस्पताल में एनएम की लापरवाही के कारण नबजात शिशु की हुई मौत*

भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में एनएम की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला के नबजात शिशु की हुई मौत | परिजनों ने मुआबजा को लेकर किया हंगामा| वही गर्भवती महिला शबनम खातुन की माँ सलीना बैगम ने बताया कि गुरुवार को देररात रेफरल अस्पताल पहुंचने पर मेरी बेटी सलीना बैगम जो गर्भवती थी| इसके लिए एनएम को कहने पर कोई व दवा नहीं देने पर पेंट में बल का प्रयोग करते हुए नबजात शिशु को निकासी करने पर फेंक दिया गया| जिससे नबजात शिशु की मौत मौके पर ही हो गई| वही परिजनों ने मुआबजा की मांग को लेकर रेफरल अस्पताल में जमकर किया हंगामा| रेफरल अस्पताल में गरीब परिवारों का ईलाज सही नहीं होने पर यह घटना सामने आ रही है| ऐसे में बिहार सरकार एंव जिला पदाधिकारी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है| जिससे गरीब परिवारों का ईलाज सही समय पर हो सके कि बात शहर वासीयों द्वारा कही जा रही है| और अकसर रेफरल अस्पताल में गरीब परिवारों का ईलाज सही से नहीं होने की भी बात शहर वासीयों के द्वारा कही जा रही है| वही रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुंदन भाई पटेल ने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है| गर्भवती महिला के नबजात शिशु की मौत पेंट में ही हो गई थी| घटना की जानकारी सर जांच कर ली गई है जो परिजनों में समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है|h 

Read More»

0 comments:

thumbnail

नगर मंडल अध्यक्ष अजय राय एक माह बाद जेल से रिहा हो गये.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर मंडल अध्यक्ष अजय राय एक माह बाद जेल से रिहा हो गये.


पश्चिम बंगाल: शुक्रवार शाम को दिनहाटा सुधार सुविधा के सामने भाजपा के दापुता नेता को उनके नेता के बिना छोड़ दिया जाएगा। और जैसे ही वह एक लंबे महीने और पांच दिनों के बाद जेल से रिहा हुए, कार्यकर्ता समर्थकों ने फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया और बैंड पार्टियों के साथ एक रोड मार्च का आयोजन किया। जुलूस दिनहाटा सुधार केंद्र से शुरू हुआ और दिनहाटा शहर की मुख्य सड़क का चक्कर लगाते हुए नेता के घर के सामने समाप्त हुआ। जेल से बाहर आने के बाद दापुते में बीजेपी नेता ने कहा कि तृणमूल विभिन्न तरीकों से पुलिस प्रशासन में समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रही है और वह बीजेपी को दबा नहीं सकती. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस झूठे मामलों में मुझे जेल में रखने की कोशिश कर रही है. इस वर्ष के पंचायत चुनाव में, जब मैंने पंचायत चुनाव के नतीजों की घोषणा से ठीक पहले दिनहाटा हाई स्कूल परिसर में स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने की कोशिश की, तो इसका विरोध करने पर मुझे उस झूठे मामले में फंसा दिया गया। इस तरह वे हमें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।' लोकसभा चुनाव का हश्र अगले 24 दिनों में आम जनता बता देगी. कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष सुकुमार रॉय, जिला सचिव जिवेश विश्वास, अबू अल आजाद, तापस दास और अन्य लोग दिनहाटा सुधार सुविधा में उनका स्वागत करने आए। उन सभी ने उनका स्वागत किया और उस पहले जुलूस में भाग लिया। हालाँकि, उन पर ग्यारह मामले दर्ज किए गए और उन्हें सभी मामलों से उसी शाम जेल से रिहा कर दिया गया। उनके जेल से रिहा होते ही भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक खुशी से झूम उठे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

उत्तर बंगाल राज्य परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कई घायल....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 उत्तर बंगाल राज्य परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कई घायल. बचा लिया गया और कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पश्चिम बंगाल: घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे कूच बिहार के गारोपारा में हुई. सड़क के किनारे कार पलटने से कई लोग घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने घायलों को बचाने और उन्हें कूच बिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

 स्थानीय सूत्रों के अनुसार बस अन्य दिनों की तरह कूचबिहार से दिनहाटा होते हुए सीता जा रही थी. यह हादसा गारोपारा इलाके में एक ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान हुआ.

 बस के एक यात्री ने बताया कि वह प्रतिदिन इसी बस से सीता दर्शन करने जाता है. इसलिए मैं साढ़े आठ बजे बस में चढ़ गया. बस यात्रियों से खचाखच भरी थी. उस इलाके में बस के आगे एक ऑटो जा रहा था. हादसा ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान हुआ. घटना पूरे इलाके में फैल गई.

  घटना की खबर फैलते ही कूचबिहार के कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भागलपुर: अररिया पत्रकार हत्याकांड मामले में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर: अररिया पत्रकार हत्याकांड मामले में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा


निकल गई कैंडल मार्च, मृतक के परिजन को 20 लाख आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी का किया मांग

अररिया पत्रकार हत्याकांड मामले को लेकर पूरे बिहार के पत्रकारों में आक्रोश है। सरकार और जिला प्रशासन से लगातार पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग कर रहे है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमले को लेकर लगातार पत्रकारों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। अररिया में एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार विमल यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। 


नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरुण भारती ने कहा कि खबर संगठन करने के दौरान भी पत्रकारों पर हमला होता है एरिया में एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार विमल यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी नेता के परिजनों को 20 लख रुपए आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी सरकार दे। जिसको लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के भागलपुर जिला अध्यक्ष अरुण भारती के नेतृत्व में कचहरी चौक से कैंडल मार्च निकाला गया। बता दें यह मार्च कचहरी चौक से होते हुए सेंडिस कंपाउंड गेट होते हुए तिलकामांझी चौक पर पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर जिले के जिले के पत्रकार श्यामानंद सिंह अरुण भारती, धीरज कुमार अजय कुमार अरविंद कुमार अमरजीत कुमार सिंह, निवास मोदी 'रवि आर्यन 'सुबोध कुमार संजय कुमार एवं कई पत्रकार में मजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का हुआ भव्य आयोंजन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का हुआ भव्य आयोंजन



देवघर। स्थानीय एम•आर•टी• चौक अवस्थित महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन का नेतृत्व श्रीमती सावित्री चौधरी द्वारा किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिव जी की महत्ता पर चर्चा की गई एवं परोपकार करने एवं सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण आगंतुकों के बीच किया गया। ऐसे उम्दा, ज्ञानवर्धक, धार्मिक आयोजन पर झारखंड रचनाचक्र के जिला महामंत्री श्री प्रभाष गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य कार्यक्रम से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

फर्टिलिटी संरक्षण (प्रजनन क्षमता) पर पटना में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फर्टिलिटी संरक्षण (प्रजनन क्षमता) पर पटना में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन



--- कैंसर ट्रीटमेंट के बाद लोगों का माँ - बाप बनने का सपना हो सकेगा साकार


पटना ( 26 अगस्त, 2023 ) : निःसंतानता के उपचारों की विभिन्न तकनीकों पर वार्ता करने के लिए देशभर के 300 से अधिक चिकित्सक पटना में एकत्रित हुए हैं। इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी बिहार चैप्टर, मणिपाल एसोसिएशन ऑफ़ एम्ब्र्योलॉजिस्ट, पीओजीएस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय लेमन ट्री होटल में फर्टीलिटी संरक्षण पर दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन का आयोजन किया गया। इस नेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत मुख्य अतिथि और सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ डॉ. अभ्यानन्द, इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी के डॉ. के डी नायर, मणिपाल एसोसिएशन ऑफ़ एम्ब्र्योलॉजिस्ट के अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार अडिगा, पीओजीएस की अध्यक्ष डॉ. मीणा सामंत, इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी बिहार चैप्टर के सचिव डॉ. हिमांशु रॉय, आयोजन सचिव डॉ. दयानिधि कुमार, डॉ. पंकज तलवार, डॉ. सुरवीन और स्वीडन से आई हुई डॉ. जूडिथ मेनजेस के द्वारा संयुक्त रूप से अशोक के पेड़ में पानी डाल कर की गयी। इसके पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी बिहार चैप्टर के सचिव डॉ. हिमांशु रॉय ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तेजी से बढ़ रही निः संतानता के विषय में मरीजों तथा डॉक्टरों को जागरूक करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। खास कर के कैंसर पीड़ितों में इलाज के दौरान बढ़ रही संतानहीनता के विषय में डॉक्टरों को इस कॉन्फ्रेंस से विस्तारपूर्वक जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ितों को इलाज के पूर्व यथाशीघ्र फर्टीलिटी कॉउंसलिंग देने की आवश्यकता है जिससे की उनके शुक्राणुओं तथा अंडो को ससमय संरक्षित करके भविष्य में संतान सुख प्रदान किया जा सके। इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से 300 से भी अधिक डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें हम आधुनिक तकनीक के विषय में जागरूक कर रहे हैं जिससे कि इस समस्या पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. दयानिधि कुमार ने कहा कि एक फर्टिलिटी एक्सपर्ट के रूप में हमारा मानना है कि मातृत्व का सुख सबको मिलना चाहिए। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हम महिला तथा पुरुषों को फर्टीलिटी के विषय में जागरूकता प्रदान करने जा रहे हैं। यहाँ डॉक्टर्स को नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा जिससे की फर्टिलिटी संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। पीओजीएस की अध्यक्ष डॉ. मीणा सामंत ने कहा कि लोग कैंसर के उपचार के पश्चात भी माता - पिता बन सके इसी विषय में जागरूकता लाना हमारा वास्तविक उद्देश्य है। हम डॉक्टरों को इस विषय के बारे में जागरूक कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप वे अपने मरीजों को सुचारू रूप से जागरूक कर सकेंगे। वहीं आईएफएस के अध्यक्ष डॉ. के डी नायर ने बताया कि इस सम्मेलन में आज प्रजनन क्षमता के संवर्धन और संरक्षण की आधुनिक तकनीकों के विषय में विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक उनके विचार प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक सत्रों के साथ - साथ लाइव कार्यशाला भी इस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस संगोष्ठी में तीन अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी थे जिन्होंने विश्व में हो रही आधुनिक तकनीक के बारे में अवगत कराया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जन - जन को जागरूक करना है ताकि वो कैंसर ट्रीटमेंट के बाद अपने माँ - बाप बनने का सपना साकार कर सकें।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बौन्सी बांका

एम के पब्लिक स्कूल में मदर टेरेसा की जयंती मनाई गई स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया उनके याद मै शिक्षकों एवं बच्चों ने केंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखा स्कूल के प्रधानाचार्या निजात खान ने मदर टेरेसा के जीबन का परिचय देते हुए बताया कि वह रोमन कैथोलिक नन थी जिन्होंने स्वेच्छा से 1948 मै भारत की नागरिकता ली 1950 को कोलकाता मै मिशनरीज आफ चैरेटी की स्थापना कर गरीब असहाय क्षनाथ लोगो को निशुल्क सहायता करना शुरू किया और घीरे घीरे वो गरीबो का मसीहा बन गाई इस अबसर पर सोनल कुमारी ब्युटी कुमारी राजीब कुमार सानु झा मनीष कुमार पुनम देवी बिक्रम कुमार आदि मौजूद थे


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 मुम्बई के कुर्ला कुरेश नगर में रहने वाली निलोफर जिसान खान और उनके गिरोह के साथी अख्तर दिलावर खान को कोर्ट ने भेजा जेल .


संवादाता, क्राइम रिपोर्टर 


मुंबई ,



कुर्ला कुरेश नगर में रहने वाली निलोफर जिसान खान और उनके गिरोह के साथी अख्तर दिलावर खान को मेजवान कुर्ला कोर्ट नंबर 60 के जज साहब ने इनको सजा सुनाई और भेजा भाईखल्ला जेल! निलोफर जिसान खान और उनकी गिरोह के साथीदार अख्तर दिलावर खान को कल 24 अगस्त 2023 को साम 6 बजे भाईखला जेल में हो गई है!सूत्रों के अनुसार इस घटना की जांच पुलिस के द्वारा की जायेगी अब देखना यह है कि किस गुनाह में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और कोई संगीन अपराध में यह गिरफ्तारी हुई है. इस की उत्सुकता सभी कुरैश नगर के रहीवासियो में लगी हुई है आगे की जानकारी हम समय समय पर देते रहेगें !



Read More»

0 comments:

thumbnail

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों हरिमोहन सिंह सम्मानित होंगे .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों हरिमोहन सिंह सम्मानित होंगे


     *---------------------------------* 

 *नेशनल स्पोर्ट्स डे के पूर्व संध्या पटना में सम्मानित किए जाएंगे* 


 *राष्ट्रीय स्तर पर महिला एवं दिव्यांग खेल को बढ़ावा देने के लिए मिलेगा अवॉर्ड* 


 *विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग द्वारा हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला के पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर बनाएं जा चुके हैं* 


      _नेशनल स्पोर्ट्स डे के पूर्व संध्या पर बिहार एसोसिएशन के पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी, स्पेशल ओलंपिक्स भारत बिहार एवं बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं अन्य के संयुक्त तत्वावधान में स्काडा बिजनेस सेंटर सोन भवन पटना में आयोजित होने वाले 23 वीं बिहार अवॉर्ड सेरोमनी 2023 के दौरान मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के हाथों जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर एवं मुंगेर जिला खो-खो एसोसिएशन के सेक्रेट्री अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में समाजसेवा , लड़कियों को स्पोर्ट्स के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए महात्मा बुद्ध अवॉर्ड-2023(सोशल कॉज वॉलंटियर कैटेगरी) में इनके हाथों ही हरिमोहन सिंह को सम्मानित किया जाएगा…._ 

        _ज्ञात हो कि हरिमोहन सिंह बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव के रहने वाले हैं। एवं पिछले आठ वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से महिला व दिव्यांग खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं । ये वर्तमान में बिहार स्टेट बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन के महासचिव एवं मुंगेर जिला एसोसियेशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट हैं एवं कई संस्थाओं से जुड़कर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से लगातार कार्य कर रहे हैं । विशेष रूप से महिला खेल व दिव्यांग खेल को बढ़ावा देकर इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है , साथ ही बेबस, लाचार , दिव्यांग जनों को सभी सरकारी योजनाओं जैसे दिव्यांग सर्टिफिकेट , यूडी आईडी कार्ड , रेलवे कोंसियेशन , राशन कार्ड , ट्राई साइकिल , वैशाखी , कृत्रिम अंग , दिव्यांग पेंशन आदि दिलवाने में मदद करते हैं । समाजसेवा के लिए पूर्व में भी वो बिहार के मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री,खेलमंत्री , समाज कल्याण मंत्री, स्वस्थ मंत्री, विधि कानून मंत्री , पर्यटन मंत्री , ग्रामीण कार्य मंत्री द्वारा एवं देश के विभिन्न राज्यों में आठ राष्ट्रीय अवॉर्ड (युवा भारत गौरव सम्मान , पतंजलि अवॉर्ड, बेस्ट यूथ ऑफ द ईयर 2022, आज़ाद शत्रु अवॉर्ड, अखिल भारतीय गौरव सम्मान, भीम अवॉर्ड आदि) से सम्मानित किए जा चुके हैं। युवाओं में इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था । वर्तमान में हरिमोहन सिंह मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट , जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव , एवं स्पेशल ओलंपिक भारत , एवं सेरेब्रल पल्सी के राष्ट्रीय ऑफिशियल एवं टेकनिकल हैं । ये दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने में भी हमेशा मदद करते हैं। अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर हरिमोहन सिंह को पेफ़ी बिहार मुंगेर चैप्टर के पदाधिकारी, मुंगेर जिला के खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक, बुद्धिजीवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।_

Read More»

0 comments:

thumbnail

तकनीकी समस्या के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा प्रभावित - त्वरित कार्रवाई जारी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

तकनीकी समस्या के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा प्रभावित - त्वरित कार्रवाई जारी

कोलकाता, 25 अगस्त 2023

हावड़ा डिवीजन को यह घोषणा करते हुए खेद हो रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस - 22301 हावड़ा से जलपाईगुड़ी के अंडर गियर में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन को आज परिचालन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। 

यात्री सुरक्षा और निर्बाध यात्रा के हित में, एक वैकल्पिक युवा एक्सप्रेस रेक की तत्काल समय-निर्धारण के साथ त्वरित प्रतिक्रिया शुरू की गई।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए, हावड़ा के डीआरएम श्री संजीव कुमार ने अपने सभी अधिकारियों के साथ वंदे भारत के अनुरूप सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी गतिविधियों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की। 

इसके परिणामस्वरूप उक्त ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय के एक घंटे के भीतर हावड़ा स्टेशन से रवाना हो गई।

मरम्मत प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास पहले से ही चल रहे हैं और मरम्मत के लिए महत्वपूर्ण एक प्रतिस्थापन स्प्रिंग को एयरलिफ्ट के माध्यम से भेजा जा रहा है और प्रतिष्ठित वंदे भारत एक्सप्रेस को उसके मूल रेक के साथ अगली बार चलाने के लिए हावड़ा पहुंचने की उम्मीद है।

भारतीय रेलवे अपनी सेवाओं में यात्रियों के भरोसे को बहुत महत्व देता है। 

हम किसी भी गलती के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झा


ड़ी में मिली संधिगत अवस्था में बेहोश हालात में महिला,पीड़िता का चल रहा मायागंज अस्पताल में इलाज*

भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के हरीनकोल पंचायत के इमामनगर स्थित झाड़ी में एक महिला को बिना कपड़े के बेहोश हालात में गांव वालो ने देखा. वहीँ महिला की पहचान इमामनगर निवासी रूपक कुमार साह की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि पूजा शाम सात बजे अपने घर से झाड़ी कि तरफ शौच करने के लिए निकली थी,घर में सिर्फ पति और पत्नी ही थी. देर रात पूजा के घर नहीं लौटने पर आसपास व पड़ोस मे खोजबीन किया, देर रात भी वह नही मिली.रात को ही गुमशुदा होने की सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष को दी गई लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई मदद नहीं मिलने पर पीड़िता के पति घर वापस आ गया.वहीं गांव की महिला झाड़ी के पास दूसरे दिन सुबह झाड़ी में पानी के बीच बिना, उसके शरीर पर कपड़े नहीं है और वह बेहोशाला में पड़ी हुई थी, हल्ला गुल्ला होने पर आसपास के लोगों व उनके दूर के परिजनों ने पूजा कुमारी के रूप में पहचान की. घटना देख पति पीरपैंती थाना जाकर लिखित सूचना भी दिया परंतु दिन के बारह बजे तक पीरपैंती थानाध्यक्ष नहीं पहुंचे .गांव के समाजसेवियों ने जब घटना कि जानकारी कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह को दिया तो उन्होंने ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पीरपैंती थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद व पुलिस अवर निरीक्षक नन्दनी कुमारी को घटना स्थल पर भेज पीड़ित महिला को रेफरल अस्पताल भिजवाया.वहीं नन्दनी कुमारी देर शाम तक अकेले ही पीड़ित महिला के साथ अस्पताल में मौजूद रही. चिकित्सको ने महिला की गंभीर स्थिती देख कर मायागंज रेफर कर दिया.मौके पर एसडीपीओ शिवानंद सिंह भी पीड़ित से मिलने पहूचे बेहोशी हालात में होने के कारण महिला से कुछ भी जानकारी नही मिल पाई.

वहीं एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने मुख्य आरोपी सिंटू यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार कर कई बिंदु पर पूछ ताछ कर रही है।

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top