रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम ने अविनाश नारायणस्वामी के यात्रा में किया सहयोग
पटना : बायोडीजल मिश्रित ईंधन से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जागरूकता यात्रा पर निकले बंगलौर के अविनाश नारायणस्वामी को रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम ने सहयोग किया है। अपने यात्रा के दौरान पटना पहुंचने पर अविनाश नारायणस्वामी का रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही क्लब द्वारा अविनाश नारायणस्वामी के लिए पटना में ठहरने के साथ खान - पान की पूरी व्यवस्था की गई। विदित हो कि अविनाश पर्यावरण के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली नवाचारों की खोज और विस्तार करने के लिए काम करते हैं। वह अपनी कार स्व-निर्मित बायोडीजल से चलाते हैं, वर्षा जल संचयन और छत पर सौर ऊर्जा सेटअप लगाते हैं, रसोई के कचरे से खाद बनाते हैं, छत पर सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन चलाते हैं, वृक्षारोपण अभियान में शामिल होते हैं। पर्यावरण-अनुकूल परियोजनाओं में उनकी भागीदारी ने उन्हें मार्च 2022 में अंटार्कटिका के 2041 जलवायु बल पर्यावरण अभियान के लिए चुने जाने में मदद की है। अविनाश नीदरलैंड के ट्वेंटी विश्वविद्यालय से सतत ऊर्जा प्रौद्योगिकी और पर्यावरण और ऊर्जा प्रबंधन में डबल पोस्ट ग्रेजुएट हैं और बेंगलुरु में सेंटर फॉर इनक्यूबेशन, इनोवेशन, रिसर्च एंड कंसल्टेंसी (सीआईआईआरसी) में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करते हैं। अविनाश ने अपने यात्रा को लेकर कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि मैं वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दे सकता हूँ। रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने कहा कि रोटरी क्लब ने हमेशा से ही ऐसे नेक काम के लिए मंच प्रदान किया है और हमें अपने रोटेरियन मित्र अविनाश नारायणस्वामी के पर्यावरण अनुकूल रैली का हिस्सा बनने पर गर्व है। मौके पर क्लब की सचिव कविता अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सोनू बांका, शिशिर लोहिया मौजूद रहे।


0 comments: