डीजीपी के आदेश और निर्देश पर उठने लगे सवाल
भागलपुर बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी लगातार शराब मिलने का दौर जारी है । कहीं विदेशी शराब मिल रही है तो कहीं देशी शराब । इसी क्रम में बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले में सावित्री देवी के घर पर सीआईटी की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान टीम को लगभग 50 लीटर देशी शराब 5 से अधिक बोतल में मिले जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
वही शराब के धंधे में लिप्त सावित्री देवी और उनकी बहू अर्चना देवी को गिरफ्तार किया गया है। उनका बेटा घर से फरार हो गया। शराब बरामदगी को लेकर डीजीपी बिहार का सख्त निर्देश था कि,जिस थाना क्षेत्र में शराब मिलेगी वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। उसके बावजूद भी आज तक इसको लेकर कहीं पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई। अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि, सीआईटी की टीम के द्वारा रेड के बाद शराब की बरामदगी हो रही है, लेकिन स्थानीय थाना की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है।

0 comments: