ईआर/मालदा डिवीजन
मालदा मंडल में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
श्री विकास चौबे, मंडल रेल प्रबंधक/मालदा ने 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत के अवसर पर डीआरएम कार्यालय, मालदा में कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच आज (30.10.2023) सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई।
अपर मंडल रेल प्रबंधक/मालदा, श्री शेओ कुमार प्रसाद और अन्य रेलवे अधिकारियों ने अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की।इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है - "भ्रष्टाचार को ना कहें; राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें"।सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का मुख्य उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और कानून के शासन का पालन करना है;
न तो रिश्वत लेना और न ही देना;
सभी कार्यों को ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से करना;
जनहित में कार्य करना;
व्यक्तिगत व्यवहार में ईमानदारी प्रदर्शित करते हुए उदाहरण पेश करना; अपनी गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और पारदर्शिता लाने के प्रति अधिकारियों की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना और भ्रष्टाचार से सख्ती से लड़ना।इसी तरह का कार्यक्रम साहिबगंज रेलवे हाई स्कूल में आयोजित किया गया.
इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आसपास विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


0 comments: