नगरनबी और साहिबगंज के बीच चलाई जाने वाली पैसेंजर स्पेशल*
कोलकाता, 28 अगस्त 2023
रामपुरहाट और चतरा स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के चालू होने के संबंध में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के दौरान, रेलवे ने 06.09.2023 तक साहिबगंज और नगरनबी के बीच एक जोड़ी यात्री विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
अप नगरनबी-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल नगरनबी से 07:30 बजे खुलेगी.
सुबह 9:45 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।
उसी दिन डाउन साहिबगंज-नागरनबी पैसेंजर स्पेशल साहिबगंज से 04:45 बजे खुलेगी.
उसी दिन सुबह 07:00 बजे नागरनबी पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते में नागरनबी और साहिबगंज स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments: