पीएपी चौक पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए खुदाई शुरू
जालंधर (विशाल )शहर के अति व्यस्त पीएपी चौक पर ट्रैफिक लाइट्स को खत्म कर राउंटअबाउट बनाने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को चौक के बीच में बने ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गिरा दिया गया। बीते लंबे अरसे से इसी ट्रैफिक कंट्रोल रूम में ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम बैठकर ट्रैफिक करते थे।पीएपी चौक को जंक्शन के तौर पर विकसित करने की कवायद के तहत बरसाती पानी की निकासी के लिए भी खास प्रबंध किए जा रहे हैं। चौक परिसर के मध्य में विभिन्न जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं। पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए खुदाई का कार्य खत्म कर लिया गया है। अब फ्लाईओवर के बिल्कुल नीचे दूसरी जगह पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए खुदाई का काम शुरू किया गया है। चौक में विभिन्न जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाने का प्रावधान है। इससे बरसात में पीएपी फ्लाईओवर के पास जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।


0 comments: