भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार
जगदीशपुर पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा टाटा मैजिक को जप्त किया गया है। बता दें कि जगदीशपुर पुलिस ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर सन्हौला मोड़ पुलिस चेक पोस्ट के निकट वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था ।इसी दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान टाटा मैजिक में धान का भूसा से भरा बोरा के अंदर छुपा कर रखा विभिन्न ब्रांड के 43 कार्टून शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से टाटा मैजिक के ड्राइवर झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत धनसार थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार को तथा खलासी धनबाद जिला अंतर्गत विनोद नगर निवासी सुमित कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । साथ ही टाटा मैजिक को भी जप्त कर लिया गया। इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लियें भागलपुर से सुमन भारती की रिपोर्ट.


0 comments: