हमारे विद्यालय महेंद्र दास10 +२ विद्यालय नेचुआ जलालपुर। के कर्मठ अनुशासन प्रिय प्रधानाध्यापक श्री सुरेश राय जी का दिनांक 25/09/20 को संध्या ६ बजे देहान्त हो गया। इस आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार सदमे में हैं विद्यालय परिवार को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हुआ। आज दिनांक २६/९/२० को महेंद्र दास+२ विद्यालय नेचुआ जलालपुर में एक शोक सभा आयोजित की गई । जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें शिक्षक सर्व श्री लोकेश श्रीवास्तव ,आलोक कुमार सिंह ,विरेन्द्र तिवारी ,परमहंस कुशवाहा ,रजनीश राय, रामजपित यादव ,विनोद कुमार, शिक्षिका श्रीमती प्रियंका । लिपिक श्री शिवेंद्र कुमार सिंह। आदेशपाल हरिलाल ,सरोज देवी आदि मौजूद रहे।
श्री सुरेश राय जी का जन्म जलालपुर के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था गरीबी को बहुत करीब से देखा था। संघर्षों में ही जीवन पला। गोरखपुर विश्वविद्यालय से भूगोल में एम ए करने के बाद श्री राय ने प्रतियोगिता परीक्षा पास कर बिहार में शिक्षक की नौकरी पायी।और प्रथम कार्यस्थली बना औरंगाबाद जिले । कालांतर में स्थानान्तरण के बाद गृह जनपद गोपालगंज आए। यहां बलिवन सागर हाई स्कूल में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद वी एम +२ विद्यालय गोपालगंज और अब महेंद्र दास+२विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे कि काल ने करोना के रूप में घात लगा दिया।
महेंद्र दास+२ विद्यालय परिवार की तरफ से विनम्र और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।


0 comments: