अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए उम्र पड़े शिव का रेला
सावन के अंतिम सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए रविवार को शिव भक्त का रेला काफी देखने को मिला कोई सुल्तानगंज तो कोई बरारी घाट से जल उठाकर अपनी मन्नतें पूरे करने के लिए निकल पड़े कोई बाबा बासुकीनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई तो कोई पिपरा नॉर्थ पर जल चढ़ाया बौन्सी हंसडीहा मार्ग पर कई जगह सेवा का शिविर लगाकर शिव भक्ति का सेवा में लगे हुए नजर आए लोग वही बोसी बाजार का सेवा शिविर के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने बताया कि लगभग 25 वर्ष से वह इस शिव में शिवा भक्ति का सेवा में लगे हुए रहते हैं साथी उन्होंने यह भी बताया कि डाक कमरिया को सभी तरह की सुविधा इस कैंप में दी जाती है जैसे कि गर्म पानी ठंडा पानी आयोडेक्स एवं चिकित्सा सुविधा भी रात भर के लिए रखी जाती है जैसे कोई बम अगर फेल हो गया तो उसे घर और तक पहुंचाने के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल गाड़ी भी रखी है कैंप में हर तरह की फल दवाई सभी चीज को उपलब्ध कराया जाता है


0 comments: