मोहम्मद सिराज कि रिपोर्ट
• हेदायत नियुक्त किए गए सीवाईएसएस के समस्तीपुर जिला मिडिया प्रभारी, कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल।
• सुझ बुझ के साथ सेक्यूलर विचारधारा और सामाजिक न्याय में भरोसा रखने वाले लोगों को सीवाईएसएस देगी जिम्मेदारी : सादिक़
छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी से ही एक्टिव मूड में है। संगठन में नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ साथ अब सीवाईएसएस की नज़र क्षेत्र में गहरी पैठ रखने वाले शिक्षकों पर है। इसी कड़ी में राज्य संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा ने ताजपुर निवासी व युवा शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध हेदायत करीम को समस्तीपुर जिला मिडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है। सादिक़ ने कहा है कि श्री करीम के संगठन में शामिल होने से ना केवल ताजपुर बल्कि जिला भर में संगठन की पकड़ छात्रों के बिच मज़बूत होगी। सादिक़ ने आगे कहा है कि सुझ बुझ के साथ सेक्यूलर विचारधारा और सामाजिक न्याय में भरोसा रखने वाले लोगों को हम सीवाईएसएस के साथ लाकर जिम्मेदारी सौंप रहे हैं और आगे भी ये मुहिम जारी रहेगी।
श्री करीम को जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने से ताजपुर सीवाईएसएस के कार्यकर्ताओं के बिच हर्ष का माहौल है। सीवाईएसएस प्रखण्ड अध्यक्ष व डॉ एलकेभीडी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष मो. इश्तेयाक, प्रखंड सचिव मो. नदिम, महासचिव फैज, उपाध्यक्ष जाहिर राही, मो. सेराज आदि ने श्री करीम को बधाई दी है तथा संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा का आभार व्यक्त किया है।


0 comments: