दिनहाटा नृपेंद्र नारायण मेमोरियल हॉल में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से कूच बिहार जिले की 35वीं आम बैठक।
पश्चिम बंगाल: रविवार को दिनहाटा महाराजा नृपेंद्र नारायण मेमोरियल हॉल में दिनहाटा नगरपालिका चेयरमैन गौरीशंकर माहेश्वरी, समाजसेवी तृणमूल कांग्रेस सिटी मंडल अध्यक्ष विशुधर, दिनहाटा अस्पताल के सुपर डॉक्टर रंजीत मंडल, नगरपालिका चिकित्सा अधिकारी विद्युत कमल साहा बैठक में उपस्थित थे. केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष ने की। बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री की पहल पर दिनहाटा सॉलिडेरिटी मैदान में दो दिवसीय वार्षिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है. तथा केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से उक्त आयोजन में विभिन्न औषधियों की आपूर्ति की गई एवं स्वास्थ्य मेले के अवसर पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। दिनहाटर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हर जगह स्वास्थ्य मेलों का समर्थन करने में बहुत गर्व महसूस करता है। इसके अलावा, स्वास्थ्य मेले में हर साल लगभग 10,000 से 12,000 मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जाती हैं। आज केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की इस बैठक में उपस्थित होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। दिनहाटर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यह एसोसिएशन पूरे जिले में एक अच्छी जगह पर स्थापित होगा।


0 comments: