श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
पटना सिटी । प्रखर समाजसेवी , क्रियाशील ,सृजनशील ,बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी , वार्ड 53 के पार्षद
प्रतिनिधि व कलाकार धनंजय मेहता
के निधन के उपरांत आज मठ लक्ष्मण
पुर स्थित कुशवाहा पंचायत बैठका , कोईरीटोला में श्रधांजलि सभा क़ा आयोजन हुआ ,जिसकी अध्यक्षता राम प्रवेश मेहता , आयोजक पंकज कुशवाहा थे। सभा में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू नें धनंजय
को कर्मठ व्यक्तित्व क़ा सागर कहा।
मंच संचालन करते हुए रामजी मेहता
नें कहा बचपन के मित्र धनंजय जी औऱ मैं एक साथ सफ़र शुरू किया ,मंजिलें भी पाई ,पर मुझे अकेला छोड़ जाएगा ......? विश्वास
नहीं होता । उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि तभी होगी ,जब आगे भी उनकी पत्नी को कार्य करने क़ा जनता दें।मौक़े पर पूरा कुशवाहा समाज , पूर्व वार्ड पार्षद सीता सिन्हा ,महिला मोर्चा,
किरण गुप्ता सहित भारी संख्या में लोगों नें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की
कलाकारों नें संगीतमय श्रधांजलि दी।
प्रारंभ में उनके तैल चित्र पर श्रध्दा के फूल चढ़ाए गए ।
पटना सें सनोबर ख़ान



0 comments: