बौन्सी बांका
एम के पब्लिक स्कूल में मदर टेरेसा की जयंती मनाई गई स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया उनके याद मै शिक्षकों एवं बच्चों ने केंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखा स्कूल के प्रधानाचार्या निजात खान ने मदर टेरेसा के जीबन का परिचय देते हुए बताया कि वह रोमन कैथोलिक नन थी जिन्होंने स्वेच्छा से 1948 मै भारत की नागरिकता ली 1950 को कोलकाता मै मिशनरीज आफ चैरेटी की स्थापना कर गरीब असहाय क्षनाथ लोगो को निशुल्क सहायता करना शुरू किया और घीरे घीरे वो गरीबो का मसीहा बन गाई इस अबसर पर सोनल कुमारी ब्युटी कुमारी राजीब कुमार सानु झा मनीष कुमार पुनम देवी बिक्रम कुमार आदि मौजूद थे


0 comments: