पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर दिनहाटा थाने में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
पश्चिम बंगाल: पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर दिनहाटा पुलिस स्टेशन में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के मौके पर दिनहाटा थाने के आईसी सुरोज थापा, नगरपालिका चेयरमैन गौरी शंकर मायेश्वरी, ओसी देबाशीष रॉय, सब इंस्पेक्टर दीपक रॉय और छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे. इस दिन कार्यक्रम का नेतृत्व आईसी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 1 सितंबर 2023 को पुलिस दिवस का आयोजन होने जा रहा है. इसी कार्यक्रम को सामने रखते हुए जिले भर में दिनहाटा थाना क्षेत्र में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन पहले ही किया जा चुका है. उसी दिन ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा इसी कार्यक्रम को सामने रखते हुए कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में आज हम दिनहाटा थाने में इस कार्यक्रम की पहल कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम अगली पीढ़ी के छात्रों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे ड्राइंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को बरकरार रख सकते हैं, ”उन्होंने कहा। आज इस चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग सौ विद्यार्थी उपस्थित हैं। हालांकि एडिशनल एसपी कुमारसनी राज ने ड्राइंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का दौरा किया।


0 comments: