ह
ज़रत शाहबाज़ रहमतुल्लाह अलैय भागलपुरी का उर्स पाक 2 से 5 सितम्बर 2023 तक मनाया जायेगा,भागलपुर जंक्शन के तातारपुर सेंट्रल केबिन के पास बने रेलवे क्रासिंग से दरगाह पर जाने वाले रास्ते दुरुस्त करवाने के संबंध में,
अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने भागलपुर जंक्शन के स्डिप्टी टेशन मैनेजर से मिलकर औऱ स्टेशन मैनेजर फोन से बात आग्रह करते हुए मांग की है की हज़रत शाहबाज़ रहमतुल्लाह अलैय भागलपुरी का उर्स पाक 2 सितम्बर से 5 सितम्बर 2023 के सुबह 6 तक मनाया जायेगा, जिसमे में भारी संख्या में हज़रत शाहबाज़ रहमतुल्लाह अलैय के चाहने वाले मुरीद एवं सभी वर्ग के लोग उनके दरगाह मस्जिद जो की रेलवे जंक्शन के पश्चिम एवं सेंट्रल रेलवे क्रासिंग के सामने मौलाना चक,भागलपुर,बिहार स्थिति पर आयेंगे,लेकिन हज़रत के असताने आने जाने वाला सेंट्रल रेलवे क्रासिंग का रास्ता बहुत ही ख़राब है, जगह जगह पर गड्डे हुए है,इस रास्ते से लोगों को आने में बहुत परेशानी का समाना करना पड़ रहा है, ऐसे में उर्स के मौके पर भीड़ की वज़ह लोगों को इस रेलवे क्रासिंग के रास्ते से आने जाने बहुत ज्यादा परेशानी होंगी,इस लिए आप श्रीमान से आग्रह करते हुए मांग करते हैँ की हज़रत शाहबाज़ रहमतुल्लाह की दरगाह पर जाने वाले सेंट्रल रेलवे क्रासिंग के रास्ते को चलने फिरने लायक जल्द दुरुस्त कारवाने की कृपा की जाये, क्यंकि उर्स का समय कम है।


0 comments: