मुम्बई के कुर्ला कुरेश नगर में रहने वाली निलोफर जिसान खान और उनके गिरोह के साथी अख्तर दिलावर खान को कोर्ट ने भेजा जेल .
संवादाता, क्राइम रिपोर्टर
मुंबई ,
कुर्ला कुरेश नगर में रहने वाली निलोफर जिसान खान और उनके गिरोह के साथी अख्तर दिलावर खान को मेजवान कुर्ला कोर्ट नंबर 60 के जज साहब ने इनको सजा सुनाई और भेजा भाईखल्ला जेल! निलोफर जिसान खान और उनकी गिरोह के साथीदार अख्तर दिलावर खान को कल 24 अगस्त 2023 को साम 6 बजे भाईखला जेल में हो गई है!सूत्रों के अनुसार इस घटना की जांच पुलिस के द्वारा की जायेगी अब देखना यह है कि किस गुनाह में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और कोई संगीन अपराध में यह गिरफ्तारी हुई है. इस की उत्सुकता सभी कुरैश नगर के रहीवासियो में लगी हुई है आगे की जानकारी हम समय समय पर देते रहेगें !




0 comments: