आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को मुर्तजा अली दरगाह किलाघाट सराय में छोटी मोहर्रम यानी चेहल्लुम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी संयोजक शहाबुद्दीन उर्फ वर्दी खान की जब के बैठक का संचालन सहसंयोजक महबूब आलम ने की जब के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक डॉक्टर फारूक अली मौजूद थे जब के बैठक का धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक मोहम्मद तकी अहमद जावेद नेकी बैठक मैं संयोजक ने कहा की क्योंकि चेहल्लुम 8 अगस्त दिन शुक्रवार को होने जा रहा है इसलिए सभी अखाड़े के खलीफा को यह कहा गया है कि शुक्रवार को देखते हुए जुम्मा के अजान अपने मोहल्ले में सुने अखाड़े किला घाट से अपने-अपने मोहल्ले वापस हो जाएं अगर ऐसा नहीं करते इसकी जिम्मेदारी मोहल्ले के खलीफा होंगे हैं उनके खलीफा की जिम्मेदारी होगी शिया समुदाय के जीजा हुसैन ने कहा कि 7 अगस्त को आलम जुलूस मनाया जाएगा जब के बिहार सरकार द्वारा चेहल्लुम का छुट्टी 6 अगस्त को है इसको बदलकर 7 अगस्त को छुट्टी की मांग की गई भोला खान ने कहा पिछले मोहर्रम में कुछ छोटी सी घटना हुई थी पार्वती में और उसे घटना के कारण बहुत सारे माहौल को खराब करने की कोशिश की गई थी आज की बैठक में यह भी मांग किया गया कि उसकी घटना को देखते हुए जो दोषी है उसको बक्सा ना जाए और बेकसूर को फसाया न जाए वर्दी खान ने अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा सभी अखाड़े के खलीफा को टाइम का पालन करना चाहिए और अगर इसका पालन नहीं करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी और बैठक में सभी लोगों ने जिला प्रशासन से यह मांग किया मेला को देखते हुए और सभी अखाड़े को पुलिस बल द्वारा स्कॉट किया जाए और साथ ही यह भी मांग किया गया की सराय किला घाट मुर्तजा अली का दरगाह एवं शाहजांगी की मेला में जलापूर्ति के लिए पानी का टैंकर एवं मोबाइल एम्बुलेंस चलन शौचालय एवं सभी जगह पर पुलिस बल देने की मांग की है बैठक में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सहसंयोजक प्रोफेसर एजाज अली रोज भोला खान मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद सिराजुल मोहम्मद इलियास नज़ाहट अंसारी मोहम्मद चांद मोहम्मद राजा मोहम्मद ताज सैयद जल हक मोहम्मद असलम मोहम्मद मेराजुल के अलावा ततारपुर के थाना प्रभारी श्रीकांत चौहान विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी मोहम्मद दिलशाद के अलावा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे


0 comments: