भागलपुर, दिनांक-29.08.2023.
आज दिनांक-29.08.2023. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। आवास योजना अन्तर्गत भूमिहीन लाभुकों को जमीन उपलब्ध कराने की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में सभी प्रखंडों को तत्संबंधि लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में प्रखंडों यथा:गोराडीह,जगदीशपुर,बिहपुर,रंगरा चौक,संहौला,सुल्तानगंज, पिरपैती,इस्माइलपुर आदि में आवास योजना अन्तर्गत आवास पूर्णता की स्थिति अत्यंत धीमी पाई गई है,तदनुसार उक्त वर्णित प्रखंड को अपूर्ण आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है। नल जल योजना समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि तत्संबंधि शिकायत संज्ञान में आने तत्क्षण सुधारात्मक कार्रवाई की जाय। निर्देश दिया गया की किसी भी परिस्थिति में नल जल योजना अक्रियाशील नही हो,इस हेतु सतत ठोस कारवाई की जाए। सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत क्रियाशील राजकीय नल कूपों की नियमित रूप से जॉच की जाय। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल को विधुत दोष/यांत्रिक दोष, संयुक्त दोष के कारण बंद पड़े राजकीय नल कूपों को यथाशीघ्र ठीक कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर समाने आया कि डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन हेतु यूजर चार्ज संग्रहण की प्रगति क्रमशः जगदीशपुर, ईस्माईलपुर, नाथनगर, रंगराचौक और सबौर, खरीक, सन्हौला, बिहपुर में अत्यंत असंतोषजनक पाया गया है। तदनुसार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है एवं उन्हें आगामी बैठक से पूर्व यूजर चार्ज संग्रहन में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत भागलपुर में 238 डब्लूपीयू बनना है, जिसमें से कि 60 स्थलों पर डब्लूपीयू बन चुका है। 65 जगह जमीन चिन्हित कार्य प्रारंभ होना है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि आगामी 10 दिन में सभी चिन्हित स्थलों पर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जाय। 93 स्थलों पर कार्य प्रगति पर है। बैठक में सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि कबीर अंत्योष्टि योजना से संबंधित आवेदन प्राप्ति एवं उसके निष्पादन में तेजी लाई जाय। बैठक में राजस्व संबंधि कार्यों की भी समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि दाखिल खारिज संबंधित मामलों के निष्पादन एवं भू-लगान संग्रहण में तेजी लाई जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, जिला लोक शिकयत निवारण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
भागलपुर, दिनांक-29.08.2023.
अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित प्रकाशित मतदान केन्द्रों की अंतिम सूची पर विमर्श हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माननीय विधायक गोपालपुर सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित 10 अगस्त को प्रारूप प्रकाशन किया गया एवं 19 अगस्त तक दावा आपत्ति प्राप्त करना था तत्पश्चात मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण से अंतिम प्रकाशन किया गया है,जिस पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
भागलपुर, दिनांक-29.08.2023.
भागलपुर आयोजना क्षेत्रों हेतु जी.आई.एस. आधारित मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। उक्त हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा नियोजित नोएडा बेस्ड सलाहकार एक्सेल जीयोमेटिक्स प्राईवेट लिमिटेड को चयनित किया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त वर्णित कम्पनी के सलाहकार द्वारा अवगत कराया गया कि योजना सीमा चिन्हित कर ली गई है। निदेशानुसार आयोजना क्षेत्र से संबंधित सभी आंकड़ों का संग्रहण एवं उसका मुल्यांकन किया जा रहा है। एक्सेल जीयोमेटिक्स प्राईवेट लिमिटेड प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर एवं गोराडीह के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव एवं भागलपुर सदर, सहित कम्पनी प्रतिनिधि श्री रणीत घोष, आषिश पोल एवं सुमित सुमन उपस्थित थे।



0 comments: