नगर निगम में 100 मुलाजिमों के कोरोना वायरस टेस्ट लिए
जालंधर सें
(विशाल ) हेल्थ डिपार्टमेंट ने सोमवार को नगर निगम के 100 मुलाजिमों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं। इससे पहले बीते मंगलवार को 93 और बुधवार को 61 मुलाजिमों के सैंपल लिए गए थे। विभाग मंगलवार को भी सैंपल लेगा। पहले दिन जो सैंपल लिए थे उनमें से छह मुलाजिम पॉजिटिव आए थे। नगर निगम के कई मुलाजिम पहले भी पॉजिटिव आ चुके हैं और कई कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने के बाद घरों में ही क्वारंटाइन हैं। सोमवार को जब हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम सैंपल लेने पहुंची तो नगर निगम के असिस्टेंट हेल्थ अफसर राजकमल भी साथ में मौजूद रहे।


0 comments: