महिलाओं के एक समूह ने महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में ताला जड़ दिया.
पश्चिम बंगाल: दिनहाटा में वेटागुड़ी दो ग्राम पंचायत के प्रयास स्वानिर्भर समूह के कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे ताला लगा दिया गया। इस घटना से काफी हड़कंप मच गया. प्रयास स्वयं सहायता समूह की वर्तमान समिति को वित्तीय भ्रष्टाचार एवं विभिन्न प्रकार से ऋण लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। आंदोलनकारी महिलाओं ने कहा कि वर्तमान समूह 15 वर्षों से विभिन्न तरीकों से वित्तीय घोटाले को अंजाम दे रहा है। हमने मौजूदा कमेटी को हटाकर नई कमेटी बनाने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
उस दिन संबंधित समूह के कार्यालय में ताला लटकाने के साथ-साथ जब दूसरे पक्ष की महिलाएं विरोध करने लगीं तो खबर पाकर ग्राम पंचायत के उपमुखिया वहां पहुंचे. वह उनसे बात करता है. उन्होंने सभी से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का वादा किया. इसके बाद आंदोलनकारी महिलाओं ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया।
समिति के प्रभारी संपादक व अन्य ने कहा कि उन पर लगाये गये सभी आरोप सही नहीं हैं. जानबूझकर आरोप लगाकर राजनीति का रंग चढ़ाया गया है. हमने प्रशासन को इस मामले की जानकारी पहले ही दे दी है, कहा है कि हम आज की घटना का ब्योरा उनके सामने दोबारा रखेंगे।


0 comments: