पूरे देश के साथ-साथ दिनहाटा विधानसभा में भी बीजेपी का अमर माटी अमर देश कार्यक्रम मनाया गया. आज मंगलवार है
पश्चिम बंगाल: विधानसभा मंडल संख्या 3 में 7 दुराचापरी मंदिर और घाटपा में हनुमान मंदिर से मिट्टी एकत्र की गई। बीजेपी ने देश की सभी पंचायतों से मिट्टी लेकर दिल्ली में अमृत बाटिका बनाने का कार्यक्रम हाथ में लिया है. अमृत कल में विभिन्न पंचायतों से बाटिका मिट्टी एकत्र कर राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा। इसी तरह दिनहाटा विधानसभा के बारा शकदल ग्राम पंचायत में भी इस दिन अमर माटी अमर देश कार्यक्रम मनाया गया. मंडल संख्या तीन के अध्यक्ष कमल बर्मन, जिला युवा मोर्चा सदस्य अनिमेष बर्मन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक बर्मन, जयंत बर्मन, भाजपा नेता तापस दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
मंडल अध्यक्ष कमल बर्मन ने कहा, भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक नया कार्यक्रम लिया गया है, आर माटी आर देश, दिल्ली में अमृत बाटिका बनाने के कार्यक्रम में देश के सभी हिस्सों से मिट्टी एकत्रित की जा रही है और यह कार्यक्रम भी लिया गया है आज हमारे क्षेत्र में।


0 comments: