झारखंड जमशेदपुर
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति ने की बैठक
पोटका थाना थाना परिसर में आज शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी श्री रामदयाल उरांव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में कोरोना महामारी के समय में दुर्गापूजा के उत्सव को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मनाने पर चर्चा किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के 11 पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूजा समितियों ने पूजा में छोटा प्रतिमा स्थापित करने, मंदिर में संभावित भीड़ से बचने हेतु छोटे आकार का टेंट लगाने, विसर्जन हेतु 10 लोगों को शामिल करने की छूट देने, धीमा आवाज का माईक लगाने, नो मास्क-नो पूजा सहित अन्य प्रस्ताव रखा। अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी किया जाएगा उसका पालन कर सादगी से पूजा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पार्षद प्रतिमा रानी मंडल, पूर्व पार्षद करुणामय मंडल, उपेंद्र नाथ सरदार, मनोज राम,होपना माहली,भागीरथी हांसदा,शंकर मुंडा,चंदन मंडल,यादवेंद्र भट्टाचार्य, पोल्टू मंडल,इम्तियाज, महेंद्र सिंह, भोल्टू झा,हरेमोहन गोप, सोमेन कु भगत, ग्विर विश्वरथ सिंह,सोमनाथ पाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: