झारखंड जमशेदपुर
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आज उप-विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर फॉर वीमेन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक आहूत किया गया। बैठक में वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य, पारिवारिक/सामाजिक बहिष्कार की शिकार महिलाओं को परामर्श, रेफरल और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने पर विमर्श किया गया। ज्ञातव्य हो कि वन स्टॉप सेंटर सखी योजना 25 फरवरी 2017 से पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित किया जा रहा है। यह केंद्र पीड़ित महिलाओं के लिए एक सुरक्षित तटस्थ स्थान है जिसके एक छोर पर परिवार/समाज होता और दूसरे स्थान पर पुलिस और न्यायालय। बैठक में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानून को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विमर्श किया गया।
फ़रवरी 2017 से जुलाई 2019 तक वन स्टॉप सेंटर पूर्वी सिंहभूम के द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराध के अंतर्गत 292 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें घरेलू हिंसा के 196 मामले, दहेज संबंधी मामले 20, साइबर क्राइम 05, यौन शोषण 17, गुमशुदा 08 अन्य मामले 46 शामिल हैं।
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: