thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा टाटा मैजिक को जप्त किया गया है। बता दें कि जगदीशपुर पुलिस ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर सन्हौला मोड़ पुलिस चेक पोस्ट के निकट वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था ।इसी दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान टाटा मैजिक में धान का भूसा से भरा बोरा के अंदर छुपा कर रखा विभिन्न ब्रांड के 43 कार्टून शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से टाटा मैजिक के ड्राइवर झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत धनसार थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार को तथा खलासी धनबाद जिला अंतर्गत विनोद नगर निवासी सुमित कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । साथ ही टाटा मैजिक को भी जप्त कर लिया गया। इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लियें भागलपुर से सुमन भारती की रिपोर्ट.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments









सवाल सरकार ,BMC से ? कंगना राणावत के ऑफीस का थोडा़ सा हिस्सा टूटे तो देश भर में बवाल ?और गरीब के झोपड़ा टूटे तो कोई पूछने वाला नही ? जी हाँ ऐसा ही नजारा मुंबई में देखने को मिल रहा है। मुंबई गोरेगांव ईस्ट में उमर शैख पाडा हिरुबाई चाल दुरदर्शन सोसायटी के पास झोपड़े में बीना नोटिस बीएमसी ने लीगल झोपड़े तोड़े।

बता दें इन दिनों पुरे देश में कोरोना वायरस की महामारी चल रही है और मुंबई में बारिश का मौसम भी लगा हुआ है। ऐसे हालात में झोपड पट्टी,

के हिरुबाई चाल के हिरुबाई वसंत पवार, पीछले 1995 से तकरीबन 25 साल से वहां झोपड पट्टी में रेह रहे हैं। ईस झोपड़ पट्टी में तकरीबन 30 से 35 झोपड़े हैं और पुरे लीगल तरीके से हैं।

जब यहां दुरदर्शन सोसायटी बनी भी नहीं थी तबसे हिरुबाई चाल के लोग उस झोपड़ पट्टी में रेह रहे हैं। और सब पेपर भी हैं उनके पास फीर भी जान बुझकर गरीब बे सहारा लोगों को हैरान किया जा रहा है। और सर के छत छीनी जा रही है। अगर कंगना राणावत के घर को तोडा जाए तो बीएमसी को उसकी भरपाई करनी पड़ती है लेकिन गरीब बे सहारा लोगों के जो दिन रात एक करके महेनत करके पसीना बहाकर कमाके दो पैसा अपना मकान बनाने में लगाते हैं उनके झोपड़े तोड ने पर कौन भरपाई करेगा। क्युं गरीब बे सहारा लोगों को परेशान किया जा रहा है। झोपड़े तुट ने बाद ईन लोगों के चुले भी नहीं जले। बच्चों को खाना भी नसीब नहीं हुआ।

घर के पुरे सामान के साथ कपड़े, बर्तन, फरनीचर के साथ झोपड़े को तोड़ा गया। गैस सिलेंडर और बाटला भी हटाने का मौका नहीं दिया बीएमसी ने,

आखीर कब प्रसाशन ईन गरीब बेसहारा लोगों की बात सुनेगी। और कब गरीब बेसहारा लोगों को न्याय मीलेगा। यहां के नगर सेवक,आमदार और पुलिस कर्मी भी दुरदर्शन सोसायटी का साथ दे रहे हैं।ग़रीबों के साथ कोई नही झोपड़ पट्टी वालों की प्रसाशन से एक ही मांग है की बारीश का पानी भर जाने की वजह से यहां थोड़ा बांधकाम करवाया गया था लेकिन बीएमसी ने उस बांधकाम के साथ झोपड़े को भी तोड़ दिया है उसे वापस रिपैर करने की अनुमति दी जाए। कुछ रसूक दार लोगों की मिली भगत से ग़रीबों के झोपडों को तोड़वाया गया है

जिनका नाम निरजा प्रभाकर मेडम और मुजिंदार, ऐसा कहना है इन झोपड़ पट्टी वालों का. सरकार इन स्भी पर कड़ी से कड़ी करवायी करें ? 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोहम्मद सिराज कि रिपोर्ट 

• हेदायत नियुक्त किए गए सीवाईएसएस के समस्तीपुर जिला मिडिया प्रभारी, कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल।


• सुझ बुझ के साथ सेक्यूलर विचारधारा और सामाजिक न्याय में भरोसा रखने वाले लोगों को सीवाईएसएस देगी जिम्मेदारी : सादिक़


छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी से ही एक्टिव मूड में है। संगठन में नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ साथ अब सीवाईएसएस की नज़र क्षेत्र में गहरी पैठ रखने वाले शिक्षकों पर है। इसी कड़ी में राज्य संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा ने ताजपुर निवासी व युवा शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध हेदायत करीम को समस्तीपुर जिला मिडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है। सादिक़ ने कहा है कि श्री करीम के संगठन में शामिल होने से ना केवल ताजपुर बल्कि जिला भर में संगठन की पकड़ छात्रों के बिच मज़बूत होगी। सादिक़ ने आगे कहा है कि सुझ बुझ के साथ सेक्यूलर विचारधारा और सामाजिक न्याय में भरोसा रखने वाले लोगों को हम सीवाईएसएस के साथ लाकर जिम्मेदारी सौंप रहे हैं और आगे भी ये मुहिम जारी रहेगी।


श्री करीम को जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने से ताजपुर सीवाईएसएस के कार्यकर्ताओं के बिच हर्ष का माहौल है। सीवाईएसएस प्रखण्ड अध्यक्ष व डॉ एलकेभीडी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष मो. इश्तेयाक, प्रखंड सचिव मो. नदिम, महासचिव फैज, उपाध्यक्ष जाहिर राही, मो. सेराज आदि ने श्री करीम को बधाई दी है तथा संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा का आभार व्यक्त किया है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 29 सितंबर को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नाथनगर शाखा का चुनाव आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा संरक्षक संजय अग्रवाल जी एवं सुनील बुधिया जी द्वारा संयुक्त रूप से की गई। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल बाजोरिया द्वारा शाखा द्वारा पिछले वर्ष किये गये सेवा कार्यो को लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सराहनीय बताया गया। नए अध्यक्ष के रूप में सरसम्मति से हेमंत जैन का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे सभी सदस्यों द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु चुन लिया गया। गौतम बुधिया को सचिव और पंकज जैन को कोषाध्यक्ष का पदभार प्रदान किया गया। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद अमित भुवानिया और मनोज चौधरी , सहसचिव रवि बाजोरिया और पीयूष जैन एवं सहकोषाध्यक्ष नीलमणि बाजोरिया को बनाया गया। शाखा संरक्षक संजय अग्रवाल जी और सुनील बुधिया जी द्वारा नवनिर्वाचित कमिटी को बधाई और शुभकामना प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अश्विनी खटोड़, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल बाजोरिया सहित तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। 

इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लिए भागलपुर से सुमन भारती की रिपोर्ट 



Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चाचा ने भतीजे को घर से निकाला।                            कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार गांव में चाचा भतीजे के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में सौरव जसवाल पिता स्वर्गीय शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर अनिरुद्ध चौधरी पिता स्वर्गीय गोविंद चौधरी पंचानन चौधरी पिता स्वर्गीय गोविंद चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरे पिताजी 2 साल पूर्व ही स्वर्ग वास हो गया था। उसके बाद से मेरे चाचा ने मेरे नाम से एक ट्रैक्टर और मेरे पिताजी के नाम से एक बाइक अपने पास रख लिया है। जब मांगते हैं तो मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। जबकि हम को घर से निकाल दिया गया भी है अभी फिलहाल हम ननिहाल में रहते हैं श्याम बाजार में। किसी तरह काम धाम कर के जीवन गुजारा कर रहे हैं। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  बाँका जिला में आज कोरोना पोजिटिव के 38 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2487 हो गया है। इसमें से 2136 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 342 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 09 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है। 

                       राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1439 कोरोना पोजिटिव के नये मामले की पुष्टि की गई है। इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 181471 हो गया है। इसमें से 167890 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 12686 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 894 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुकी है। 

         * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। जल्दी उठो, काम पर चलो आदि भागदौड़ भरी जिंदगी में मेंटल स्ट्रेस लाजिमी है। मेंटल स्ट्रेस की वजह से नशों का खिंचाव और इस वजह से नेत्र ज्योति का कमजोर पड़ना भी स्वाभाविक है। ऐसे में आँखों की देखभाल हमारी जिंदगी का एक बड़ा टास्क हो जाता है। 

                 आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के मुताबिक एक निश्चित आयु सीमा के बाद नेत्र ज्योति वैसे भी कमजोर पड़ने लगती है। इस नियमित  समस्या से निपटने के लिए सिर्फ दवा ही नहीं बल्कि योग क्रिया इससे कहीं ज्यादा लाभकारी सिद्ध होती है। योग पद्धति में त्राटक क्रिया इस समस्या का एक उचित और कारगर समाधान है। 

      युवा योगगुरू अभिषेक कुमार ने बाँका शहर के यौगिक सेंटर में नेत्र ज्योति संबंरधन पर आयोजित एक विशेष साधना सत्र में नियमित साधकों को यह जानकारी दी। 

        इन्होंने कहा कि त्राटक क्रिया के  

नियमित अभ्यास से मन की एकाग्रता 

 तर्क शक्ति में वृद्धि और याददास्त का  संमृद्ध संबर्धन होता है। 

         छात्र-छात्राओं और विशेष रूप से मानसिक कामकाज करने वाले के लिए यह क्रिया खास लाभकारी है। 

           यौगिक सेंटर में नियमित योग साधकों को त्राटक क्रिया की सैद्धान्तिक जानकारी देते हुए उन्हें अभ्यास भी कराया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह क्रिया आँखों को साफ करने तथा नेत्र ज्योति को बढ़ाने में बेहद मददगार साबित होती है। त्राटक क्रिया दीप, किसी निश्चित विन्दु या अरुणोदय पर दृष्टि एकटक कायम रखकर किया जाता है। 

         इस मौके पर संध्या कुमारी, वैद्य राम किशोर राय, राहुल कुमार, अजय, मोनू आदि उपस्थित थे।  *के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पाली हिल के ऑफिस को गिराए जाने के मामले में कंगना की याचिका पर कल बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हई, जिसमें हाई कोर्ट ने BMC की कार्रवाई पर सवाल उठाए. कोर्ट ने पूछा कि कंगना के दफ्तर से पहले की लिस्ट पर इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई. वहीं सुनवाई के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत की ऑडियो रिकॉर्डिंग कंगना रनौत के वकील ने गाली साबित करने के लिए चलाई. आज संजय राउत के वकील इस पर जवाब देंगे.  

मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर हथौड़ा तो एक बार चला लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट का हथौड़ा बीएमसी की कार्रवाई पर बार-बार चल रहा है. जेसीबी मशीन से कंगना के दफ्तर के जो छज्जे तोड़े गए, उस पर बीएमसी ने पूछा कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी. कंगना मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC को फटकार लगाते हुए पूछा है कि उसने पहले की लिस्ट पर इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की. 

इन्हीं सवालों पर कल बॉम्बे हाई कोर्ट में जमकर बहस हुई. वहीं कंगना ने भी ठान लिया है कि शिवसेना ने कंगना से जो पंगा लिया है, उसका वो हिसाब-किताब सूद-समेत वापस लिए बिना चुप नहीं बैठने वाली नहीं. और इसी को चुनौती देने के लिए कोर्ट में कंगना की टीम ने जमकर बहस की. 

कोर्ट में कंगना और शिवसेना की लड़ाई में कब, क्यों और कैसे कार्रवाई हुई, इस पर पूरी चर्चा हुई. कंगना के वकील की ओर से अदालत में पूरी जानकारी दी गई. कंगना के वकील की ओर से बताया गया कि कंगना रनौत की ओर से सरकार की आलोचना हुई थी. कंगना ने मुंबई पुलिस के काम पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से उन्हें पाठ पढ़ाने की बात कही गई थी. 

कंगना के वकीलों की कोशिश यही थी कि वे साबित कर सकें कि बीएमसी की कार्रवाई एक बदले की कार्रवाई थी और यही वजह है कि कंगना के तमाम ट्वीट की जानकारी भी अदालत में पेश की गई. इसी के साथ संजय राउत के एक ऑडियो क्लिप को भी अदालत ने सुना जिसमें संजय राउत ने कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल क्या था. 

पहले कंगना के वकील के तर्कों पर जज ने उनसे कंगना के सभी ट्वीट दिखाने को कहा गया. वो ट्वीट्स जिनमें कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच कैसे जुबानी जंग छिड़ी थी जिसके बाद ही ये पूरा मामला बढ़ता चला गया था, और कंगना के दफ़्तर पर बुलडोजर चलाने के बाद और भड़क उठा था. 

कंगना के वकीलों ने हाई कोर्ट को बताया कि बीएमसी से किसी ने भी दफ्तर का कभी मुआयना नहीं किया था और न ही कंगना को कोई मोहलत दी गई. इस दौरान वकील ने कंगना दफ्तर को हुए नुकसान की जानकारी पेश की, और बीएमसी की कार्रवाई से पहले और बाद की दफ्तर की तस्वीरें दिखाईं.  

इस दौरान कंगना के वकील ने दलील दी कि कंगना के दफ्तर में कोई नया काम भी जारी नहीं था. ऐसे में यदि कुछ अवैध था भी तो कंगना को उसे ठीक करने के लिए वक्त दिया जाना चाहिए था. कोर्ट में कंगना के वकील भी पूरे एक्शन में थे. BMC की कार्रवाई पर वो पूरी तैयारी के साथ आज बहस कर रहे थे. वहीं इस पूरे मामले में संजय राउत की भूमिका को वो कठघरे में रखने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. 

कोर्ट के कहने पर कंगना के वकीलों ने कोर्ट को वह वीडियो क्लिप सुनवाई जिसमें राउत ने कंगना पर विवादित बयान दिया था. संजय राउत ने बिना नाम लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिस पर कोर्ट में मौजूद संजय राउत के वकील ने आज हलफनामा दायर करने की बात कही, और ये भी साफ किया कि राउत ने जो भी कहा वो कंगना के बारे में नहीं कहा था ! 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


उपायुक्त श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार JSBCL डिपो एवं जिला के सभी खुदरा उत्पाद दुकानों में सहायक आयुक्त, उत्पाद की निगरानी में बीयर के स्टॉक की जांच की गई। जांचोपरांत JSBCL डिपो एवं खुदरा उत्पाद दुकानों में पाये गए Expired बीयर को जब्त किया गया।

डिपो से जब्त बीयर-

1) size 650ml – 4298पेटी & 69 बोतल

2) size 500ml – 11947पेटी & 194 बोतल

3) size 330ml – 10 पेटी & 17 बोतल

खुदरा दुकानों से जब्त बीयर:-

1) 650 ml – 293 पेटी & 02 बोतल

2) 500 ml – 76 पेटी & 04 बोतल

3) 330 ml – 08 पेटी & 04 बोतल

बार एवं क्लबों से जब्त बीयर:-

1) 650 ml – 12629 बोतल

2) 500 ml – 562 बोतल

3) 330 ml – 65 बोतल

कुल जब्त बीयर:-

1) 650 ml – 5643 पेटी&76 बोतल

2) 500 ml – 12036 पेटी& 207 बोतल

3) 330 ml – 21 पेटी& 14 बोतल


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति ने की बैठक


पोटका थाना थाना परिसर में आज शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी श्री रामदयाल उरांव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में कोरोना महामारी के समय में दुर्गापूजा के उत्सव को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मनाने पर चर्चा किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के 11 पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूजा समितियों ने पूजा में छोटा प्रतिमा स्थापित करने, मंदिर में संभावित भीड़ से बचने हेतु छोटे आकार का टेंट लगाने, विसर्जन हेतु 10 लोगों को शामिल करने की छूट देने, धीमा आवाज का माईक लगाने, नो मास्क-नो पूजा सहित अन्य प्रस्ताव रखा। अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी किया जाएगा उसका पालन कर सादगी से पूजा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पार्षद प्रतिमा रानी मंडल, पूर्व पार्षद करुणामय मंडल, उपेंद्र नाथ सरदार, मनोज राम,होपना माहली,भागीरथी हांसदा,शंकर मुंडा,चंदन मंडल,यादवेंद्र भट्टाचार्य, पोल्टू मंडल,इम्तियाज, महेंद्र सिंह, भोल्टू झा,हरेमोहन गोप, सोमेन कु भगत, ग्विर विश्वरथ सिंह,सोमनाथ पाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आज उप-विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर फॉर वीमेन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक आहूत किया गया। बैठक में वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य, पारिवारिक/सामाजिक बहिष्‍कार की शिकार महिलाओं को परामर्श, रेफरल और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने पर विमर्श किया गया। ज्ञातव्य हो कि वन स्टॉप सेंटर सखी योजना 25 फरवरी 2017 से पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित किया जा रहा है। यह केंद्र पीड़ित महिलाओं के लिए एक सुरक्षित तटस्‍थ स्‍थान है जिसके एक छोर पर परिवार/समाज होता और दूसरे स्‍थान पर पुलिस और न्‍यायालय। बैठक में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानून को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विमर्श किया गया।

फ़रवरी 2017 से जुलाई 2019 तक वन स्टॉप सेंटर पूर्वी सिंहभूम के द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराध के अंतर्गत 292 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें घरेलू हिंसा के 196 मामले, दहेज संबंधी मामले 20, साइबर क्राइम 05, यौन शोषण 17, गुमशुदा 08 अन्‍य मामले 46 शामिल हैं।


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोहम्मद सिराज कि रिपोर्ट 

शहीदे आजम भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया

समस्तीपुर 28 सितंबर '20

 शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को आइसा- इनौस ने सोमवार को समस्तीपुर के मगरदही घाट स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान जुटे कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के प्रतिमा पर नारेबाजी के बीच माल्यार्पण किया. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता इनौस के जिलाध्यक्ष रामकुमार एवं आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने संयुक्त रूप से किया. सभा का संचालन आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार एवं इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा ने किया. कृष्ण कुमार, नौशाद तौहीदी, मो० फरमान, राहुल कुमार, रविशंकर कुमार, मो० नूरैन, अमित कुमार, मनोज कुमार, मो० जावेद, रामाधार महतो, बिंदेश्वर दास, शिवजी राय, मुकेश कुमार, स्तुति, मनीषा कुमारी, ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह समेत कई अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.

  बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भगत सिंह का शक सही साबित हुआ. देश से गोरे अंग्रेजों को खदेड़ दिया गया. उसके जगह पर काले अंग्रेज सत्ता में आ गये. ये काले अंग्रेज देश के धरोहर लालकिला, रेल, जहाज, कोल इंडिया, बैंक, एलआईसी, एचपीसीएल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, चिकित्सा, वीमा आदि से जुड़े संस्थान बेच रहे हैं. ऐसी देश बेचवा काली ताकत को सत्ता से खदेड़कर भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ना होगा.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पीएपी चौक पर  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए खुदाई शुरू


जालंधर (विशाल )शहर के अति व्यस्त पीएपी चौक पर ट्रैफिक लाइट्स को खत्म कर राउंटअबाउट बनाने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को चौक के बीच में बने ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गिरा दिया गया। बीते लंबे अरसे से इसी ट्रैफिक कंट्रोल रूम में ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम बैठकर ट्रैफिक करते थे।पीएपी चौक को जंक्शन के तौर पर विकसित करने की कवायद के तहत बरसाती पानी की निकासी के लिए भी खास प्रबंध किए जा रहे हैं। चौक परिसर के मध्य में विभिन्न जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं। पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए खुदाई का कार्य खत्म कर लिया गया है। अब फ्लाईओवर के बिल्कुल नीचे दूसरी जगह पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए खुदाई का काम शुरू किया गया है। चौक में विभिन्न जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाने का प्रावधान है। इससे बरसात में पीएपी फ्लाईओवर के पास जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर में पैसे बांटने को लेकर भिखारियों में हुआ झगड़ा, बीच सड़क एक-दूसरे पर किया पथराव 


जालंधर विशाल सोमवार दोपहर को चुनमुन मॉल के पास भीख मांगने वालों के बीच भीख के पैसों को लेकर झड़प हो गई। देखेत ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दो गुट बन गए और दोनों बीच सड़क एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इस दौरान सिग्नल पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। भिड़ंत में एक व्यक्ति का सिर बुरी तरह से फट गया और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया।भिखारियों के झगड़े के दौरान वहां से निकल रहे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। थाना नंबर छह की पुलिस और पीसीआर की वैन मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर लड़ाई का कारण आपस में पैसों के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद बताया गया। इसी कारण एक-दूसरे से कहासुनी हुई और फिर लड़ाई हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद लड़ाई करने वाले भिखारी खुद ही घायल को रिक्शा में बिठाकर साथ ले गए।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वीट शाप और हलवाइयों के लिए मिठाइयों पर ‘बेस्ट बिफोर’ लिखना होगा अनिवार्य


जालंधर विशाल  त्योहारों के मद्देनजर उपभोक्ताओं के घर पहुंचने वाली मिठाइयों पर भी अब ‘बेस्ट बिफोर’ लिखना अनिवार्य होगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरिंदर सिंह नांगल ने बताया कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी अाफ इंडिया ने फूड बिजनेस ऑपरेटरों को सख्त हिदायतें जारी की हैं। इसका उद्देश्य लोगों की सेहत के मद्देनजर सही, सुरक्षित व साफ-सुथरा फूड प्रदान करना है। इस क्रम में ट्रे में रखी मिठाइयों व डिब्बे पर भी बेस्ट बिफोर की तिथि अंकित करनी होगी।डॉ. नांगल ने कहा कि फूड बिजनेस ऑपरेटरों को अपनी स्वीट शाप पर मिठाइयों की ट्रे पर तारीख लिखकर डिस्प्ले करनी होगी। इसके अलावा सरसों के तेल को हर खाने योग्य तेलों में मिक्स करके इस्तेमाल करने पर भी सरकार ने पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है। खाने-पीने की वस्तुएं तैयार करते समय इस्तेमाल किए जाने वाला सामान अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। उसके प्रयोग की अवधि पूरी नहीं हुई होनी चाहिए। खाने-पीने वाले पदार्थों को तलने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला तेल भी समय-समय पर बदला जाना चाहिए। ये दोनों जरूरी हिदायतें 1 अक्टूबर से लागू होंगी। दूध उत्पादों वाली वस्तुओं के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा वेबसाइट पर जानकारी दी गई है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर निगम में 100 मुलाजिमों के कोरोना वायरस टेस्ट लिए


जालंधर सें


(विशाल ) हेल्थ डिपार्टमेंट ने सोमवार को नगर निगम के 100 मुलाजिमों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं। इससे पहले बीते मंगलवार को 93 और बुधवार को 61 मुलाजिमों के सैंपल लिए गए थे। विभाग मंगलवार को भी सैंपल लेगा। पहले दिन जो सैंपल लिए थे उनमें से छह मुलाजिम पॉजिटिव आए थे। नगर निगम के कई मुलाजिम पहले भी पॉजिटिव आ चुके हैं और कई कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने के बाद घरों में ही क्वारंटाइन हैं। सोमवार को जब हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम सैंपल लेने पहुंची तो नगर निगम के असिस्टेंट हेल्थ अफसर राजकमल भी साथ में मौजूद रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  बाँका अनुमंडल पशु चिकित्सालय में आज एकदिवसीय राज्यव्यापी रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

          डा.अली वफा और डा.मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक श्वानो ( कुत्ते) को वैक्सीन दिया गया। 

             डा.अली वफा ने बताया कि रेबीज एक अत्यन्त ही घातक विषाणुजन्य जुनोटिक रोग है, जो मनुष्यों एवं पशुओं को समान रूप से प्रभावित करती है। लक्षण प्रकट होने के बाद इस रोग की विशिष्ट चिकित्सा उपलब्ध नहीं है। 

             वहीं डा. मुकेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज रोग का नियंत्रण एवं उन्मूलन, रेबीज रोग से होने वाले बहुमूल्य मानव एवं पशुधन की प्राण रक्षा, रेबीज रोग के नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार। इन्होंने कहा कि 3 माह के उम्र में पहला डोज  दिया जाता है, फिर  बुस्टर टीकाकरण  प्रथम  टीकाकरण के 3 सप्ताह बाद तत्पश्चात वर्ष में एक बार टीकाकरण किया जाता है। 

          इन्होंने कहा कि बच्चे हों या बड़े आबारा जानवरों को छूने से बचना चाहिए। छूने पर तुरंत हाथ धो लेना चाहिए। जानबर के काट लेने पर  एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। 

इन्होंने कहा कि वैसे पशु चिकित्सक या कर्मी को ज्यादा डर रहता है, इसलिए उन्हें पहले से ही प्रतिरक्षीत होना चाहिए। कारण कि वचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।  * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  बाँका जिला में आज कोरोना पोजिटिव के 09 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार बाँका जिला में अबतक 2449 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गया है। इसमें से 2104 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  336 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में और कुछ अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 09 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है। 

                 वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज 1150 कोरोना पोजिटिव के नये मामले की पुष्टि की गई है। इस प्रकार बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर अब तक 180032 हो गया है। इसमें से 166188 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और  

12951 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में या फिर अपने घरों में इलाजरत हैं तथा 892 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। 

       * के पी चौहान बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सिरमौर द्वारा आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर  समान्य उद्यमी विकास कार्यक्रम का हुआ सम्मापन


यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सिरमौर द्वारा 6 दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण शिविर  समान्य उद्यमी विकास कार्यक्रम का  सम्मापन आज ग्राम पचंायत बाग पशोग में हुआ। इस कार्यक्रम में 22 महिलाओं ने भाग लिया जोकि ग्राम पचंायत बाग पशोग में बन रहे शी हार्ट में काम करेंगी।

  इस शिविर में महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षकों ने उन्हें कुशत उद्यमी बनने के गुण और कौशल से अवगत करवाया। इसके अलावा महिलाओं को एकाउटस, किपिग, स्टॉक प्रबंधन, मार्केट सर्वें, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, लागत एवं मूल्य निर्धारण करना वितिय एवं व्यवसाय प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी।

    प्रशिक्षिण शिविर के अंतिम दिन यूको बैंक बगथन की प्रमुख अंकिता भाटिया ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा योजनाओं, बैंक, ऋण एवं डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी।

   इस अवसर पर ग्राम पंचायत बाग पशोग के प्रधान प्रकाश दत्त, पंचायत सचिव रेखा चौहान व संस्थान सहायक नीलम शर्मा उपस्थित रही।

 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर//



43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी धनौरा के जवानों ने साइकिल पर लदे रेडीमेड कपड़ा के साथ  01 नेपाली तस्कर को दबोचा*।


  दिनांक 28/09/2020 को सीमा चौकी धनौरा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 558(56)  के पास भारत  नेपाल सीमा पर (01) एक नेपाली तस्कर जिसका नाम-

 1. शोहेल  पुत्र हज़रत अली निवासी- गांव-पडरिया वार्ड न० 04 महराजगंज,

थाना-कपिलवस्तु,जिला- सिद्धार्थनगर(उ०प्र०)

 को अवैध रूप से  साइकिल  के  द्वारा भारत से नेपाल रेडीमेड कपड़ा  की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया।

जब्त किए गए सामान  के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत  **36,000/-रुपये** आँकी।

इस दौरान सीमा चौकी धनौरा  की पेट्रोलिंग पार्टी में मुख्य आरक्षी अश्वनी त्रिपाठी,आरक्षी देवेंद्र ,रामबाबू मंडोला शामिल रहे।


**43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह** ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल  सीमा पर  होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।



रिपोर्ट

सुमित शर्मा


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार प्रदेश जनता-दल के कार्यकरिणी सदस्य राजू बरनवाल ने भवन-निर्माण मंत्री माननीय डॉ. अशोक कुमार चौधरी को जनता-दल यू के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दियें।* 


 *गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट* 



बिहार प्रदेश जनता-दल के कार्यकरिणी सदस्य राजू बरनवाल ने बिहार सरकार के भवन-निर्माण मंत्री माननीय डॉ. अशोक कुमार चौधरी जी को जनता-दल यू के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ और बधाई दियें हैं और साथ ही गया जिले के तमाम जनता-दल (यू) के साथियों के तरफ से भी उन्हें शुभकामना एवं बधाई दियें। श्री बरनवाल ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है निश्चित रूप से आपके नेतृत्व में ( माननीय डॉ. अशोक चौधरी) जदयू पार्टी सबल और मजबूत और कर्मठता के साथ बिहार में सभी लोग नई ऊर्जा के साथ काम कर सकेंगें। जनता-दल यूनाइटेड पार्टी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का दल है इस दल में आम-आवाम सभी जाति-धर्म के लोगों का मान बराबर है और ऐसे दल का नेतृत्व करने का मौका माननीय मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी को मिला है इससे निश्चित रूप से गया जिले में सभी रहने वाले लोगों के बीच में हर्षोल्लास और खुशी का माहौल है।राजू बरनवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी को दिल से बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में बिहार का विकास और सशक्त मज़बूत संगठन का निर्माण होगा।बिहार विधान-सभा चुनाव से पहले माननीय मंत्री अशोक कुमार चौधरी जी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने से जदयू पार्टी को एक नई उर्जा का संचार जदयू के कार्यकर्ताओं में होगा। पूरे बिहार में जदयू कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन और जीत सुनिश्चित करने का पूरा अवसर निश्चित रूप से मिलेगा।इस मौके पर गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार माँझी एवं माननीय पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा और अरविंद सिंह ने भी माननीय मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी जी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तरन्नुम की चाशनी है लता की आवाज

-----------------------------------------------

डा. ध्रुव कुमार 

----------------------

संगीत की शाश्वत दैव स्वरूप हैं लता :

----------------------------------------------

अनिल रश्मि 

-------------------------------

मन की वेदना को हरती हैं लता के गीत : प्रभात कुमार धवन 

---------------------------------------------


पटना सिटी । " जिंदगी प्यार क़ा गीत है , इसे हर दिल को  गाना पड़ेगा ....।"


" तुझे औऱ क्या दूँ मैं दिल के सिवा ,

  तुमको हमारी उमर लग जाए.....।


बिंदिया चमकेगी , चूड़ी खनकेगी..।


आजा सनम मधुर चांदनी में हम ..।


तुम्ही मेरी मंदिर ,तुम्हीं मेरी पूजा ...।


आज मदहोश हुआ जाए रे मेरा मन ।

हज़ारों गीतों की मलिका -ए - तरन्नुम ,

स्वर तपस्विनी ,सुर सम्रागी लता मंगेशकर की आवाज कानों में शहद का अहसास कराती हैं। ये बातें आज मानस पथ स्थित स्वराँजलि सभागार 

में कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए 

( वर्चुअल ) संगीत मर्मज्ञ डा. ध्रुव कुमार नें कही।


कार्यक्रम क़ा उदघाटन (केक काटकर ) करने  के बाद वरीय कवि व 

गीतकार   प्रभात कुमार धवन नें कहा

लता जी के गानें मन की वेदना को हर 

लेतीं हैं। उन्होनें रस ,वीर ,भजनानंद औऱ सर्वप्रिय सभी पीढ़ी के लिए गाया , अपनी मधुरस आवाज से सबको दीवाना बना रखा है।


" छोड़ दे सारी दुनियाँ किसी के लिए 

   ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए ...। 


" है इसी में प्यार की आबरू 

   जो जफ़ा करें ,मैं वफ़ा  करूं..


" हैप्पी बर्थडे टू यू ....लता जी 

   गाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई 

   अनिल रश्मि नें दी औऱ कहा वो 

   संगीत शाश्वत दैव स्वरूपा हैं ,उनकी 

    गायिकि पर सृष्टि भी नतमस्तक हैं।

   मंच संचालन नितिन कुमार वर्मा नें 

   किया जबकि धन्यवाद डा. सूर्य     

   प्रताप नें किया । इस आशय की 

   जानकारी मीडिया प्रभारी ऋषभ   

   रत्न नें दी।  मौक़े पर राजा पुट्टु  ,

   नेक आलम , डा. करुणा निधि  ,

   सचिनद्र नारायण मिश्र , संजय   ,

   यादव , जितेंद्र पाल , डा. शीला  ,

   ममता , अमिता , आरती  मौजूद थीं.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *पहले चरण में कोरोना और वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग कर रहा है खास तैयारी- पर बोले निहाल कुमार बिट्टू* 


 *गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट* 



मन की बात मीडिया के जरिए देश की हित के लिए बिहार सरकार को निहाल कुमार बिट्टु जो समाज सेवा में अपना कीमती समय व्यक्त कर रहे है अज्ञात दिलाना चाहते है कि कोरोना के कालखंड में ये चुनाव आयोग का नगाड़ा बजना ही नहीं चाहिए था। एक सरकार की तरफ से बताई जा रही है कि एक पोलिंग पर केवल 1000 वोटिंग  ही होगी इस चीज को भी इन्होंने निष्कासित कर दिए हैं की कोरोना जैसी महामारी में  ऐसा संभव होना ना के बराबर है।इस लिए निहाल कुमार बिट्टु ने मीडिया के जरिये जनता को अवगत कराना चाहते हैं कि महामारी की स्थिति में दो गज की दूरी जरूरी बना के रहे।क्योंकि इस दौरान कई परिवारों को दिक्कतें भी आईं।इसी बीच बिट्टु ने कहा ही जल्दी में दुर्गा पूजा भी आने वाला है। यह हिंदुओं का महान पर्व को लेकर बिहार सरकार को एक बार विजयदशमी को लेकर इस पर विचार करना चाहिए।की इस बार की दशहरा पूजा लोग अपने घर पर ही मनाये। इससे अपने एवं देश के हित की बात बनेगी।निहाल कुमार बिट्टु ने दशहरा पूजा को लेकर जनता को हार्दिक बधाई प्रदान करने की बातें बताते हैं एवं उन्होंने जनता से अपील की घर में रहें सुरक्षित रहें।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विवेक कुमार यादव पटना



    आज राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा मह मुस्लिम आरक्षण मोर्चा का प्रेस वार्ता का आयोजन पटना के बिंदा वाटिका विवाह मण्डप में किया गया जिसमे मौलाना अलहाज तसलीम रज़ा खाँ प्रपौत्र , आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खाँ , संस्थापक : - अहले सुन्नत वल जमात- मुस्लिम , विश्व विद्वान दरगाहे ए- आला हज़रत , बरेली शरीफ , उत्तर प्रदेश और राष्ट्रिय अध्यक्ष मो ० परवेज़ सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष , नौशाद अहमद , दिगर लोग मौजूद थे , मीडिया को संबोधित करते हुए मौलाना अलहाज तमलीम रजा खाँ ने कहा की राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा मह मुस्लिम आरक्षण मोर्चा 2017 में बिहार के मुसलमानों के आरक्षण के साथ माथ मस्जिदों के इमाम और मोअजिन की तनख्वाह बिहार वक्फ बोर्ड से दिाने को लेकर आन्दोलन करते आ री हैं . मोर्चा ने 2017 में प्रदेश ें 22 से ज्यादा रैली कर चुकी , मो्चा के कार्य से काफी खुश हूँ इसलिए दरगाह से चलकर पटना आया हूँ | बिहार विधानसभा चुनाव में मोर्चा जो फैसला लेगी उसके साथ खड़ा रहुँगा | बिहार के मुसलमानों से अपील करता हूँ के जो भी मोर्चा फैसला ले विधानसभा चुनाव को लेकर लेगी उसके साथ खड़े रहेंगे , पिछले कई वर्षो से यह देखा गया है की मुस्लमान वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होता आ रहा है जब जब चुनाव आता है तभी पार्टियों को मुसलमानों की याद आती है | बिहार में कोई पार्टी मुसलमानों का मसीहा नहीं है । मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने कहा की बिहार के नौजवान लालू यादव से खुश नहीं है लालू यादव से जो उम्मीद थी उसपे तेजस्वी खड़े नहीं उतरे , इनके कई विधायक के विधानसभा क्षेत्र में मुसलमानों पर काफी अत्याचार हुआ तेजस्वी यादव कुछ नहीं बोलें | राजद में किसी में नेतृत्व की क्षमता नहीं दिखती है । इसलिए अल्पसंख्यक समाज मोर्चा में एकजुट हो रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष नौशाद अहमद ने दावा किया की 50 लाख से ज्यादा मुसलमान बिहार में मोर्चा से जुड़े हुए हैं । मुख्य रूप से महताब अहमद खान ,संजर आलम ,हाफिज हैदर अली ,मो. अशरफ,मो. मुन्ना !आदि लोग शामिल थे !


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केंद्र सरकार किसानों पर जबरदस्ती कानून ना लगाए: पूजा अरोड़ा


हिंदू (विशाल )महिला नेत्री शिवसेना सूर्यवंशी राष्ट्रीय प्रधान महिला विंग पूजा अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत कर केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया किसान विरोधी विधेयक की जोरदार शब्दों में निंदा की उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है यह है कि किसानों के विरोध मैं पारित किया गया कानून जबरदस्ती थाॅपा जा रहा है पूजा अरोड़ा ने कहा कि जिन के लिए कानून बनाया गया है अगर वहीं इससे खुश नहीं है तो ऐसे कानून का कोई फायदा नहीं पूजा अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कानून से प्राइवेट कंपनियों का ही भला होगा उन्होंने कहा कि एक किसान अगर इस नय कानून के मुताबिक अपनी फसल लेकर पड़ोसी राज्य में बेचने जाता है और वहां अगर उनकी सही मूल्य नहीं मिलता तब भी वह अपनी फसल कहां बेचने को मजबूर होगा क्योंकि इतना बार वह वापस अपने गांव नहीं ला सकता पूजा अरोड़ा ने कहा कि नए कानून का विरोध कर रहे हैं किसान भाइयों का समर्थन सभी राजनीतिक व सामाजिक पार्टियों के लोग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सभी लोगों का संबंध कहीं ना कहीं खेत खलियान के साथ जुड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि अपने खेतों की रक्षा करना किसान का फर्ज है और हम इस आंदोलन में अपने किसान भाइयों के साथ हैं उन्होंने बोला कि पंजाब के किसान सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि यह किसान हमेशा ही देश की एकता के लिए भी आवाज उठाते हैं इसलिए साथ ही पूजा अरोड़ा ने जय जवान जय किसान भाईचारा जिंदाबाद के शब्दों में सरकार से निवेदन किया कि वह किसान विरोधी बिल जल्द वापस ले.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बेलागंज स्थानीय प्रखंड के कोरियावां पंचायत का मेंन गांव दलित टोला के ग्रामीण ने आवश्यक सुविधाओं के लाभों से वंचित होकर अपने उध्दार के लिए मसीहा की तलाश में हैं।* 


 *गया जिला से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट* 



बेलागंज स्थानीय प्रखंड के कोरियावां पंचायत का मेंन गांव दलित टोला के ग्रामीण आवश्यक सुविधाओं के लाभों से वंचित होकर अपने उध्दार के लिए मसीहा की तलाश में हैं। मेन गांव के दलितों और पिछड़े और अत्यंत पिछड़ी जातियों के ग्रामीणों को टोले में आने-जाने के लिए न तो अच्छी गलियां है और नहीं नालियों के गंदगी बाहर निकलने वाले कोई स्थान।टोले की अधिकांश गलियां कच्ची हैं और जहां गलियों का पक्कीकरण कराया गया है।उसकी भी स्थिति जर्जर है।वैसे,टोले की नालियों का पक्कीकरण कराया गया है।लेकिन,निर्माण के दौरान बरते गए अनियमितता के चलते उनकी स्थिति भी जर्जर और बदहाल बनी हुई है।ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नली-गली योजना से टोले में काम तो हुआ है।लेकिन,यह पर्याप्त नहीं है।सरकार गांवों और टोलों की नालियों और गलियों को चकाचक बनाने के लिए भले ही करोड़ों अरबों रुपये खर्च कर रही है।लेकिन,मेन दलित टोले में सरकार के इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नसीब नहीं हो पा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश घरों के नालियों के लिए जगह नहीं होने से घरों से निकलने वाले पानी और गंदगी का बहाव गलियों में करना विवशता बनीं हुईं है।घरों के पानी और गंदगी गलियों में आने से रास्ते पर कीचड़ और जल जमाव से लोगों को आवाजाही की परेशानियों से जूझना पड़ता है।टोले के ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश घरों के नालियों को मुख्य नाली में मिलाने के लिए और नाली की गंदगी किसी सार्वजनिक जगह गिराने के लिए न तो स्थान सुनिश्चित किया गया है और नहीं इसके लिए  वर्तमान में कोई योजना है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी और तमाम संबंधित पदाधिकारियों से मेन दलित टोले की मौलिक समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।



Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 



पटना सिटी । प्रखर समाजसेवी , क्रियाशील ,सृजनशील ,बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी , वार्ड 53  के पार्षद 

प्रतिनिधि व कलाकार धनंजय मेहता 

के निधन के उपरांत आज मठ लक्ष्मण 

पुर स्थित कुशवाहा पंचायत बैठका  , कोईरीटोला में श्रधांजलि सभा क़ा आयोजन हुआ ,जिसकी अध्यक्षता राम प्रवेश मेहता ,  आयोजक पंकज कुशवाहा थे। सभा में पटना नगर निगम की मेयर  सीता साहू नें  धनंजय 

को कर्मठ व्यक्तित्व क़ा सागर कहा। 

मंच संचालन करते हुए रामजी मेहता 

नें कहा बचपन के मित्र धनंजय जी औऱ मैं एक साथ सफ़र शुरू किया ,मंजिलें भी पाई ,पर मुझे अकेला छोड़ जाएगा ......? विश्वास 

नहीं होता । उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि तभी होगी ,जब आगे भी उनकी पत्नी को कार्य करने क़ा जनता दें।मौक़े पर पूरा कुशवाहा समाज , पूर्व वार्ड पार्षद सीता सिन्हा ,महिला मोर्चा,

किरण गुप्ता सहित भारी संख्या में लोगों नें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की 

कलाकारों नें संगीतमय श्रधांजलि दी।

प्रारंभ में उनके तैल चित्र पर श्रध्दा के फूल चढ़ाए गए ।

पटना सें सनोबर ख़ान 



Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले के  कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज जलालपुर है मुखिया पति श्री जितेंद्र सिंह द्वारा कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र 102 मैं मुखिया पती जितेंद्र सिंह ने एंव पूर्व सरपंच उप मुखिया मां का पूजा अर्चना करने के बाद ग्रामीणों  के जुलूस के साथ निकल पड़े मुखिया पति जितेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ  जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के  जय कारे लड़कों ने शुरू कर दिए साथ ही  वहां की ग्रामीणों ने भी जय कारे  लगाना  शुरू कर दिया  रैली मैं  जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे एंव  उनके समर्थकों द्वारा जय कारे लगाने शुरू कर दिए.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *NCB दीपिका, श्रद्धा और सारा के जवाबों से संतुष्ट नहीं, फोन किए जब्त*


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने कल बॉलीवुड की 3 अभिनेत्रियों से पूछताछ की. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की. जानकारी मिल रही है कि एनसीबी ने तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. एनसीबी इनके मोबाइलों से सबूत तलाशेगी और तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल की फोरेंसिंक जांच होगी. पता चला है कि इन तीनों अभिनेत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं है और इन तीनों को फिलहाल क्लीनचिट नहीं दी गई है.


बता दें दीपिका पादुकोण से करीब साढ़े 5 घंटे तक एनसीबी ने पूछताछ की है. ख़बर के मुताबिक इस दौरान दीपिका ने एनसीबी के सामने इस बात को तो कुबूल कर लिया कि उन्होंने ड्रग्स को लेकर चैट की थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है कि वो खुद ड्रग्स लेती हैं. पहले तो दीपिका से अकेले ही सवालात किए गये, फिर बाद में उन्हें और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल जवाब किए गए. पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने करिश्मा के सामने ड्रग्स चैट की बात को कबूल किया.


दीपिका के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी एनसीबी दफ्तर पहुंची. हालांकि तीनों ही अभिनेत्रियों ने ड्रग्स लेने से साफ इनकार कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा ने एनसीबी को बताया कि उन्होंने जया साहा से ट्रॉमैटिक स्ट्रेस, थकावट के लिए सीबीडी ऑयल मांगा था. ये स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है. ड्रग्स के लिहाज से सीबीडी ऑयल नहीं ली गई थी. यानी श्रद्धा ने जया के साथ चैट की बात कबूल की. अगर जरूरत लगी तो श्रद्धा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. श्रद्धा ने यह भी खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत वैनिटी वैन और फिल्म के सेट पर ड्रग्स लिया करते थे.


सारा अली खान एनसीबी को दिए बयान में कहा,"मेरे और सुशांत के बीच साल 2018 में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान रिलेशनशिप शुरू हुआ था. फिल्म की शूटिंग के बाद मैं सुशांत के केप्री हाउस घर में उनके साथ रहने भी चली गई थी." प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारा अली खान ने यह भी कहा कि दोनों 5 दिन के लिए थायलैंड के कोह समुई आयलैंड में गए थे, जहां उन्होंने पार्टी भी की थी. सारा अली खान ने एनसीबी के सामने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स भी लिया करते थे.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हमारे विद्यालय महेंद्र दास10 +२ विद्यालय नेचुआ जलालपुर। के कर्मठ अनुशासन प्रिय प्रधानाध्यापक श्री सुरेश राय जी का दिनांक 25/09/20 को संध्या  ६ बजे देहान्त हो गया। इस आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार सदमे में हैं विद्यालय परिवार को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हुआ। आज दिनांक २६/९/२० को महेंद्र दास+२ विद्यालय नेचुआ जलालपुर में एक शोक सभा आयोजित की गई । जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें शिक्षक सर्व श्री लोकेश श्रीवास्तव ,आलोक कुमार सिंह ,विरेन्द्र तिवारी ,परमहंस कुशवाहा ,रजनीश राय, रामजपित यादव ,विनोद कुमार, शिक्षिका श्रीमती प्रियंका । लिपिक श्री शिवेंद्र कुमार सिंह। आदेशपाल हरिलाल ,सरोज देवी आदि मौजूद रहे।

श्री सुरेश राय जी का जन्म जलालपुर के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था गरीबी को बहुत करीब से देखा था। संघर्षों में ही जीवन पला। गोरखपुर विश्वविद्यालय से भूगोल में एम ए करने के बाद श्री राय ने प्रतियोगिता परीक्षा पास कर बिहार में शिक्षक की नौकरी पायी।और प्रथम कार्यस्थली बना औरंगाबाद जिले । कालांतर में स्थानान्तरण के बाद गृह जनपद गोपालगंज आए। यहां बलिवन सागर हाई स्कूल में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद वी एम +२ विद्यालय गोपालगंज और अब महेंद्र दास+२विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे कि काल ने करोना के रूप में घात लगा दिया। 

महेंद्र दास+२ विद्यालय परिवार की तरफ से विनम्र और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय जिला समन्वयकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया! राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल मीटिंग के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा रहे!इस वर्चुअल मीटिंग में राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर जिला उप शिक्षा निदेशक( उच्च) जिला किन्नौर जोगिंदर राव, जिला शिक्षा उपनिदेशक( उच्च) जिला सोलन योगिंदर मखाईक, राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य व कार्यक्रम अधिकारी राय सिंह रावत एवं 12 जिलों के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक तथा  जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में कार्यरत  सभी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी मौजूद रहे! सर्वप्रथम जिला समन्वयक जिला ऊना मुकेश सलारिया ने मुख्य अतिथि एवं सभी महान अतिथियों का स्वागत किया !तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर, कार्यक्रम अधिकारी  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्चुअल मीटिंग में एनरोलमेंट, ऐसे विद्यालय जो नियमित रूप से इस कोरोना काल में नियमित गतिविधियां कर रहे हैं एवं ऐसे विद्यालय जो नियमित गतिविधियां नहीं कर रहे हैं, स्वयं द्वारा तैयार किए गये मास्कों की संख्या एवं उन सभी मास्को का जरूरतमंद लोगों में वितरण, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों द्वारा पूरे 12 जिलों में लगाए गए पौधों की संख्या, कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जुटाई गई राशि तथा बजट से संबंधी वार्तालाप की गई! राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा ने सभी जिला के समन्वयक को जानकारी देते हुए बताया कि अपने-अपने जिलों में कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी से किस प्रकार से बचा जाए उसके लिए आरोग्य सेतु एवं आई गोट रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक है साथ में बुजुर्गों का हाल-चाल जानना एवं अपने द्वारा मास्क तैयार करना और जरूरतमंद लोगों को उसका वितरण करना! राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला समन्वयक अपने-अपने जिलों में सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण अधिक मात्रा में किया जाए और समय पर स्वयं सेवकों की एनरोलमेंट एवं यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के साथ-साथ शिक्षा निदेशालय शिमला में पहुंच जाएं ताकि समय से बजट भेजा जा सके! जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला किन्नौर जोगेंद्र राव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जो जो गतिविधियां पूरे हिमाचल में चल रही हैं उसमें संतोष व्यक्त करते हुए उनका कहना है कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करती है! मीडिया प्रभारी डॉक्टर राम गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  जो भी कार्य सभी जिलों में चल रहे हैं उसका जिला समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा व्यापक प्रचार व प्रसार इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया  एवं सोशल मीडिया के माध्यम से तथ्यात्मक तरीके से किया जाए! हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के सभी जिला समन्वयक द्वारा अपने-अपने जिलों में राष्ट्रीय सेवा योजना की क्या-क्या गतिविधियां चल रही हैं उसकी जानकारी सभी ने वारी -वारी से दी! आज की मीटिंग बहुत ही सकारात्मक रही! इस वर्चुअल मीटिंग में राज्य डॉक्टर एच एल शर्मा,राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला किन्नौर जोगिंदर राव,जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला सोलन योगिंदर मखाईक,राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी कुपवी राय सिंह रावत तथा सभी जिलों के जिला समन्वयक  अजय वशिष्ट शिमला, शशि पाल राणा कांगड़ा, मीना चड़क चंबा, शशि बाला नेगी  किन्नौर, चंद्र रेखा  हमीरपुर, नीलम वर्मा कुल्लू,रामलाल बिलासपुर, राम भज शर्मा सिरमौर, डीआर भट्टी  सोलन, मुकेश सलारिया ऊना, कश्मीरी ठाकुर मंडी एवं तैन  सिंह थाई मौजूद रहे.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार के    शरीफ गंज में  ज़ल जमाव को लेकर किया  गया रोड जाम नगर निगम अब नरक नीगम सा हो गया है

वार्ड पार्षद ओर मेयर मुर्दाबाद और सरकार तो सो गई है. 

कटिहार से विमल कुमार की रिपोर्ट 


Read More»

0 comments:

thumbnail

Contact us

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 Contact us विज्ञापन या अगर आप के आस-पास कोई ख़बर हो तो कर सकते हैं । हमसे सीधे सम्पर्क 👉 _7301468011 👉 Whatsapps  आपकी आवाज क़ो हम करेंगे बुलंद ! अगर आप में है ज़ज्बा कुछ कर दिखाने का तोह आप हमसे जुड़े ! 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज हज हाउस, मुंबई में हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ हज 2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। हज कमेटी के सीईओ श्री एम ए खान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। भारत की शत प्रतिशत डिजिटल हज व्यवस्था का नतीजा है कि कोरोना के चलते हज 2020 पर ना जा पाने वाले 1 लाख 23 हजार लोगों के 2100 करोड़ रूपए बिना किसी कटौती के वापस कर दिए हैं। सऊदी अरब सरकार ने 2018-19 का हज यात्रियों के यातायात का लगभग 100 करोड़ रूपए वापस किया है। इसके अलावा पिछले 3 साल के दौरान हज यात्रियों का लगभग 514 करोड़ सरप्लस पैसा वापस किया गया है।हज कमेटी, अन्य भारत एजेंसियों द्वारा हज 2021 के लिए आवेदन प्राप्त करने, अन्य तैयारियां अक्टूबर/नवम्बर से शुरू कर दी जाएँगी। सऊदी सरकार द्वारा हज 2021 के सम्बन्ध में आवश्यक गाइडलाइन्स जल्द जारी किये जाने की उम्मीद है, भारतीय एजेंसियां सऊदी सरकार से संपर्क-समन्वय कर रही हैं।




Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा केंद्र मे भी दिखा बंद का असर कम संख्या मे पहुँचे लोग काम करवाने 


जालंधर (विशाल ) केंद्र सरकार की ओर से संसद में पारित किए गए कृषि विधेयक के खिलाफ 25 सितंबर को किसानों के पंजाब बंद को शहर के बाजारों में व्यापक समर्थन मिला हैं। सरकारी विभागों के कार्यालयों में भी शुक्रवार को सन्नाटा छाया रहा। यहां तक कि तड़के से भीड़ से खचाखच भरा रहने वाला सेवा केंद्र भी दिन भर सूना रहा। लिहाजा, सेवा केंद्र में काम करवाने पहुंचे लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ा। बंद का असर फर्द केंद्र से लेकर तहसील में रजिस्ट्री करवाने के ऑफिस पर भी दिखा।  बंद के कारण ही सेहत विभाग की टीम शुक्रवार को तहसील कांप्लेक्स में नहीं पहुंची। दरअसल, सरकारी मुलाजिमों की जवाइंट एक्शन कमेटी ने एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बंद को समर्थन देने की घोषणा करने के साथ ही सामूहिक छुट्टी पर जाने का एलान कर दिया था। इस कारण शुक्रवार को बहुत कम लोगों ने सरकारी विभागों का रुख किया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कृषि विधेयकों के विरोध में किसानाें के बंद का जालंधर मे देखने को मिला भारी असर


जालंधर( विशाल  )कृषि विधेयक के खिलाफ पंजाब की किसान जत्थेबंदियों व अकाली दल सहित कांग्रेस समर्थित पंजाब बंद का असर जालंधर में सुबह से ही दिखाई देने लगा था। सुबह सब्जी मंडी खुली लेकिन मौके पर किसानों ने जाकर मंडी बंद करवा दी। इसी प्रकार जब बैंक और बाजार सुबह खुलने लगे तो  बाजार बंद करवा दिए गए इसके बाद  शहर के सभी एंट्री प्वाइंट व पी ऐ पी चौंक पठानकोट चौक आदि  हाईवे पर किसान अलग-अलग स्थानों पर हजारों की संख्या में एकत्र होकर दोपहर 12:00 बजे तक बंद को पूर्ण रूप से सफल बना दिया।इस दौरान बसों व ट्रेनों का परिचालन पूरी तरीके से बंद रहा बस स्टैंड से एक भी बस रवाना नहीं होने दी गई रेलवे ने पंजाब बंद को देखते हुए पहले ही ट्रेनें ना चलाने का फैसला कर लिया था। आज चलने वाली 14 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद कर दिया था। इसके चलते विभिन्न स्थानों के लिए जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह सैकड़ों लोगों के घरों में दूध की सप्लाई भी प्रभावित रही।

 यही असर शहर के अंदरूनी हिस्से से लेकर बाहरी हिस्सों तक में बनी दुकानों का रहा व्यापारियों ने शोरूम भी नहीं खोलें सरकारी दफ्तर खुले रहे लेकिन दर्जनों मुलाजिम दफ्तरों से गायब दिखाई दिए निजी कंपनियों के ज्यादातर दफ्तर बंद रहे कुल मिलाकर जालंधर में हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक बंद का 12:00 बजे तक पूरा असर दिखाई दिया दुकानदारों ने विरोध भी नहीं किया। इसलिए बंद समर्थकों व दुकानदारों के बीच कहीं टकराव की स्थिति फिलहाल नहीं पैदा हुई।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बेकाबू ट्रक डिवाइडर से टकरा ड्रेन में फंसा बड़ा हादसा होने से टला


जालंधर (विशाल ) शुक्रवार को मकसूदां बाईपास पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक सड़क के बीच से गुजरती ड्रेन पर चढ़ गया और डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन एक की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के नंबर से उसके मालिक व ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।पुलिस के मुताबिक ट्रक की स्पीड ज्यादा थी, जिस कारण वह बेकाबू होकर ड्रेन की तरफ चला गया। वहां ड्रेन में फंसने की वजह से ड्राइवर उसे बाहर नहीं निकाल सका। हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रैफिक जरूर बाधित हुआ। पुलिस ने हादसे की आशंका को देखते हुए ट्रक के चारों तरफ बैरिकेड लगा दिए हैं।पुलिस के मुताबिक यह ट्रक मकसूदां बाईपास से अमृतसर की तरफ जा रहा था कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया। अब इसके ड्राइवर को तलाशा जा रहा है ताकि उसके बयान लेकर हादसे के कारणों के बारे में पता लगाया जा सके।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 25/10/2020 को मिली जानकारी के सूत्रों के  अनुसार पता चला है कि ICDS निदेशक आलोक कुमार ने तीन घंटे बैठाने के बाद पत्रकारों से मिलने से इनकार किया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि अररिया जिला प्रखंड =भरगामा` पंचायत= जयनगर वार्ड नो0 09 की  चयन में मिली भगत है  आँगन बारी सेविका चयन को लेकर पत्रकार से मिलने से किया इनकार बिहार सरकार के आदेशों का किया जा रहा है अवहेलना।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कृषि बिल के खिलाफ राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट एवं वाम मोर्चा ने प्रदर्शन किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते राजद के समर्थक


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


संसद से पारित कृषि बिल के खिलाफ शुक्रवार को शेखपुरा में विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी के बीच राजद ने अलग प्रदर्शन करके अपनी ताकत दिखाई। इससे अलग वाम मोर्चा ने शहर में कृषि बिल की शव यात्रा निकाली। कलेक्ट्रेट पर यह विरोध प्रदर्शन आधा घंटे के अंतराल पर दोनों पार्टियों ने अलग-अलग किया। पहले राजद के कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विजय सम्राट,जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष विजय यादव, रामनरेश यादव,शंभू यादव,सनोज रजक सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता शामिल हुए। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर ज्ञापन दिया। इसमें संसद से पारित कृषि बिल को वापस लेने की मांग की। राजद के प्रदर्शन के बाद वाम दलों में संयुक्त रूप से कृषि बिल का शव यात्रा निकाला। इसमें सीपीआई,माले तथा सीपीएम से जुड़े नेता शामिल हुए। स्टेशन रोड से निकाली गई शव यात्रा को कलेक्ट्रेट के गेट पर आकर उसे जलाया गया। इसमें सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे,माले के सचिव विजय कुमार तथा सीपीएम के सचिव बीरबल शर्मा भी शामिल हुए। इसमें एटक के जिला महासचिव अमित शर्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम में कृष्णनंदन यादव,कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद,विश्वनाथ प्रसाद,रामकृपाल सिंह,चंद्रभूषण प्रसाद,आनंदी सिंह,नीतीश कुमार भी शामिल हुए।


Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top