गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन का महापर्व रक्षाबंधन
प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांध एवं तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया हर साल सावन के पूर्णिमा में होने वाली रक्षाबंधन का पर्व इस साल भी बड़े उत्साह के साथ देखने को मिला सुबह से सड़क पर लोगों की आवाजाही लगी रही हर गली हर चौक पर राखी की दुकानें सजी हुई थी मिठाई की दुकान पर भी लोगों की काफी संख्या में भीड़ थी इस पर में बहनों द्वारा राखी बांधने के बाद मुंह मीठा करने का नियम है वही नंदलाल पंडित ने बताया कि प्रति वर्ष सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर रेशम की डोर बनती है तथा भाई-बहन को आजीवन सुरक्षित रखने का कवच देता है वैसे तो कई भाई अपने बहनों के घर जाकर कलाई पर राखी बनवा तो कई बहनें अपने भाई के घर जाकर राखी बनवाई को रेशम का डोरी बहन कर अपने राज्य की सुरक्षा करवाई थी तो भगवान विष्णु इस दिन राजा बलि कार्तिक का वरदान देकर यह वचन दिया था कि जो आपका नाम से सिमरन करेगा इस रेशम का डोर अपने पुरोहित या गुरु के हाथों से धारण करें


0 comments: