जीवन जागृति सोसाइटी ने सैनीकों के साथ मनाया रक्षा बन्धन पर्व
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जीवन जागृति सोसायटी के महिला सदस्यों द्वारा देश के वीर जवानों अर्थात हमारे सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया । संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा जीवन जागृति सोसाइटी जीवन रक्षा पर लगातार कार्य कर रही है साथ ही पिछले 6वर्षों से देश के सैनिकों के साथ सोसायटी की महिला सदस्या रक्षा बन्धन का पर्व मना रही है। बांग्लादेश बार्डर, भूटान बॉर्डर, नेपाल बार्डर पर स्थित सेना के जवान के साथ रक्षा बंधन पूर्व में माना चुकी है। इसी कड़ी में इस बार लाजपत पार्क स्थित एनसीसी में पदस्थापित सैनिकों एवम अफसरों को उनके ऑफिस में रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें कई सिपाही, कमांडेंट एवम ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी को सोसाइटी के महिला सदस्यों ने राखी बांध कर उनके जीवन के रक्षा की प्रार्थना ईश्वर से किया। साथ ही यह सन्देश दिया गया कि देश के नागरिक आपसे अगाध प्रेम करते हैं क्योंकि आप सैनिक रेगिस्तान में तपती रेत में एवम बर्फ में दिन रात खड़े होकर देश की रक्षा सत्रुओं से करते हैं तभी हम चैन की नींद सोते है।वहीं देश के वीर जवानों ने वचन देते हुए कहा कि हम अपने देश की हर हाल में रक्षा करेंगे और पहली बार किसी सोसायटी के द्वारा हमलोगों को इतने उत्साह पूर्वक रक्षा बन्धन पर्व मनाया गया इससे हमलोग अत्यन्त खुश हैं।इस कार्यक्रम में एनसीसी के ब्रिगेडियर उदय जावा कर्नल रावत , सूबेदार मेजर गुरमीत सिंह सहित दर्जनों जवान एवम संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष राकेश माही ,सचिन, धर्मेन्द्र सोमेश यादव महिला सदस्य में विनीता आभा पाठक , संगीता साह, डॉ स्नेह कृति, मेनका, रूपा साह , ईशा कुमारी मुस्कान सहित कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई


0 comments: