महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का हुआ भव्य आयोंजन
देवघर। स्थानीय एम•आर•टी• चौक अवस्थित महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन का नेतृत्व श्रीमती सावित्री चौधरी द्वारा किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिव जी की महत्ता पर चर्चा की गई एवं परोपकार करने एवं सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण आगंतुकों के बीच किया गया। ऐसे उम्दा, ज्ञानवर्धक, धार्मिक आयोजन पर झारखंड रचनाचक्र के जिला महामंत्री श्री प्रभाष गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य कार्यक्रम से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।


0 comments: