*पहले चरण में कोरोना और वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग कर रहा है खास तैयारी- पर बोले निहाल कुमार बिट्टू*
*गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*
मन की बात मीडिया के जरिए देश की हित के लिए बिहार सरकार को निहाल कुमार बिट्टु जो समाज सेवा में अपना कीमती समय व्यक्त कर रहे है अज्ञात दिलाना चाहते है कि कोरोना के कालखंड में ये चुनाव आयोग का नगाड़ा बजना ही नहीं चाहिए था। एक सरकार की तरफ से बताई जा रही है कि एक पोलिंग पर केवल 1000 वोटिंग ही होगी इस चीज को भी इन्होंने निष्कासित कर दिए हैं की कोरोना जैसी महामारी में ऐसा संभव होना ना के बराबर है।इस लिए निहाल कुमार बिट्टु ने मीडिया के जरिये जनता को अवगत कराना चाहते हैं कि महामारी की स्थिति में दो गज की दूरी जरूरी बना के रहे।क्योंकि इस दौरान कई परिवारों को दिक्कतें भी आईं।इसी बीच बिट्टु ने कहा ही जल्दी में दुर्गा पूजा भी आने वाला है। यह हिंदुओं का महान पर्व को लेकर बिहार सरकार को एक बार विजयदशमी को लेकर इस पर विचार करना चाहिए।की इस बार की दशहरा पूजा लोग अपने घर पर ही मनाये। इससे अपने एवं देश के हित की बात बनेगी।निहाल कुमार बिट्टु ने दशहरा पूजा को लेकर जनता को हार्दिक बधाई प्रदान करने की बातें बताते हैं एवं उन्होंने जनता से अपील की घर में रहें सुरक्षित रहें।


0 comments: