चाचा ने भतीजे को घर से निकाला। कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार गांव में चाचा भतीजे के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में सौरव जसवाल पिता स्वर्गीय शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर अनिरुद्ध चौधरी पिता स्वर्गीय गोविंद चौधरी पंचानन चौधरी पिता स्वर्गीय गोविंद चौधरी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरे पिताजी 2 साल पूर्व ही स्वर्ग वास हो गया था। उसके बाद से मेरे चाचा ने मेरे नाम से एक ट्रैक्टर और मेरे पिताजी के नाम से एक बाइक अपने पास रख लिया है। जब मांगते हैं तो मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। जबकि हम को घर से निकाल दिया गया भी है अभी फिलहाल हम ननिहाल में रहते हैं श्याम बाजार में। किसी तरह काम धाम कर के जीवन गुजारा कर रहे हैं। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


0 comments: