thumbnail

पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता : सम्राट चौधरी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता : सम्राट चौधरी 



 *बिहार में अब दो ही सामंती लालू और नीतीश : सम्राट* 



पटना, 31 अक्तूबर। बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता, आज पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं होता। 


पटना के रवींद्र भवन में आयोजित देश के पूर्व गृह मंत्री, 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आज हमलोग जिस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं, उसने कई रियासतों को जोड़ने का काम किया और अखंड भारत के सपने को पूरा करने की कोशिश की। 


सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको कभी कभी पीएम बनने का कीड़ा काटता है। भाजपा नेता ने कहा कि आप कुछ भी बनिए लेकिन हिंदुस्तान की बात तो कीजिए,यह भारत श्रेष्ठ कैसे होगा इसको तो सोचिए। 


उन्होंने कहा कि जब लोगों के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड और सम्पूर्ण भारत के सपने को पूरा करने की शुरुआत कर दी। 


भाजपा नेता ने कहा कि आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जरिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने का काम किया गया। 


उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को प्रदेश का सबसे बड़े सामंती बताते हुए कहा कि आज 30 से ज्यादा वर्षों से यह सत्ता में हैं। इनको छोड़कर कोई सामंती नहीं। श्री चौधरी ने दावे के साथ कहा कि आज सबका साथ सबके विकास के जरिए सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है लेकिन 15 वर्षों तक बिहार की सत्ता में रहने वाले लालू प्रसाद ने एक भी लोगों को आरक्षण नहीं दिया। जब समय आया तो उन्होंने पहले अपनी पत्नी, फिर पुत्र और पुत्री को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद बनाया। यही उनका आरक्षण है। 


इधर, नीतीश कुमार जी कब क्या बोलते हैं वही जानते हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि वर्षों तक तंबू में रहने वाले भगवान भी अब भवन में जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को भी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया। 


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा पटेल के सपनों को पूरा करने में जुटी है। 


अंत में श्री चौधरी ने उपस्थित लोगों को जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए समर्पित करने की शपथ दिलाई।


इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह, जे पी वर्मा, ललन मंडल,जगन्नाथ ठाकुर, रणबीर नंदन, अंचल सिन्हा,कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल सहित कई नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरोज रंजन पटेल ने किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

आयशर अपटाइम सर्विस और डीलरशिप नेटवर्क पर फोकस करके सीवी इंडस्ट्री में मॉर्डनाइजेशन दे रहा है बढ़ावा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयशर अपटाइम सर्विस और डीलरशिप नेटवर्क पर फोकस करके सीवी इंडस्ट्री में मॉर्डनाइजेशन दे रहा है बढ़ावा



पटना। वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) की बिजनेस यूनिट, आयशर ट्रक्स एंड बस, अपने सर्विस ईकोसिस्टम में क्रांति लाकर और अपने ट्रकों और बसों के कस्टमर के लिए अपटाइम देने में लीडिंग भूमिका निभाकर इंडियन ट्रक इंडस्ट्री में उल्लेखनीय प्रगति कर रही है, अपटाइम आज की समयबद्ध 21वीं सदी के बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहनों के ज्यादा से ज्याद उपयोग किए जाने के लिए एक महत्वपूर्ण फैक्टर है।आयशर ट्रक्स एंड बसेस भारत में पहला सीवी निर्माता था, जिसने फ्लीट अपटाइम को अधिकतम करने और ग्राहकों की जरूरतों को तुरंत पूरा करने के बढ़ते महत्व को पहचाना, जिससे 2020 में अपटाइम सेंटर की स्थापना हुई। यह अभूतपूर्व पहल आयशर के बीएस-भीआई ट्रकों और बसों की पूरी रेंज को मध्य प्रदेश के पीथमपुर में एक अत्याधुनिक अपटाइम सेंटर से जोड़ती है। हर समय ग्राहक के साथ रहने के उद्देश्य से, आयशर ने इंडस्ट्री की लम्बे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान करने के लिए बड़ी मात्रा में निवेश किया है और अपने 24इंटू7 अपटाइम सेंटर के माध्यम से रिमोट और प्रेडिक्टिव डायग्नोस्टिक्स जैसी नैक्सट जनरेशन सर्विस सॉल्यूशन की शुरुआत की। हॉलिस्टिक अपटाइम सर्विस द्वारा समर्थित मॉर्डन, कनेक्टेड और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स की एक श्रृंखला के माध्यम से कंपनी अब भारत के सभी हिस्सों में सभी प्रमुख ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में 98% से अधिक अपटाइम देने में सक्षम है। पंद्रह साल पहले वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच वीई कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट वेंचर के गठन के बाद से, आयशर ट्रक और बसें भारत के ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम में मॉर्डनाइजेशन लाने पर फोकस कर रही हैं और कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स और सर्विसेज को बाजार में लेकर आई हैं।आयशर ट्रक और बसें बेड़े के अपटाइम को अधिकतम करने और ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को तुरंत संबोधित करने के बढ़ते महत्व को पहचानने वाले पहले व्यक्ति थे, जिससे 2020 में भारत के पहले अपटाइम सेंटर की स्थापना हुई, जिसमें 24इंटू7 सर्विस सपोर्ट और रिमोट डायग्नोस्टिक्स क्षमताएं इसके व्यापक सर्विस नेटवर्क से जुड़ी थीं। नेशनल हाईवे नेटवर्क में सुधार, जीएसटी जैसे कर सुधार,ग्लोबल लेवल पर समकालीन बीएस भीआई इमीशन स्टैण्डर्ड की शुरुआत और गति शक्ति और नेशनल लॉजिस्टिक प्रोग्राम के माध्यम से लॉजिस्टिक्स मॉर्डनाइजेशन पर सरकार के फोकस के मद्देनजर बाजार में विश्वसनीय और कुशल वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण इस इकोसिस्टम को विकसित करने की आवश्यकता बढ़ गई है। इन फैक्टर के परिणामस्वरूप लंबी दूरी, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग सेक्टर में उत्पादकता में सुधार के लिए एफीशिएंट व्हीकल यूटिलाइजेशन और मेंटेनेंस की मांग में वृद्धि हुई, जिससे अपटाइम ग्राहकों के लिए नंबर 1 प्राथमिकता बन गई। अपटाइम सेंटर ओवरऑल सर्विस इकोसिस्टम को बेहतर करने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं और लाभ प्रदान करता है। इस 24इंटू7 अत्याधुनिक कंट्रोल रूम के विशेषज्ञ रिमोटली वाहनों की निगरानी करने और देश भर में आयशर के अपटाइम सर्टिफाइड वर्कशॉप में पहुंचने वाले वाहनों को रियल टाइम सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं।

Read More»

0 comments:

thumbnail

बीएयू मे क़ृषि मंत्री करेंगे कई कार्यक्रमों का शुभारम्भ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार 


बीएयू मे क़ृषि मंत्री करेंगे कई कार्यक्रमों का शुभारम्भ



कल दिनांक 01.11.2023 को अपराह्न 3.00 बजे श्री कुमार सर्वजीत, माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार के द्वारा "प्रयोगशाला से खेत तक सवाल जबाव कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय फसल अवशेष प्रबंधन रखा गया है। बिहार के किसान वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़कर भाग लेंगे एवं माननीय मंत्री जी के सुझाव एवं अनुभव की जानकारी प्राप्त करेंगे।


माननीय क़ृषि मंत्री द्वारा पराली प्रबंधन पर एक रेडियो विज्ञापन अभियान "पराली मत जलाना, यह है खेती का खजाना" का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत सबौर परिसर के ऐतिहासिक विरासत पर आधारित "बिहार क़ृषि महाविद्यालय : एक गौरवशाली इतिहास" वृत्तचित्र का लोकार्पण माननीय मंत्री द्वारा किया जायेगा।

अन्य कार्यक्रम इस प्रकार हैँ : 

मॉडल एण्ड मॉड्यूल पुस्तिका का लोकार्पण, 

स्नातक छात्रों के लिये राष्ट्रीय स्तर का ई-मैन्युअल तैयार करने वाले वैज्ञानिकों का सम्मान। 

इसके अतिरिक्त माननीय कृषि मंत्री नव नियुक्त वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन दिया जायेगा।

इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने दी।

Read More»

0 comments:

thumbnail

एमएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 नवंबर से शुरु ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एमएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 नवंबर से शुरु 




भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमएड सत्र 2021-23 के सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 नवंबर से 25 नवंबर तक दिन के 11 से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को इस आशय का नोटिस जारी कर दिया गया। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने बताया कि पेपर एससी 1 की परीक्षा 6 नवंबर को, एससी 2 की 8 को, सीसी 10 की 10 को, सीसी 11 की 23 को तथा सीसी 12 की परीक्षा 25 नवंबर को ली जाएगी। परीक्षा केंद्र पीजी पर्शियन विभाग को बनाया गया है। संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष केंन्द्राधीक्षक बनाए गए हैं।

Read More»

0 comments:

thumbnail

टीएनबी कॉलेज में चल रहे अंतर- महाविद्यालय बैडमिंटन (M/W) और बॉक्सिंग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को टीएनबी कॉलेज में चल रहे अंतर- महाविद्यालय बैडमिंटन (M/W) और बॉक्सिंग


(M/W)प्रतियोगिता 2023 का पारितोषिक वितरण संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. विजेंदर कुमार, विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव डॉ संजय जयसवाल, CCDC प्रो. अतुल घोष उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीएनबी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ) सच्चिदानंद पांडे के द्वारा किया गया दोनों टूर्नामेंट के आयोजन सचिव नवनीत कुमार सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान विभाग टीएनबी कॉलेज थे। 


बैडमिंटन ( पुरुष );में टीएनबी कॉलेज ने बी एन कॉलेज को 3-0 से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया । वहीं बैडमिंटन (महिला) में एसएम कॉलेज में टीएनबी कॉलेज को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बॉक्सिंग में ओवरआल विजेता 26 पॉइंट के साथ टीएनबी कॉलेज रहा जबकि 10 पॉइंट के साथ उपविजेता एमएम कॉलेज रहा इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. विजेंदर कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिये एवं छात्रों में खेल कूद की प्रति अभिरुचि के महत्व को बताया उन्होंने यह भी बताया कि खिलाड़ियों और खेल को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय हमेशा तैयार रहता है ।


टीएनबी कॉलेज बैडमिंटन (Man)में अभिरत,आदित्य आनंद, रिशु और सुमित ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया वहीं उपविजेता टीम के आयुष कुमार ऋषभ रितिक और विवेक कुमार ने टीएनबी कॉलेज के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दिया । बैडमिंटन महिला में विजेता एसएम कॉलेज की इशिता और दीक्षा ने 2-0 से टीएनबी कॉलेज की निशा कुमारी,अंकिता कुमारी और पुष्पांजलि को कभी टक्कर दिया। 


मंच संचालन नवनीत कुमार ने किया।अभिनंदन अभिभाषण टीएनबी महाविद्यालय के कीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर राजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर अरविंद कुमार ,प्रोफेसर निलेश प्रोफेसर अजीत कुमार ,प्रोफेसर सुमन कुमार, डॉ चंदन कुमार डॉ शिवानी भारद्वाज और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

सन्हौला प्रखंड के भुड़िया महियाम पंचायत और अरार पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला के कई पदाधिकारी भी थे मौजूद ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोकेशन सन्हौला भागलपुर

सन्हौला प्रखंड के भुड़िया महियाम पंचायत और अरार पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला के कई पदाधिकारी भी थे मौजूद 


भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के भुडिया महियामा और अरार पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भागलपुर City SP सहित जिला और कहलगांव अनुमंडल के एसडीम sdpo डीसीएलआर और कई पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे। भुड़िया महियाम पंचायत में उप प्रमुख निशा देवी ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और अरार पंचायत में प्रमुख अनिल पासवान ने पदाधिकारियों का स्वागत किया। गेरुआ नदी में चेक डेम और संहौला सामुदायिक केंद्र को 20 बेड में जल्द अपग्रेड होने की बात कही

।।जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने अपने संबोधन में कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के सुझाव जानकर सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन करना। उन्होंने कहा कि पुरुष अगर पढ़ता है तो एक व्यक्ति आगे बढ़ता है, लेकिन लड़की अगर पढ़ती है तो अपने साथ कई परिवार को आगे बदती है। यही कारण है कि सरकार बेटी को आगे बढ़ाने और पड़ाने की बात लेती है। जिलाधिकारी ने शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति सात निश्चय सहित कई योजना पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि सरकार की योजना समाज को क्रांतिकारी बदलाव की ओर ले जा रही है। उप प्रमुख निशा देवी ने आवेदन देकर गेरुवा नदी में चेक डेम, पंचायत समिति के लिए भवन और प्रखंड परिसर के पास मुख्य सड़क किनारे जनहित में दुकान खोलने का आग्रह किया। डी डी सी कुमार अनुराग ने कहा कि जो भी आवेदन मिले हैं उसका निदान जल्द ही कर दिया जाएगा। भागलपुर सिटी एसपी ने साइबर अपराध से बचने, थाना में महिला हेल्प लाइन का लाभ उठाने 112डायल कर पुलिस को आपात सूचना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व मुखिया विजय मंडल ने सहकारिता विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में कहा कि स्थानीय सहकारिता पदाधिकारी द्वारा किसानों को मिलने वाली योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट मचा रखी है। रैयत और गैर रैयत के नाम पर योजनाओं में बड़ी गड़बड़ी हो रही है। शिकायत करने के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिल रही है। एमएलसी प्रतिनिधि विनय सिंह पूर्व मुखिया विजय मंडल मुखिया शोभा देवी सरपंच पति पवन मंडल पंचायत समिति राहुल कुलकर्णी प्रतिनिधि गौरी शंकर मतवाला मुखिया कुंज बिहारी चौधरी, शौकत अंसारी जिला परिषद नाजनी नाज सन्हौला प्रखंड अधिकारी बीपीआरओ कुणाल कुमार प्रखंड विकास अधिकारी अंचलाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार सन्हौला थाना प्रभारी राकेश कुमार और सभी पुलिस बल सहित जिला से आए डीपीआरओ आलोक कुमार और जिला के सभी विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी और सभी पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

सैनडिस कंपाउंड में कला संस्कृति एवम युवा बिहाग एवम जिला प्रशासन भागलपुर के .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सैनडिस कंपाउंड में कला संस्कृति एवम युवा बिहाग एवम जिला प्रशासन भागलपुर के


तत्वावधान में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण एवम समापन समारोह के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवम ट्रॉफी देकर जिला पदाधिकारी भागलपुर श्री सुब्रत कुमार सेन एवं अन्य अतिथियां के द्वारा सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता लगातार तीन दिनों तक आयोजित की गई जिसमें लगभग 300 से ज्यादा विद्यालय के लगभग 3000 हजार खिलाड़ियों ने 18 खेल विधाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। वॉलीबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में संत पॉल विजेता, हाई स्कूल घोंघा उपविजेता। अंडर 14 बालिका वर्ग में माउंट असिसी विजेता, संत पॉल उपविजेता। अंडर 17 बालिका वर्ग में माउंट ashsisi विजेता, संत जोसेफ उपविजेता। अंडर 19 बालक वर्ग में संत पॉल विजेता, संत टेरेसा उपविजेता। रग्बी अंडर 17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल nisf अम्बे विजेता, विद्यामंदिर उपविजेता। रग्बी अंडर 17 बालक वर्ग में विद्यामंदिर विजेता, मारवाड़ी पाठशाला उपविजेता। अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय तिलकामांझी विजेता, हाई स्कूल तेतरी पकड़ा उपविजेता। खोखो अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय बरारी विजेता, मध्य विद्यालय मनोहरपुर उपविजेता। अंडर 17 बालक वर्ग में हाई स्कूल बरारी विजेता, जगलाल हाई स्कूल उपविजेता। अंडर 14 बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय विजेता, मध्य विद्यालय जगरनाथ उपविजेता। अंडर 17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल निस्क अम्बा विजेता, हाई स्कूल किशनपुर उपविजेता। कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग में हाई स्कूल जयरामपुर विजेता, रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी पकड़ा उप विजेता। अंडर 19 बालक वर्ग में संत चेतन हरी विजेता, मध्य विद्यालय रामपुर उप विजेता। अंडर 17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल अकबरपुर विजेता, हाई स्कूल सादीपुर उपविजेता। अंडर 14 वर्ग में राम कृष्ण विद्यामंदिर मकंदपुर विजेता, मध्य विद्यालय रणनुचक उपविजेता। बास्केटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में माउंट एसीसी विजेता, संत जोसेफ स्कूल उपविजेता। अंडर 17 बालक वर्ग में होली फैमिली स्कूल विजेता, माउंट एसीसी उपविजेता। अंडर 14 बालिका वर्ग में कारमेल स्कूल विजेता, माउंट एसीसी उपविजेता। अंडर 17 बालिका वर्ग में कारमेल स्कूल विजेता, dav ntpc उपविजेता। फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय ममलखा विजेता, माउंट अलजीरा स्कूल उपविजेता। बैडमिंटन अंडर 14 बालक वर्ग में रोनित सिन्हा विजेता, रिदम सिन्हा उपजिता। बैडमिंटन अंडर 17 बालक वर्ग में सिद्धार्थ विजेता, सैर्य रथ उपविजेता। वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में रिया राणा विजेता, माही शर्मा उपविजेता। बैडमिंटन अंडर 19 बालिका वर्ग में कृति शर्मा विजेता, प्रियाणी राज उपविजेता। एथलेटिक्स के 5000 मीटर अंडर 19 बालक वर्ग में भोला कुमार साह प्रथम, रिशु राज द्वितीय एवं सौरव कुमार तृतीय स्थान रहे। वहीं tykondo के अंडर 14 बालक वर्ग में अभिनव कुमार, इशू कुमार, हर्षित कुमार, मानव राज, भूपेंद्र कुमार, ओमप्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। वहीं बालिका अंडर 14 बालिका वर्ग में भव्या शर्मा, अदिति शर्मा, ऋतु प्रिया एवं आंचल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं 17बालक वर्ग में मोहमद अरमान, सागर राज, अर्शित कुमार, रियान राय, कुमार शिवम, रोहन गुप्ता, सिबत सिंह एवं वैभव आनंद ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किए। प्रायोगिता के सफल संचालन में श्री अजय कुमार राय, मोहम्मद नसर आलम, नीरज राय, नीलकमल राय मानस कुमार मो0 रहीद प्रवीण कुमार सौरभ कुमार राजेश कुमार रविकांत रंजन संजय कुमार कुणाल कर्ण आलोक कुमार सुबीर मुखर्जी नवीन भूषण शर्मा मो0 फैसल फारुख आजम असर आलम मनोज मंडल सादिक हसन सतीश चन्द्र मृणाल किशोर अमीर खान सुनील कुमार सुनील कुमार शर्मा मिथलेश कुमार गौतम प्रीतम अंकित मिश्र सत्य प्रकाश रितेश कुमार दुर्गेश कुमार अजय कुमार अंजन कुमार किरण देवी इत्यादि की भूमिका तकनीकी पदाधिकारी के रूप में काबिले तारीफ़ रही।

Read More»

0 comments:

thumbnail

अपराहन 01.00 बजे माननीया महापौर, डॉ० बसुन्ध लाल की अध्यक्षता में आगामी पर्व काली .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अपराहन 01.00 बजे माननीया महापौर, डॉ० बसुन्ध लाल की अध्यक्षता में आगामी पर्व काली


पुजा एवं छठ पुजा को देखते हुए महापौर कायालय वेश्म बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ० प्रीति शेखर, वार्ड पार्षद, वार्ड नं0 19, सह सशक्त स्था समिति सदस्य, नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव तथा स्वास्थ्य शाखा, प्रभारी, आदित्य जायसवाल जलकल शाखा, प्रभारी, श्री अजय शर्मा, रौशनी शाखा, प्रभारी, जय प्रकाश यादव, कार्यालय अधीक्ष मो0 रेहान अहमद एवं अन्य कर्मी तथा मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए ।बैठक में माननीया महापौर महोदया द्वारा आगामी काली पूजा एवं छठ पर्व के पाव अवसर पर जलापूर्ति, रौशनी एवं सफाई से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिससे की आने वाल व्रतियों तथा आगन्तुकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ें। माननीया महापौ महोदया द्वारा संबंधित शाखा प्रभारियों को निम्नांकित निर्देश दिये गए।

सफाई:-विसर्जन घाट एवं मुख्य मार्गों के साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, चुना एवं ब्लीचिं का छिड़काव साथ ही छठ पर्व के पावन अवसर पर घाटों पर कसाल, पुवाल, बाल बेरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था ।

रौशनी:-सभी पुजा पंडालों मुख्य मार्गो तथा विसर्जन घाटों पर रौशनी की समुचित व्यवस्था । जलापूर्तिः- आगामी पर्व को देखते हुए आवश्यकतानुसार जलापूर्ति की व्यवस्था ।उपरोक्त कार्य के संदर्भ में सभी शाखा प्रभारी को निदेश दिया गया तथा इसी व साथ समीक्षा बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

महापौर नगर निगम भागलपुर

Read More»

0 comments:

thumbnail

बांका में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान गंभीर रुप से जख्मी, वाहन क्षतिग्रस्त ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बांका में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान गंभीर रुप से जख्मी, वाहन क्षतिग्रस्त


बांका बिहार : बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी की घोषणा सुबे के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है। शराब बंदी को पूर्ण रूपेण प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आये दिन नये -नये नियम और कानून बनाये जा रहे हैं। लेकिन स्थिति कुछ और ही बयान कर रही है। शराब बंदी की घोषणा के बाद बिहार में शराब की हॉम डिलिवरी के तहत उपलब्ध हो रही है। आलम यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक शराब माफिया पूरी तरह से सक्रिय होकर देशी व विदेशी शराब की तस्करी कर रहे हैं। इन तस्करों की गिरफ्तारी करने गए पुलिस को शराब माफियाओं का कोपभाजन का शिकार बनना पड़ रहा है। ताजा मामला बांका जिला के धनकुंड थानाक्षेत्र में घटित हुई। जहां शराब तस्करी की सूचना पर तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला करते हुए पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में दो पुलिस के जवान रमेश प्रसाद राय तथा धनंजय कुमार जख्मी हो गए। घटना को लेकर धनकुंड थाने के सुशील कुमार सिंह ने धनकुंड थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि रविवार को संध्या थानाध्यक्ष को शराब तस्करी मामले में मिली गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस बलों के साथ थानाक्षेत्र के अठपहरा गांव के चौराहे पर वाहन जांच शुरू कर दिया।इसी दौरान एक ऑटो चालक पुलिस वाहन को देख भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियों ने फरार हो रहे ऑटो को बरामद कर लिया। बरामद ऑटो से 105लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। मौके से ऑटो चालक फरार होने में कामयाब हो गया। घटना के बाद ऑटो व शराब जब्त कर थाना परिसर ले जाया जा रहा था तभी सन्हौला थाना के गद्दाचक गांव के समीप सोनु मंसुरी, ईहब्राहिम मंसुरी सब्बीर मंसुरी, प्रेमजीत कुमार चारो साकिन गद्दाचक, शेखर शर्मा तीन दर्जन अज्ञात अपराधियों के साथ रास्ता रोक मारपीट करने लगा। 


मारपीट के दौरान उपद्रवियों ने ईंट पत्थर चलाकर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दो पुलिस के जवान को जख्मी कर दिया। पुलिस के जवान ने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने सन्हौला थाना समेत धनकुंड थाना के थानाध्यक्ष को देते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग किया। धनकुंड थानाध्यक्ष मन्टु कुमार ने बताया कि सुचना मिलते ही पुलिस पर पथराव करने के मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है। पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भागलपुर में पत्नी ने सरेआम कर दी पति की चप्पल से पिटाई, बीच सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

भागलपुर में पत्नी ने सरेआम कर दी पति की चप्पल से पिटाई, बीच सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा


भागलपुर के नाथनगर चुन्नी साह लेन में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां पत्नी अपने पति की जमकर धुनाई करती नजर आ रही है। यह देख धीरे-धीरे लोग वहां इकट्ठा होने लगे। इसी भीड़ से किसी ने यह वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इसकी सूचना मिलते ही मौके पर 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। दोनों को अपने साथ लेकर नाथनगर थाना लाई। वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी है और बरारी में रहते हैं। वहीं महिला ने बताया की 2018 में उसने बरारी के रहने वाले कुणाल पासवान से प्रेम विवाह किया था। लेकिन कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा। लेकिन धीरे-धीरे हमारे वैवाहिक जीवन में कई उतार चढ़ाव होने लगे। बता दें की महिला अपनी सहेली के घर नाथनगर मनसकामना नाथ मंदिर चौक के समीप गई हुई थी। 

इसी बीच वहां उसके पति ने जमकर विवाद करना शुरू कर दिया। जिसके बाद महिला ने जमकर अपने पति की चप्पल से धुनाई कर दी। नाथनगर थाना में पुलिस ने बॉण्ड भरवा कर उसके पति को छोड़ दिया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुरारई स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुरारई स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव




कोलकाता, 30 अक्टूबर, 2023 :

बीरभूम और विशेष रूप से मुरारई क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। 

माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की कोलकाता यात्रा के दौरान, दुबराजपुर के माननीय विधायक श्री अनुप कुमार साहा ने हावड़ा जैसी दो लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के लिए माननीय रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। 

मुरारी स्टेशन पर जमालपुर एक्सप्रेस और तेभागा एक्सप्रेस। 

तदनुसार, रेल मंत्रालय ने व्यवहार्यता का सत्यापन किया है और प्रायोगिक आधार पर हावड़ा डिवीजन के मुरारई स्टेशन पर 13071/13072 हावड़ा - जमालपुर - हावड़ा एक्सप्रेस और 13161/13162 कोलकाता - बालुरघाट - कोलकाता तेभागा एक्सप्रेस का नया ठहराव प्रदान किया है। 

इस नए प्रायोगिक ठहराव के साथ, मुरारई और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को अब अधिक सुविधाजनक और कुशल रेल यात्रा विकल्प का विशेषाधिकार मिलेगा। 

यह पहल न केवल स्थानीय लोगों की तात्कालिक जरूरतों और इच्छाओं को संबोधित करती है, बल्कि जन प्रतिनिधियों की चिंताओं के प्रति भारतीय रेलवे की जवाबदेही को भी दर्शाती है।13071 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस (यात्रा शुरू हो रही है)।

Read More»

0 comments:

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को।


              युवा राजद के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी ने युवाओं में उर्जा भरने को लेकर" ग्राम चौपाल " को धारदार बनाने भागलपुर जिला के प्रखंड पीरपैंती, प्रखंड कहलगांव एवं प्रखंड गोराडीह का किए एक दिवसीय दौरा।

वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा -

ये जो युवा राजद द्वारा पूरे बिहार में ग्राम चौपाल का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार की ईंट से ईंट बजा के रख देंगे, आज युवा पूछ रहे हैं प्रत्येक साल दो करोड़ युवाओं का रोजगार कहा है,आज संविधान की बात करें तो केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार ने संविधान के साथ छेड़छाड़ कर संविधान को ही खत्म करना चाह रहा है, लेकिन बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान की रक्षा के लिए आज के युवा अपनी जान न्यौछावर को तैयार हैं,आज पूरे बिहार में जाति गत गणना का प्रकाशन किया गया सभी जाति को जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलेंगे,जाति गत गणना पूरे देश में होनी चाहिए ताकि पता तो चले कि मनुस्मृति के लोग किस तरह से धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रहा है,फूट डालो शासन करो की निति पे काम करती है,अब ये राज नहीं चलेगा, केन्द्र में बैठे झूठी भाजपा सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

वहीं ग्राम चौपाल कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा - युवा राजद द्वारा चलाए जा रहे जन जागृति ग्राम चौपाल कार्यक्रम से केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार पूरी तरह बौखला गई है, मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या एवं नई शिक्षा नीति जो कि हर योजनाओं पर केन्द्र सरकार विफल हुआ है,आज जाति गत गणना से पूरे बिहार प्रदेश के सभी जातियों को उसकी आबादी के अनुसार हिस्सेदारी मिलेंगे,जाति गत गणना पुरे देश में होनी चाहिए ताकि सबको समानता का अधिकार मिल सकें लेकिन केन्द्र में बैठे भाजपा भाजपा कभी नहीं चाहता है कि देश में जाति गत गणना हो, इसका जबाब आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कराड़ा जबाब मिलेगा।

आज के कार्यक्रम में युवा राजद जिलाध्यक्ष महोम्मद बसारूल हक़,पूर्व विधायक पीरपैंती श्री रामविलास पासवान, प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जनार्दन आजाद, वरिष्ठ राजद नेता बासुकीनाथ यादव, प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती दक्षिणी रणजीत साह, युवा प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती मुकेश यादव, जिला उपाध्यक्ष गौतम बनर्जी,प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती उत्तरी मुरली यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ई दिवाकर कुशवाहा,युवा जिला प्रधान कृष्ण बिहारी गर्ग, प्रखंड प्रधान महासचिव पीरपैंती महोम्मद चांद अली, नगर अध्यक्ष पीरपैंती महोम्मद जांनिसार असलम,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पीरपैंती प्रदीप ठाकुर, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष पीरपैंती राम कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव उत्तरी भरत भूषण यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव अमल कुमार गुड्डू, डॉ संदीप कुमार सौरभ, गुंजन यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष गोरडीह महोम्मद सज्जाद उर्फ भोलू, मुखिया आनंद यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर महोम्मद अफजल एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल के हजारों सम्मानित कार्यकर्ता व ग्रामीण सदस्य मौजूद थे।

चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनता दल ,भागलपुर।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मालदा मंडल में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

मालदा मंडल में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह


श्री विकास चौबे, मंडल रेल प्रबंधक/मालदा ने 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत के अवसर पर डीआरएम कार्यालय, मालदा में कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच आज (30.10.2023) सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई।

अपर मंडल रेल प्रबंधक/मालदा, श्री शेओ कुमार प्रसाद और अन्य रेलवे अधिकारियों ने अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की।इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है - "भ्रष्टाचार को ना कहें; राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें"।सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का मुख्य उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और कानून के शासन का पालन करना है; 

न तो रिश्वत लेना और न ही देना; 

सभी कार्यों को ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से करना; 

जनहित में कार्य करना; 

व्यक्तिगत व्यवहार में ईमानदारी प्रदर्शित करते हुए उदाहरण पेश करना; अपनी गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और पारदर्शिता लाने के प्रति अधिकारियों की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना और भ्रष्टाचार से सख्ती से लड़ना।इसी तरह का कार्यक्रम साहिबगंज रेलवे हाई स्कूल में आयोजित किया गया. 

इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आसपास विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई प्रस्तावों को दी गई स्वीकृति ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई प्रस्तावों को दी गई स्वीकृति



भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सिंडिकेट हॉल में एकेडमिक काउंसिल की बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व के वृत्त की पुष्टि भी की गई। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की विश्वविद्यालय के अकादमिक एक्सीलेंस के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों के साथ शोध, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा एमओयू किया जाएगा। इससे छात्र और फैकल्टी का एक्सचेंज होगा। नई चीजें सीखने को मिलेगी। अनुसंधान और नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। यहां के छात्र एमओयू किए गए संस्थानों में जाकर अध्ययन और शोध करेंगे। वीसी ने हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूएसटीएम) मेघालय के साथ टीएमबीयू के हुए करार के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जूलॉजी सहित साइंस फैकल्टी के छात्रों और शिक्षकों से यूएसटीएम मेघालय जाकर अध्ययन करने को कहा था। लेकिन यहां के छात्र और शिक्षक यूएसटीएम नहीं जा सके। इस पर कुलपति ने नाराजगी भी जाहिर किए। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जितना ज्यादा एमओयू साइन होगा उतना ही ज्यादा विश्वविद्यालय का विकास भी होगा। 

टीएमबीयू स्थित ऐतिहासिक तिल्हा कोठी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण को लेकर आर्थिक सहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों आदि से संपर्क करने के लिए एक कमिटी गठित की गई। कमिटी के सदस्य जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से संपर्क साध कर विश्वविद्यालय के विकास और तिल्हा कोठी के जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक सहयोग करने का अनुरोध करेगी। बॉटनी के हेड से एमओयू की दिशा में की गई प्रगति की जानकारी ली गई। बॉटनी के हेड ने वीसी को आश्वस्त किया की फरवरी 2024 में एमओयू होने की संभावना है।

एमबीए की डायरेकर डा निर्मला कुमारी ने एमबीए को एक अलग विभाग बनाने की मांग की। टीएमबीयू का एमबीए विभाग फिलहाल पीजी कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही चल रहा है। वीसी ने एमबीए की डायरेक्टर को एक लिखित प्रस्ताव देने को कहा। प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल, सीनेट, सिंडीकेट आदि से पारित कराकर राज्य सरकार को फैकल्टी के लिए पद सृजित करने के लिए भेजा जाएगा।

पीजी मैथिली विभाग के हेड डा राम सेवक सिंह ने विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन ट्रेनिंग (बीपीएड) शुरू करने का अनुरोध किया।

कुलपति ने कहा की 11वीं प्लान में जिन पीजी विभागों ने किताब और उपकरण की खरीददारी की थी उसकी रिपोर्ट सभी विभाग दो दिनों के भीतर विश्वविद्यालय को भेज दें। तय समय सीमा के भीतर रिपोर्ट नहीं भेजने वाले पीजी विभागों के हेड का वेतन रोक दिया जाएगा। 

सीबीसीएस कोर्स के तहत सभी विषयों व संकायों के पाठ्यक्रम के अंक में समानता रखने के लिए राजभवन से अनुरोध के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। कई नए कोर्सों के संचालन के लिए कमिटी गठित करने का निर्देश दिया गया। 

एकेडमिक काउंसिल की बैठक में डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार डा गिरिजेश नंदन कुमार, सोशल साइंस के डीन डा संजय कुमार झा, साइंस के डीन डा जगधर मंडल, कॉमर्स के डीन डा पवन कुमार सिन्हा, बीएन कॉलेज के प्रिंसिपल डा अशोक ठाकुर, एसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डा मुकेश कुमार सिंह, मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डा शिव प्रसाद यादव, सीसीसीडी डा एसी घोष, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय कुमार झा, डा निर्मला कुमारी, डा वेद व्यास मुनि, डा सुदामा यादव, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर सहित कई पीजी विभागों के हेड और कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कला संस्कृति एव युवा विभाग बिहार राज्य  खेल प्राधिकरण पटना जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सैनडिस कंपाउंड भागलपुर में आज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का दूसरे दिन  एथलेटिक्स वुशू, फुटबॉल, खो खो बालिका ,क्रिकेट अंडर 17ट्रायल बैडमिंटन खेल विधा आयोजित किए गए 

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 



कला संस्कृति एव युवा विभाग बिहार राज्य  खेल प्राधिकरण पटना जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सैनडिस कंपाउंड भागलपुर में आज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का दूसरे दिन  एथलेटिक्स वुशू, फुटबॉल, खो खो बालिका ,क्रिकेट अंडर 17ट्रायल बैडमिंटन खेल विधा आयोजित किए गए जिसके  परिणाम इस प्रकार है। एथलेटिक्स में डिस्कस थ्रो अंडर 14 गर्ल्स में दिव्या रानी प्रथम, संभावी आर्या, एवं फरजाना परवीन तृतीय। डिस्कस थ्रो अंडर 14 बॉयज में सुमित प्रथम, आर्यन द्वितीय एवं मनीष कुमार तृतीय। 1500मीटर अंडर 17 बालक वर्ग में ऋषि कुमार प्रथम, सन्नी कुमार एवं मोनू कुमार तृतीय। 1500 मीटर अंडर 17 गर्ल्स में रेशम कुमारी, प्रथम अर्नप निवासी एवं पूजा कुमारी तृतीय।200 मीटर अंडर 14 गर्ल्स में सारदा कुमारी प्रथम, सुप्रिया कुमारी एवं सोनम कुमारी तृतीय। 200 मीटर अंडर 17 गर्ल्स में कोमल रानी प्रथम, सदफ फातिमा एवं शिवानी कुमारी तृतीय। 200 मीटर अंडर 14 बॉयज में राजा कुमार प्रथम, अर्पित शौर्य द्वितीय एवं अमन कुमार तृतीय। 200 मीटर अंडर 17 बॉयज में प्रिंस कुमार प्रथम, विकाश कुमार द्वितीय एवं सन्नी कुमार तृतीय। हाई जंप अंडर 14 गर्ल्स में ट्रपटी आर्या प्रथम, सोनम कुमारी द्वितीय एवं अम्मू कुमारी तृतीय। हाई जंप अंडर 17  गर्ल्स  वर्ग में मौसम राज, प्रथम कंचन कुमारी द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय। 400मीटर अंडर 14 गर्ल्स में शारदा कुमारी प्रथम, नम्रता कुमारी द्वितीय, मदिरा कुमारी तृतीय। 400 मीटर अंडर 17 गर्ल्स में बंदना कुमारी प्रथम, कोमल रानी द्वितीय, रुचि कुमारी तृतीय।400 मीटर अंडर  19 गर्ल्स में उमा भारती प्रथम, रेनू कुमारी रेनू कुमारी एवं मिन्नत तृतीय। 400 मीटर अंडर बॉयज में कुशल कुमार प्रथम, धर्मवीर कुमार द्वितीय एवं संजीव कुमार तृतीय।  200 मीटर अंडर 19 गर्ल्स में उमा भारती प्रथम, सरस्वती कुमारी द्वितीय, एवं हीना कुमारी तृतीय।  200 मीटर अंडर बॉयज में सुशील मुर्मू प्रथम, एमडी गुलरेज, द्वितीय एवं नितेश कुमार तृतीय। जेवलिन थ्रो अंडर 17 गर्ल्स में पार्वती कुमारी प्रथम, पूनम कुमारी, द्वितीय, एवं न्यसनार्यरणी तृतीय।  लॉन्ग जंप अंडर 14 गर्ल में दुर्गा  कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी द्वितीय एवं जिगिसा रानी तृतीय। लॉन्ग जंप अंडर 14 बॉयज में मोहम्मद हरहम आलम, आयुष राज, एवं मनसुख कुमार। लॉन्ग जम अंडर 17 गर्ल्स में सिवनी कुमारी प्रथम, एरिना कुमारी द्वितीय, माही तृतीय। लॉन्ग जंप अंडर 17 बॉयज में विकाश कुमार प्रथम, सन्नी कुमार द्वितीय एवं बदल कुमार तृतीय। लॉन्ग जंप अंडर 19 गर्ल्स में उमा भारती प्रथम, सरस्वती कुमारी द्वितीय एवं तनुजा कुमारी तृतीय। बैडमिंटन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। अंडर 14बाला वर्ग में रोहित सिन्हा ने ऋषभ सिन्हा को पराजित किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में shiriti प्रिया ने आस्था सुमन को पराजित किया। अंडर 17 बालक वर्ग में शिवेन सिद्धार्थ माउंट असीसी ने sreth सिंह को पराजित किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में रिचा राणा हैप्पी वैली स्कूल ने एंजिल माही शर्मा हैप्पी वैली स्कूल को पराजित किया। अंडर 19 बालक वर्ग में सैयद जमीन अब्बास संत जोसेफ स्कूल ने कुमार स्वराज सिटी कॉलेज भागलपुर को पराजित किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में कृति शर्मा संत जोसेफ स्कूल ने प्रियानी राज हाई स्कूल गौरीपुर को पराजित किया। कबड्डी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। अंडर 14 बालक वर्ग में संत चेतन हरी सरस्वती विद्या मंदिर ने मध्य विद्यालय रामपुर को 12 प्वाइंट से पराजित किया। अंडर 19 बालक वर्ग में रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी पकड़ा ने संत टेरेसा को 13 प्वाइंट से पराजित किया। वॉलीबॉल का परिणाम इस प्रकार है। प्रथम सेमी फाइनल मैच अंडे 14 बालक वर्ग में संत पोल स्कूल  ने मध्य विद्यालय कालीगंज को 2-0से पराजित किया। दूसरा सेमी फाइनल मैच हाई स्कूल घोंघा ने मांट असिसी स्कूल को 2-0 पराजित कर फाइनल में परवेश किया। अंडर 19 बालक वर्ग में संत टेरेसा ने माउंट assisi को 2-0 से पराजित कर एवं दूसरा सेमी फाइनल मैच में संत पोल स्कूल ने डोंबोस्को स्कूल को पराजित कर फाइनल में परवेश किया। प्रथम अंडर 14 बालिका वर्ग में माउंट एससी ने मध्य विद्यालय पक्की सराय  को पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में संत पोल स्कूल ने मध्य विद्यालय घोंघा को पराजित कर फाइनल में परवेश किया। प्रथम अंडर 19 बालिका वर्ग में हाई स्कूल गौरीपुर ने मांट assisi को पराजित कर फाइनल में परवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में donbosko स्कूल ने कारमेल स्कूल को पराजित कर फाइनल में परवेश किया। कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग के प्रथम सेमी फाइनल मैच में रामधारी हाई स्कूल ने हाई स्कूल नारायणपुर को  05 प्वाइंट से पराजित कर फाइनल में परवेश किया। द्वितीय सेमी फाइनल मैच में हाई स्कूल जयरामपुर ने हाई स्कूल किशनपुर को 03 प्वाइंट से पराजित कर फाइनल में परवेश किया।  कल कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मैच रामधारी हाई स्कूल तेतरी पकड़ा बनाम हाई स्कूल जयरामपुर के बीच खेला जाएगा। एथलेटिक्स के विजेता  खिलाड़ियों को एथलेटिक्स जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मोहमद जेड हसन जिला खेल पदाधिकारी, जयनारायण कुमार, एथलेटिक संघ के सचिव नसर आलम श्री नीरज राय, मोहमद परवेज आलम, मृणाल किशोर, अजय राय, नीलकमल राय, फारुख आजम, मानस कुमार, गौतम प्रीतम, मिथलेश कुमार, जयंतो राज, ब्रजेश कुमार, सतीश चंद्र, सादिक हसन एवं अमीर खान आदि के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर जयनारायण कुमार के द्वारा दिया गया। कल भारतोलन बास्केटबॉल हैंडबॉल रग्बी ताइक्वांडो शतरंज योगा, क्रिकेट अंडर 14 चैन ट्रायल कबड्डी एवं खो खो अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल एवंं एथलेटिक्स के बचे हुए खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी

Read More»

0 comments:

thumbnail

मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की एक समीक्षा बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध की अध्यक्षता हुसैनपुर स्थित प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुई।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की एक समीक्षा बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध की अध्यक्षता हुसैनपुर स्थित प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुई।



बैठक में मुख्य रूप से दो परिवारों के बीच आपसी विवाद एवं रंजिश को दुर करने एवं मेल मिलाप कराने की दिशा में सकारात्मक पहल की गई। एक अन्य मामले में पुलिस की कार्यशैली एवं शक्ति का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए चिंता व्यक्त की गई ।


अपने अध्यक्षीय संबोधन में सलीम सुगन्ध ने कहा कि इशाकचक थाना की पुलिस एक आरोपी फरारी सोनार शहबाजनगर स्थित के घर पर धावा बोलती है, आरोपित को वहाँ नहीं पाकर परिवार जनों को भद्दी भद्दी गालियाँ देकर तथा घर में पुरे समान का तहस-नहस करके आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल के अलावा और बहुत कुछ वहाँ से ले जाती है जबकि पड़ोसियों को गवाह भी नहीं बनाया गया और न ही सीजर लिस्ट दिया गया। पुलिस के पास सर्च वारंट या गिरफ्तारी के कोई वैधानिक कागजात भी नहीं थे। इसके अलावा फरारी सोनार की नाबालिग बहन जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है, को पुलिस बलपूर्वक घसीट कर जीप में बैठाकर थाना ले जा रही थी तब स्थानीय लोगों ने इसके लिए पुलिस का विरोध किया तब लड़की को रास्ते में जीप से उतार दिया।


इस अवसर पर पुलिस की कार्यशैली पर व नियमों को ताक पर रखते हुए अपने शक्ति का दुरूपयोग करने की शिकायत स्थानीय डी.आई.जी एवं बिहार के डी.जी.पी के समक्ष पुरे साक्ष्य एवं सबूत के साथ पेश करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।


बैठक में जफीर अहमद, मो० मोईन खान, अनीता कुमारी, मो० एजाज इकबाल, दीपक कुमार, मो० जुम्मन खान, मो० मनाजीर करीम, राम किशोर सिंह, शकील खान, मो० जहाँगीर, मो० शमीम, अरूण कुमार, मो० तबरेज, मो० राशिद अंसारी आदि लोग उपस्थित हुए।

Read More»

0 comments:

thumbnail

कतर के मुद्दे पर कांग्रेस इंटक मोदी पर हमलावर ..,..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कतर के मुद्दे पर कांग्रेस इंटक मोदी पर हमलावर 

______________________


भारतीय नौ सैनिको की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें मोदी सरकार: ओम प्रकाश उपाध्याय

________________________

कतर में भारत के आठ पूर्व इंडियन नेवी के सैनिकों को फांसी की सजा सुनाए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक फेडरेशन के नेताओं ने शनिवार को फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में सैंडिस कंपाउंड पार्क में मोदी सरकार को जमकर घेरा। इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के प्रति विरोध जताते हुए नाराजगी व्यक्त की। सैंडिस कंपाउंड पार्क में संध्या काफी संख्या में कतर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता के साथ-साथ शहर के युवा एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद जूटने लगे। मौके पर कांग्रेस इंटक फेडरेशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस इस मामले को बहुत पहले से उठती रही,लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया ही नहीं और उसका नतीजा हुआ कि हमारे आठ भारतीय नौ सैनिकों को फांसी की सजा सुनाई गयी। हम सभी दु:ख एवं पीड़ा व्यक्त करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे लिए यह स्वीकार करना असंभव है कि भारतीय नौ सैनिकों ने कुछ किया है। जिसकी वजह से यह सजा मिली है। ये पूर्व सैनिक है। ऐसे में राष्ट्र की जिम्मेदारी बन जाती है मोदी सरकार एवं विदेश मंत्रालय इस मामले को प्राथमिकता दें और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें। कतर की कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है,वह बेहद चौंकाने वाला है और अस्वीकार्य है। हम आशा और अपेक्षा करते हुए सरकार से मांग करते हैं भारत सरकार इस मामले को कतर के सर्वोच्च अधिकारियों के सामने अपने राजनयिक एवं राजनीतिक प्रभाव का उपयोग मजबूती से रखें ताकि परिणामस्वरुप हमें संतोषजनक परिणाम मिले।

कतर के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने वालों में महामंत्री मंटू यादव, प्रवक्ता कामेश्वर मंडल,डा दिलीप कुमार,किशोरी जी,डॉ अरविंद कुमार,पूर्व सैनिक मृत्युंजय कुमार, विनय कुमार,अधिवक्ता प्रमोद उपाध्याय,संतोष कुमार,वीरेंद्र कुमार, बादल कुमार आदि दर्जन नेता मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम ने अविनाश नारायणस्वामी के यात्रा में किया सहयोग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम ने अविनाश नारायणस्वामी के यात्रा में किया सहयोग


पटना : बायोडीजल मिश्रित ईंधन से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जागरूकता यात्रा पर निकले बंगलौर के अविनाश नारायणस्वामी को रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम ने सहयोग किया है। अपने यात्रा के दौरान पटना पहुंचने पर अविनाश नारायणस्वामी का रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही क्लब द्वारा अविनाश नारायणस्वामी के लिए पटना में ठहरने के साथ खान - पान की पूरी व्यवस्था की गई। विदित हो कि अविनाश पर्यावरण के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली नवाचारों की खोज और विस्तार करने के लिए काम करते हैं। वह अपनी कार स्व-निर्मित बायोडीजल से चलाते हैं, वर्षा जल संचयन और छत पर सौर ऊर्जा सेटअप लगाते हैं, रसोई के कचरे से खाद बनाते हैं, छत पर सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन चलाते हैं, वृक्षारोपण अभियान में शामिल होते हैं।  पर्यावरण-अनुकूल परियोजनाओं में उनकी भागीदारी ने उन्हें मार्च 2022 में अंटार्कटिका के 2041 जलवायु बल पर्यावरण अभियान के लिए चुने जाने में मदद की है। अविनाश नीदरलैंड के ट्वेंटी विश्वविद्यालय से सतत ऊर्जा प्रौद्योगिकी और पर्यावरण और ऊर्जा प्रबंधन में डबल पोस्ट ग्रेजुएट हैं और बेंगलुरु में सेंटर फॉर इनक्यूबेशन, इनोवेशन, रिसर्च एंड कंसल्टेंसी (सीआईआईआरसी) में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करते हैं। अविनाश ने अपने यात्रा को लेकर कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि मैं वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दे सकता हूँ। रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने कहा कि रोटरी क्लब ने हमेशा से ही ऐसे नेक काम के लिए मंच प्रदान किया है और हमें अपने रोटेरियन मित्र अविनाश नारायणस्वामी के पर्यावरण अनुकूल रैली का हिस्सा बनने पर गर्व है। मौके पर क्लब की सचिव कविता अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सोनू बांका, शिशिर लोहिया मौजूद रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

तेरहवें छात्र दरबार का आयोजन शनिवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ● तेरहवें छात्र दरबार में 308 

छात्रों को कुलपति ने दी डिग्री


■ छात्र दरबार में आए 385 मामले, 

पेंडिंग मामलों का भी हुआ निष्पादन


भागलपुर। तेरहवें छात्र दरबार का आयोजन शनिवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय


(टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। कुलपति ने 308 छात्रों को डिग्री सर्टिफिकेट दिए। इस बार छात्र दरबार में कुल 385 मामले आए। जिसमें छात्रों के डिग्री सर्टिफिकेट के 308, पीजी रिजल्ट से जुड़े 23 मामले, यूजी पेंडिंग के 39 और उत्तरपुस्तिका के 15 मामले शामिल हैं। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने सीनेट हॉल में मौजूद छात्र-छात्राओं के बीच बारी-बारी से डिग्री वितरित किए। कुलपति प्रो. लाल ने कहा की छात्र दरबार के आयोजन से छात्रों की समस्याएं आसानी से दूर हो रही है। छात्र दरबार में आने वाले सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर एक निश्चित टाइम फ्रेम में निपटाया जा रहा है। इस पहल से छात्रों की जटिल से जटिल समस्याएं दूर हो रही हैं। छात्र दरबार का आयोजन छात्र हित में आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा। मालूम हो की कुलपति के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में छात्र दरबार का आयोजन किया जाता है। कोई भी छात्र प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से बुधवार के बीच में छात्र सेवा केंद्र में वांछित कागजातों के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत छात्रों को पावती रसीद भी दी जाती है। उस रसीद के साथ छात्र शनिवार को छात्र दरबार में आकर डिग्री प्राप्त करते हैं। वीसी ने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिया की छात्र दरबार के आवेदन पर लगने वाले मोहर में छात्र दरबार के आयोजन का क्रम संख्या भी उल्लेखित करें। इससे आवेदन स्पष्ट रहेगा। मौके पर विश्वविद्यालय के लोकपाल डॉ. योगेंद्र, डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा, पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक कर रहे थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

नगर निगम भागलपर आज दिनांक 27/10/2023 को अपराह्न 02:00 बजे नगर निगम सभागार कक्ष में महापौर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

महापौर,

नगर निगम भागलपर आज दिनांक 27/10/2023 को अपराह्न 02:00 बजे नगर निगम सभागार कक्ष में महापौर


महोदया,उपमहापौर महोदय , उप नगर आयुक्त महोदय , सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ,नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आहूत की गई । जिसमें सभी ने अपने-अपने एजेंडे को महापौर महोदया के समक्ष रखा। आज के इस बैठक का मुख्य प्रस्ताव जो की NIT के द्वारा कार्य कर रहे दोनों सफ़ाई एजेंसी के निराशाजनक कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए इन्हें इस कार्यभार से निरस्त करने हेतु सदन में पेश किया गया जिसे सर्वसम्मति से सदन में स्वीकृति मिली ।

 बैठक में सशक्त स्थायी समिति के कुल 7 सदस्यों में सभी सदस्य की उपस्थिति दर्ज़ की गयी ।

Read More»

0 comments:

thumbnail

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव भवानीपुर प्रखंड के बिरनिया गांव ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव भवानीपुर प्रखंड के बिरनिया गांव


पहुचें जहां पिछले दिनों केलाश शर्मा का रोड दुर्घटना में मौत हो गया था उनके परिजनों से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया पप्पू यादव पूर्णिया डीटीओ एवं सीओ थाना प्रभारी से बात कर उन्हें सरकारी मुआवजा देने की बात कही है पप्पू यादव ने कहा कि केलाश शर्मा से मेरा परिवारिक रिश्ते थे उनके गुजरने से मेरे लिए नीजी छति हुई है

Read More»

0 comments:

thumbnail

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बना रहे अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक में प्रयुक्त होगी अंग प्रदेश की मिट्टी।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बना रहे अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक में प्रयुक्त होगी अंग प्रदेश की मिट्टी।


राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा अपने सभी अंगी भूत एवं संबद्ध महाविद्यालय द्वारा एवं विश्वविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम करके छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके घर एवं क्षेत्र की मिट्टी एवं चावल का दाना कलश में एकत्रित किया गया था । मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत, माटी को नमन और वीरों को वंदन करने के लिए बनने वाले राष्ट्रीय स्मारक के लिए दिल्ली भेज दिया गया है। आज हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संबंधित डॉ राहुल कुमार ने सभी एकत्रित कलश को नेहरू युवा केंद्र के जिला प्रतिनिधि को सौंपा

Read More»

0 comments:

thumbnail

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के


संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023–24 का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय स्थित सैंडीस कंपाउंड भागलपुर के अलावा विभिन्न स्थलों पर एक साथ की जा रही है। प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर–14,17,19 कक्षा 6 से 12वी तक के सभी कोटी के विद्यालयों में अध्ययनरत बालक– बालिका खिलाड़ी पदक की प्राप्ति के लिए अपने कला–कौशल व शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स खो–खो कबड्डी बैडमिंटन फुटबॉल क्रिकेट योगा शतरंज वॉलीबॉल आदि खेल आयोजित की जाएगी। सभी खिलाड़ी मार्च पास्ट में ड्रेस कोड सहित विद्यालय के बैनर के साथ शामिल होंगे। जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने यह भी बताया की मुख्य समारोह स्थल सैंडिस कंपाउंड भागलपुर को दुल्हन के तरह सजा दिया गया है। सभी विभिन्न प्रतियोगिता स्थल पर आवश्यकतानुसार कुर्सी टेबल अन्य संगत व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। खेल पदाधिकारी ने आगे बताया की उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्ज्वलन, झंडोत्तोलन , मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति , शपथ ग्रहण समारोह आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। खिलाड़ियों के लिए सेफी प्वाइंट भी बनाया गया है। जिला प्रशासन के ओर से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मार्च पास्ट में खिलाड़ी तिरंगे झंडे के साथ सैंडीज कंपाउंड भागलपुर में शान बान के साथ शोभा बढ़ाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक भागलपुर एवम अन्य अतिथियों के द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे किया जायेगा। यह भी बताते चलें की जिला स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर निचिश्त संख्या में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भागलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति के आधार पर आयोजित की जायेंगी। जिला स्तर पर विजेता ,उपविजेता , प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवम ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। कल उद्घाटन सत्र के बाद एथलिक्ट्स एवम कराटे की सभी आयु वर्ग बालक बालिका की प्रतियोगिता कराई जाएगी साथ ही साथ कबड्डी बालिका वर्ग एवम खो खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता तीनों आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी एवम क्रिकेट अंडर–19 बालक वर्ग का चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।खेल में व्यवधान डालने वाले आसामजिक तत्वों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

Read More»

0 comments:

thumbnail

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी ई.आर.ओ ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर, दिनांक 27.10.2023. 

  आज दिनांक-27.10.2023. को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी ई.आर.ओ.


एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि मतदाता सूची का प्ररूप प्रकाशन हो गया है। अर्हता तिथि 01.01.24 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य होना है,जिसके अन्तर्गत 18 से 19 आयु वर्ग के अधिकाधिक युवा मतदाताओं एवं पात्र छुटे हुए महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तदनुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु सभी बी.एल.ओ. को अधिक से अधिक फर्म 6 प्राप्त करने का निदेश दिया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पी.डब्लू.डी. मतदाताओं को चिन्हित कर मार्क करना है। सभी बी.एल.ओ. को शत प्रतिशत मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु प्ररूप 7 प्राप्त करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बी.एल.ए. संबंधित सूची यथाशीघ्र जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने अनुरोध किया गया है। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि आज दिनांक- 27.10.2023 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन हो गया है। दावा आपत्ति हेतु आवेदन 27.10.2023 से 09.12.2023 तक स्वीकार किये जायेगें। विशेष अभियान हेतु 28.10.2023 एवं 29.10.2023 /25.11.2023 एवं 26.11.2023 निर्धारित है। दावा आपत्ति संबंधि आवेदनों का निष्पादन 26.12.2023 तक कर लिया जाना है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 तक कर दिया जाना है। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, सभी ई.आर.ओ., उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





गृह मंत्री अमित शाह जी के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता शुरू करें जनसंपर्क अभियान :  सम्राट चौधरी


      आगामी 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा के मैदान में आहुत गृह मंत्री अमित शाह जी के सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर शुरू कर दें जनसंपर्क अभियान।

                 उक्त बातें गुरुवार को स्थानीय पकड़ी चट्टी स्थित एक निजी सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा। 

उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के सामने अभी दो महत्वपूर्ण मिशन है एक 2024 के लोकसभा चुनाव में आदरणीय नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना, वही दूसरी चुनौती 2025 के विधानसभा के चुनाव में नीतीश - लाल मुक्त बिहार बनाना। इन दोनों मिशन पर हम कार्यकर्ताओं को गंभीरता पूर्वक कार्य करना है। इस संदर्भ में आगामी 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर के धरती पर गृह मंत्री जी पधार रहे हैं उनके सभा को ऐतिहासिक बनाकर हम अपने इस मिशन का शुरुआत करेंगे। इसलिए कार्यकर्ता साथी आज से ही गृह मंत्री जी के आगमन की सूचना टोली बनाकर गांव के लोगों तक पहुंचने का काम करें।

                          इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते  गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज पूरा दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जय - जय कार कर रहा है। ऐसे में हम सब 2024 के मिशन को सफल बनाने में जी जान से लगे। उन्होंने  राष्ट्र हित में तीसरी बार फिर से देश का प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी को  बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। श्री राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डे के मैदान में होने वाले गृह मंत्री के सभा मे  भीड़ जुटा कर इतिहास रचने को कहा ।  

           बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अपने संबोधन  में दोनों नेताओं को आस्वस्थ किया की कांटी- मरवन के इलाके से पचिस हजार  से अधिक लोग गृह मंत्री के स्वागत में हवाई अड्डा मैदान हर हालत में पहुंचेंगे। इस बाबत हमारे कार्यकर्ता साथी जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है ,  मैं भी 27 अक्टूबर से न्योता देने के लिए पूरे मुजफ्फरपुर जिले के गांव गांव का दौरा करूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप आज से ही गृह मंत्री के सभा को ऐतिहासिक बनाने में जी जान से लगे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद अजय निषाद ने भी गृह मंत्री के सभा में इस इलाके से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ,प्रदेश के महामंत्री राजेश वर्मा , विधायक रामसूरत राय, मो समीम ,अजय चौधरी, राहुल शाह ,डॉक्टर हरेंद्र चौहान, अंकेश ओझा ,रणधीर कुमार सिंह, पंडित शंभूनाथ चौबे ,जय किशन कुमार चौहान, मनोज कुमार सिंह ,अजय ठाकुर ,सुमन कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, मूर्ति देवी, रेखा पासवान ,डब्लू कुमार आदि ने संबोधित किया।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

0 comments:

thumbnail

शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने दी नम आँखों से विदा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने दी नम आँखों से विदाई 


    बाँका। जिला मुख्यालय सहित इसके अन्य सभी प्रखंडों में शारदीय नवरात्र पर्व शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त- दुरुस्त देखी गई। 

     खासकर जिले की तेलडीहा शक्तिपीठ, गोड़धोवा शक्तिपीठ सहित करहरिया,जगतपुर, मल्लिक टोला, विजयनगर, भरको, केन्दुआर, बाराहाट, बौंसी, ककबारा आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती थी। 

        यहाँ कुछ जगहों पर कल भी माँ दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मैया के विसर्जन के पहले श्रद्धालू माता- बहनें माँ दुर्गा की खोयचा भराई कर माँ को सिंदूर लगाया फिर सभी अपने भी सिंदूर पहनी फिर वहाँ उपस्थित सभी महिलाओं ने एक- दुसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर की होली खेली। 

       तत्पश्चात सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दुर्गा माता की जय, के नारे के बीच ढोल- नगाडों की थाप पर नाचते- थिरकते नदी में माँ दुर्गा का विसर्जन किया। 


      के पी चौहान, बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail

बाँका। बाराहाट प्रखंड के बभनगामा गाँव में शिक्षित और जागरूक मुखिया दिगंबर मंडल ने युवाओं में शिक्षा का संचार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका। बाराहाट प्रखंड के बभनगामा गाँव में शिक्षित और जागरूक मुखिया दिगंबर मंडल ने युवाओं में शिक्षा का संचार हो, इसके लिए उन्होंने एक नायाब तरीका निकाला। उन्होंने गाँव में युवाओं के बीच घोषणा कर डाला था कि पंचायत में जो छात्र मैट्रिक में 80 प्रतिशत अंक लाएगा और साथ ही साथ जो युवा सरकारी सेवा चयनित होगा, उन्हें दुर्गा पूजा में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। 

          मुखिया श्री मंडल के द्वारा किए गए उक्त घोषणा ने पंचायत के उत्साहित युवाओं में शिक्षा का ऐसा अलख जगाया कि जो छात्र ताश, कैरमबोड या चौक- चौराहे पर चौकड़ी में तल्लीन रहते थे, वे आज घर में पढ़ाई करने में व्यस्त नजर आते हैं। लोकप्रिय मुखिया दिगंबर मंडल के इस प्रयास ने युवाओं को शिक्षा की ओर आकर्षित किया, जिसका प्रतिफल है कि आज युवा अच्छे अंकों से सफल तो हो ही रहे हैं। विभिन्न सरकारी सेवा में योगदान कर रहे हैं। 

          कल (वुधबार)को पंचायत में सम्मान समारोह आयोजित कर डा• दीपक कुमार, डा संदीपन कुमार, डा इशिता भगत, हेमशंकर राही एवं कुन्दन कुमार परिहार को अंगवस्त्र और हरित पंचायत का प्रतीक पौधा देकर दिगंबर मंडल ने सभी को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह अन्य पंचायतों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा। छोटे- बड़े खासकर शिक्षित वर्ग मुखिया दिगंबर मंडल का बहुत ही गुणगान कर रहे हैं। 

    

       के पी चौहान, बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


पटना, 26 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद' में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग के अद्यतन कार्यों एवं प्रस्तावित नई कार्य योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।


बैठक में अभियंता प्रमुख (सिंचाई) श्री ईश्वर चन्द्र ठाकुर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नहर उन्नयन कार्य की जानकारी दी। उन्होंने नहरों तथा नदी तटबंधों पर समेकित योजना के तहत सड़क सम्पर्कता, कृषि उत्पादन को बाजार सुलभता, हरित ऊर्जा उत्पादन, हरित आवरण संवर्द्धन कार्य को लेकर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पुनपुन बराज योजना के संबंध में भी जानकारी दी।


समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय पार्ट-2 के अन्तर्गत हर खेत तक सिंचाई पहुँचाने के कार्य में तेजी लायें। किसानों को सिंचाई का प्रबंध होने से उन्हें कृषि कार्य में काफी सहूलियत होगी। चतुर्थ कृषि रोड मैप में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिये विस्तृत योजना बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि नदी तटबंधों पर हरित आवरण को बढ़ावा दें। वहां सोलर प्लेट लगायें ताकि सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिले। ऐसी व्यवस्था करें कि नहरों में पूर्ण क्षमता के साथ जलस्राव हो ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंचे एवं सिंचित क्षेत्र में बढ़ोतरी हो । जो भी प्रस्तावित नई कार्य योजनाओं की जानकारी दी गयी है, उसका स्थलीय निरीक्षण आवश्यक है। जल संचयन क्षेत्र में वृद्धि के लिये जो योजना बनायी गयी है, उस पर भी तेजी से काम करें। पहाड़ी के तलहट्टी क्षेत्रों में भी जल संचयन क्षेत्र को विकसित करें। सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है।


बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, अभियंता प्रमुख (सिंचाई) श्री ईश्वर चन्द्र ठाकुर, जल संसाधन विभाग के सलाहकार श्री रविन्द्र शंकर सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन,कल होंगे कई कार्यक्रम .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार 

पत्र सूचना कार्यालय, पटना

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

भारत सरकार

केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन,कल होंगे कई कार्यक्रम


                                                   पटना बिहार : 26-10-2023

केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा गुरुवार (26 अक्टूबर 2023) को स्वच्छता अभियान 3.0 के मद्देनजर प्री-पब्लिसिटी अभियान चलाया गया, जिसमें अंकुर पब्लिक स्कूल, दीघा, पटना में छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता ही सेवा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। पेंटिंग प्रतियोगिता सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, सर्वजीत सिंह के देख-रेख में की गयी। मौके पर स्कूल के निदेशक संजय कुमार मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत शुक्रवार (27 अक्टूबर 2023) को कई कार्यक्रम होंगे, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वच्छता रैली निकाली जायगी, स्कूल के आसपास के क्षेत्रों की सफाई, क्विज़, जादूगर का शो एवं परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। पेंटिंग प्रतियोगिता के सभी विजेताओें को मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail

विक्रमशिला पुल पर हथियार दिखा लूटी बाइक: अपराधी का 35 किमी तक पुलिस ने किया पीछा तालाब में कूद किया गिरफ्तार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विक्रमशिला पुल पर हथियार दिखा लूटी बाइक: अपराधी का 35 किमी तक पुलिस ने किया पीछा तालाब में कूद किया गिरफ्तार


पानी में कूदकर अपराधी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

भागलपुर बिहार:

जिले के विक्रमशिला पुल के पहुंच पथ पर मंगलवार की दोपहर 3 बजे हथियार के बल पर अपराधी ने बाइक लूट ली। लूट के दौरान बाइक सवार का हथियार के बट से सिर भी फोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी नवगछिया की तरफ भाग गया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद नवगछिया पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस ने 35 किमी तक अपराधी का पीछा किया। इस दौरान बिहपुर के इंदिरा मंच के पास अपराधी सड़क किनारे जलकुंभी में कूद गया। पुलिस ने भी पानी में छलांग लगा दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित तिलकामांझी थाना क्षेत्र कॉलोनी निवासी विजय कुमार मंडल के पुत्र विक्की कुमार अपने ससुराल नवगछिया के तिनटंगा जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अपराधी ने घेर लिया। चार थानों की पुलिस ने इलाके को घेराः सूचना प्राप्त होते ही नवगछिया पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। इसके अलावा बिहपुर थाना, झंडापुर ओपी, परवत्ता थाना, इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष ने ऑपरेशन में अपनी सक्रियता दिखाई। इलाके में नाकाबंदी कर अपराधी के पीछे पड़ गए। गिरफ्तार अपराधी खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र निवासी राजेश यादव के पुत्र अपूर्व कुमार हैं।

हथियार पानी में फेंक दियाः नवगछिया पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अपराधी ने पानी में हथियार को फेंक दिया। काफी खोजबीन करने के बाद भी हथियार नहीं मिल सका। इस संदर्भ में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

सदन का सत्र और त्योहारों के कारण भीम संसद की तिथि में हुआ बदलाव, 26 नवंबर को होगा भव्य आयोजन- अशोक चैधरी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार 

सदन का सत्र और त्योहारों के कारण भीम संसद की तिथि में हुआ बदलाव, 26 नवंबर को होगा भव्य आयोजन- अशोक चैधरी


भीम संसद को लेकर उत्साहित है प्रदेश की जनता- सुनील कुमार

26 नवंबर को संविधान विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जायेगा- रत्नेश सदा

26 अक्टूबर 2023, पटना गुरुवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी, मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।इस दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि जनता दल यू0 द्वारा 5 नवम्बर को पटना के वेटनरी काॅलेज ग्राउंड में जो भीम संसद का आयोजन किया जाना था। उसकी तारीख में अब बदलाव कर दिया गया है। दरअसल 6 नवम्बर से ही बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और उसके बाद दीपावली और महापर्व छठ पर्व की अत्यधिक व्यस्तता रहेगी। इसको ध्यान में रखकर पार्टी ने निर्णय लिया है कि भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन अब 26 नवम्बर को होगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की ओर से भी 26 नवंबर को लेकर हम सभी को सहमति मिल चुकी है। श्री अशोक चैधरी ने कहा कि भीम संसद कार्यक्रम को भव्यतम बनाने के लिए प्रदेश के 250 से अधिक जगहों पर दलित चैपाल का आयोजन अब तक किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। श्री अशोक चैधरी ने कहा कि पहले समय की बाध्यता के कारण सभी टोलो एवं मोहल्लों में जाना मुश्किल होता था लेकिन अब चुकी भीम संसद की तारीख में बदलाव हुआ है तो हम सभी के पास पर्याप्त समय है। इस समय का हमलोग सदुपयोग करेंगे। पहले से अधिक जोरशोर से अब इसकी तैयारी चलेगी और अधिकतम लोगो तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा और सभी को आमंत्रित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने दलितों में भी सबसे कमजोर वर्ग को सबल और ताकतवर बनाने का काम किया। पहली बार उन्हें महादलित का नाम दिया गया। इस आयोजन का मुख्य मकसद दलित उत्थान में किए गए श्री नीतीश कुमार ने कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है और उन राजनीतिक दलों से भी सचेत करना है जो आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। बेगूसराय की घटना पर केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के बयान पर श्री अशोक चैधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बेगूसराय में जो भी घटना हुई है उसमें दोषी लोगों को चिन्हित कर कठोरतम करवाई सुनिश्चित की जाएगी लेकिन श्री गिरिराज सिंह ऐसे संवेदनशील विषयों पर अनर्गल बयान देकर समाज को बांटने की कोशिश करते हैं। भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों के सहारे अपनी राजनीतिक दुकान चलाती है। बेरोजगारी और महंगाई से उन्हें को कोई वास्ता नहीं है।बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि देश बचाओ, संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ हमारे इस भीम संसद कार्यक्रम का मूलमंत्र है। भीम संसद कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की जनता बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार संविधान के विरुद्ध कार्य कर रही है। हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है। इस विषय में भी आम जनता को जागरूक किया जायेगा। बाबा साहेब के संविधान के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि 26 नवबंर को बिहार की जनता केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी। इतिहास साक्षी रहा है कि जब जब बिहार ने अंगड़ाई लिया है तब तब देश की सत्ता में हलचल पैदा हुई है। संविधान विरोधी भाजपा के खिलाफ बिहार का दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज 26 नवंबर को पटना में एकत्रित होकर पूरे देश को सन्देश देने का काम करेगा।संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, श्री रामेश्वर रजक, श्री कमल किरोड़ी, श्री रुबेल रविदास श्री राम कुमार राम एवं डाॅ0 हुलेष मांझी उपस्थित रहे।

(संजय कुमार सिन्हा)कार्यालय सचिव

Read More»

0 comments:

thumbnail

पूर्व मुख्यमंत्री बिहार केशरी श्री श्रीकृष्ण सिंह जी के प्रति भाजपा का नफरत स्वाभाविक .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना बिहार 

पूर्व मुख्यमंत्री बिहार केशरी श्री श्रीकृष्ण सिंह जी के प्रति भाजपा का नफरत स्वाभाविक


पटना बिहार 26 अक्टूबर 2023 ; बिहार केशरी श्री श्रीकृष्ण सिंह जी की जयंती समारोह में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को सदाकत आश्रम जाने पर भाजपा नेताओं की आपत्ति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि श्रीबाबू के प्रति भाजपा नेताओं का नफरत होना स्वाभाविक है। चुंकि भाजपा ने श्रीबाबू द्वारा उठाए गए कई ऐतिहासिक फैसलों को आज तक नहीं स्वीकार कर पाया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि श्रीबाबू ने भारी बिरोधी का सामना करते हुए सबसे पहले दलितों को साथ लेकर देवघर मन्दिर में प्रवेश किया था । दलित विरोधी मानसिकता वाली भाजपा इसीलिए उन्हें नफरत की नजरिए से देखती है। इसी प्रकार श्रीबाबू ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार में जमिन्दारी प्रथा को समाप्त किया था जिसका भाजपा के पूर्ववर्ती संगठन तत्कालीन जनसंघ द्वारा जबरदस्त रुप से बिरोध किया गया था।राजद प्रवक्ता ने कहा कि लालू जी के सदाकत आश्रम जाने पर वही लोग आलोचना कर रहे हैं जो लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की मुखबिरी किया करते थे। सदाकत आश्रम का अपना एक इतिहास रहा है। आजादी के आन्दोलन में वह एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राजेन्द्र बाबू, जयप्रकाश नारायण, आचार्य कृपलानी जैसे अनेकों राष्ट्रनायकों का इतिहास उससे जुड़ा हुआ है तो आरएसएस मुख्यालय नागपुर को अपना मन्दिर मानने वालों को लालू जी के सदाकत आश्रम जाने पर स्वाभाविक रूप से कष्ट होगा। वैचारिक मतभेद के बावजूद आजादी की लड़ाई और देश के निर्माण में जिनकी भी भूमिका रही है उन्हें सम्मान देना हीं भारतीय संस्कृति और संस्कार है।राजद प्रवक्ता ने कहा बिहार के विकास में श्रीबाबू के अमूल्य योगदान का हर बिहारी कृतज्ञ है और उन्हें स्मरण करना हर बिहारियों का फर्ज । लालू जी शुरू से हीं बिहार के निर्माण में श्रीबाबू के योगदान को सम्मान देते रहे हैं और पटना में रहने पर उनके जयन्ति समारोह में शामिल होते रहे हैं। तो भाजपा नेताओं को नागवार लग रहा है। चित्तरंजन गगन,

प्रदेश प्रवक्ता राजद बिहार

Read More»

0 comments:

thumbnail

भागलपुर जिला में मंजूषा महोत्सव 2023 का आयोजन भव्य तरीके से किये ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर जिला में मंजूषा महोत्सव 2023 का आयोजन भव्य तरीके से किये जाने का निदेश कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त है। उक्त के आलोक में भागलपुर जिला की "स्मारिका" का प्रकाशन कराने का निर्णय आयोजन समिति द्वारा जिलाधिकारी महोदय, भागलपुर की अध्यक्षता में आहूत बैठक के माध्यम से लिया गया है। मंजूषा महोत्सव का आयोजन दिनांक-23.11.2023 से 26.11.2023 तक सैण्डिस कम्पाउन्ड में किया जाना है, जिसकी शुरूआत "स्मारिका के विमोचन" कार्यक्रम से की जायेगी।


विदित हो कि मंजूषा महोत्सव, 2023 पर आधारित स्मारिका का थीम भागलपुर जिले की समस्त सांस्कृतिक विविधताओं एवं विशेषताओं को रेखांकित करना है, जिसमें मंजूषा कला के अवदान का उल्लेख अपरिहार्य है।

तदनुसार इच्छुक व्यक्तियो से स्मारिका प्रकाशन हेतु आलेख (कम्प्यूटर जनित प्रति / हस्तलिखित प्रति अथवा टंकित प्रति) की मांग की जाती है, जिसे दिनांक- 10.11.2023 तक जिला सामान्य शाखा भागलपुर में ऑफलाईन के माध्यम से या Email- sdc.general.bgp01@gmail.com पर अवश्य उपलब्ध कराया जा सकता है।स्मारिका के प्रकाशन में आलेख की गुणवत्ता की जाँच का सर्वाधिकार प्रकाशन समिति के हाथों में होगी। उक्त तिथि के बाद आलेखों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail

आज भागलपुर शहर पूरा मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भागलपुर शहर पूरा मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई


 

महिलाएं पुरुष और बच्चे अबीर गुलाल लेकर एक दूसरों को लगाते नजर आए ,मां दुर्गा की प्रतिमा परवती स्टेशन चौक पर दिन में 2:00 बजे सुजागंज बाजार ,वैरायटी चौक ,खलीफा बाग चौक, कोतवाली चौक, होते हुए नया बाजार होते हुए मुसहरी घाट में विसर्जित होगी। मां दुर्गा की स्टेशन चौक पर महासमिति के द्वारा वीणा यादव और डॉक्टर वसुंधरा लाल मेयर के हाथों से आरती प्रतिमा को लगाई गई, जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग विसर्जन शोभायात्रा में लगा हुआ है ।और करीबन 22 और 23 मूर्ति क्रमबद्ध मुसहरी घाट के लिए प्रवेश करेगी गुरहट्टा चौक ,जगदंबा चौक हुसैनाबाद, रेलवे लोको कॉलोनी ,अलीगंज, मोदीनगर,मिरजानहाट,साहिबगंज ,युवक संघ मारवाड़ी पाठशाला कचहरी चौक ,आदमपुर चौक, लहेरिटोला इत्यादि जगहों की प्रतिमा क्रमबद्ध अपने निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन चौक पर से प्रवेश कर रही है मां दुर्गा की नम आंखों से विदाई करते हुए महिला ,बच्चों और पुरुष एक दूसरे को गुलाल लगाकर, मां दुर्गा को विदाई देते हुए दिखे। बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा संपन्न हुआ।

Read More»

0 comments:

thumbnail

100 M क्लब में शामिल हुआ नीलकमल सिंह का सेंसेशनल गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

100 M क्लब में शामिल हुआ नीलकमल सिंह का सेंसेशनल गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला”


सुपर स्टार नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का सेंसेशनल गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” ने रिकॉर्ड बना दिया है. इस गाने ने 100 M क्लब एंट्री कर ली है. इस गाने को अब तक 100,369,338 से भी अधिक लोग देख चुके हैं और यह गाना खूब वायरल भी हो रहा है. गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” को मई में टी – सिरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया था. गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया था. यह गाना जितना खूबसूरत है, उसका म्यूजिक वीडियो उतना ही लाजवाब है. गाने के म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री की सिजलिंग एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपनी अदाओं के साथ लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती नज़र आती हैं, तो नीलकमल सिंह भी इस गाने में जमकर मस्ती करते नज़र आये हैं. 

संवाददाता -


शाहिद आलम 

गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” पूरी तरह से एक कमर्शियल गाना है और इस गाने में सेंसेशन ने इसे भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय बना दिया है. गाने को अभी भी रियल टाइम में खूब देखा जा रहा है. गाने को मिली इस बड़ी सफलता के लिए टी-सीरिज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने ख़ुशी जाहिर की और कहा कि 100 मिलियन का आंकड़ा छू लेना बड़ी बात है. गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” ने यह कर दिखाया. इससे साफ़ जाहिर होता है कि अगर गानों की प्रस्तुति संयमित और तरीके से हो तो गाना लोगों को खूब पसंद आएगा. टी – सीरिज अपने ऑडियंस की पसंद को समझता है और उनके लिए उनके तरीके से गाने लेकर आने में विश्वास करता है, जिस पर आज लोगों ने इतना प्यार देकर अपनी मोहर लगा दी है. इसमें कोई शक नहीं की नीलकमल सिंह, नम्रता मल्ला और शिल्पी राज इस इंडस्ट्री के अच्छे कलाकार हैं, लेकिन जनता ने उन्हें इस गाने में प्यार और आशीर्वाद देकर और भी बड़ा बना दिया है. 


उन्होंने कहा कि टी- सीरिज कला और कलाकारों की कद्र करता है, चाहे वो बड़े कलाकार हों या छोटे कलाकार. यही वजह है कि हम अपने प्लेटफॉर्म से सबको मौका दे रहे हैं और सभी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं. हम बस भोजपुरी के दर्शकों से यही अपील करेंगे कि आप इसी तरह हम पर और हमारी टीम पर प्यार और विश्वास बनाये रखे, हम आपके लिए ऐसे ही एक से बढ़कर एक मनोरंजन वाले गाने लेकर आते रहेंगे. आपको बता दें कि गाना “चढ़ल जवानी रसगुल्ला” के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं. संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. निर्देशक लक्की विश्वकर्मा हैं. कोरियोग्राफर भी लक्की विश्वकर्मा हैं . पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी राहुल य़ादव और रवि कुमार हैं. मेकअप और हेयर टीम दीक्षा त्रिपाठी, कला बब्बू, ईपी किशन, प्रोडक्शन हेड जय तिवारी और सहायक सुरेश पटेल व अनीश हैं.

Read More»

0 comments:

thumbnail

विरार में युवाओं द्वारा मनाई गई एक अनोखी नवरात्रि*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments






 *विरार में युवाओं द्वारा मनाई गई एक अनोखी नवरात्रि*

संवादाता । फैजुल शेख

महाराष्ट्र 





इस साल विरार में एक अनोखी चेरिटेबल नवरात्रि का आयोजन किया गया जिसका नाम था मृदंग नवरात्रि। इस नवरात्रि में माताजी की पूजा, गरबा, खानपान के स्टॉल्स के जलसा के साथ-साथ *सामाजिक कार्यों की श्रृंखला* शामिल थी।

इसका आयोजन 30 साल से कम उम्र के युवा, जो की लियो क्लब ऑफ विरार विकास और लियो क्लब ऑफ आगाशी से जुडे है उन्हों ने किया था। जिले में लगभग पहली बार ऐसा अनोखा आयोजन हुआ, जहां हजारों लोगों ने गरबा का आनंद उठाय साथ ही सैकड़ों लोगों को सेवाकार्यो का लाभ मिला। 

इस मृदंग नवरात्रि के दौरान, भोजन दान, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, नि:शुल्क चश्मा वितरण, नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्त परीक्षण और रियायती दरों पर दवाएँ, तनाव मुक्त रहने के लिए युवाओ के लिए मार्गदर्शन शिविर, लायन इंटरनेशनल द्वारा बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शांति पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन,  पर्यावरण बचाने हेतु कपड़े के थैलों का वितरण, बीच क्लीनिंग, बच्चों को कैंसर से बचाने के लिए जागरूकता अभियान, पत्रकारों और सैन्य अधिकारियों का सम्मान और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच जैसे कई सेवा कार्य नवरात्रि के दौरान किए गए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लियो दीप धनेचा, लियो प्रीत म्हात्रे, लियो पवन दाधीच, लियो सलाहकार लायन भावेश धनेचा, लायन नितिन पुरकर, विरार विकास के प्रेसिडेंट लायन हिरेन वीरा तथा आगाशी क्लब के प्रेसिडेंट लायन पंकज चुरी और उन सब की टीम ने कड़ी मेहनत की।

यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक गोकुल टाउनशिप मैदान, विरार (पश्चिम) में आयोजित किया गया था। ग्राउंड व्यवस्था के लिए बहुजन विकास आघाडी पुरस्कृत गोकुल टाउनशिप मित्र मंडल का सहयोग मिला था। 

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231A3 के गवर्नर लायन अजय हवेलीया तथा लीयो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो लायन सुधांशु महेश्वरी अपनी अपनी टीम के साथ तथा मुंबई और आसपास के क्षेत्रों से अन्य लायन और लियो सदस्यो के अलावा पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी इस अद्वितीय नवरात्रि और सेवा उत्सव का आनंद लेने के लिए इस नवरात्रि में आए थे।

युवा आयोजकों के साहस की वास्तव में सराहना की जानी चाहिए क्योंकि पेशेवर तरीके से नवरात्रि का आयोजन करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य करने का मतलब है कि आपको दिन-रात काम करना पड़ता है, इसके अलावा इतनी बड़ी योजना के लिए बहुत सारे धन की आवश्यकता होती है जिसके लिए आपको भागदौड़ भी करनी पड़ती है। ये युवाओं ने वाकई कड़ी मेहनत की और इस नवरात्रि को सफल बनाया।

यह इनका प्रथम वर्ष था और आने वाले वर्षों में ऐसे ही आयोजन होते रहे ताकि युवाओं का सामाजिक कार्यों की तरफ रुचि बढे जिस से समाजमें उन्नति हो। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जब भी मौका मिले ऐसी अनोखे कार्यक्रम का आनंद लेने जाना चाहिए जिसकी सारी धनराशि का उपयोग सामाजिक कार्य में होने वाला हो।

"हमारे नवरात्रि उत्सव मनाने से किसी के घर दिवाली का उत्सव मनाया जा सके" ऐसी भावना के साथ मृदंग नवरात्रि का आयोजन हुआ था।

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top