*बिहार प्रदेश जनता-दल के कार्यकरिणी सदस्य राजू बरनवाल ने भवन-निर्माण मंत्री माननीय डॉ. अशोक कुमार चौधरी को जनता-दल यू के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दियें।*
*गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*
बिहार प्रदेश जनता-दल के कार्यकरिणी सदस्य राजू बरनवाल ने बिहार सरकार के भवन-निर्माण मंत्री माननीय डॉ. अशोक कुमार चौधरी जी को जनता-दल यू के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ और बधाई दियें हैं और साथ ही गया जिले के तमाम जनता-दल (यू) के साथियों के तरफ से भी उन्हें शुभकामना एवं बधाई दियें। श्री बरनवाल ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है निश्चित रूप से आपके नेतृत्व में ( माननीय डॉ. अशोक चौधरी) जदयू पार्टी सबल और मजबूत और कर्मठता के साथ बिहार में सभी लोग नई ऊर्जा के साथ काम कर सकेंगें। जनता-दल यूनाइटेड पार्टी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का दल है इस दल में आम-आवाम सभी जाति-धर्म के लोगों का मान बराबर है और ऐसे दल का नेतृत्व करने का मौका माननीय मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी को मिला है इससे निश्चित रूप से गया जिले में सभी रहने वाले लोगों के बीच में हर्षोल्लास और खुशी का माहौल है।राजू बरनवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी को दिल से बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में बिहार का विकास और सशक्त मज़बूत संगठन का निर्माण होगा।बिहार विधान-सभा चुनाव से पहले माननीय मंत्री अशोक कुमार चौधरी जी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने से जदयू पार्टी को एक नई उर्जा का संचार जदयू के कार्यकर्ताओं में होगा। पूरे बिहार में जदयू कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन और जीत सुनिश्चित करने का पूरा अवसर निश्चित रूप से मिलेगा।इस मौके पर गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार माँझी एवं माननीय पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा और अरविंद सिंह ने भी माननीय मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी जी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी हैं।


0 comments: