मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की एक समीक्षा बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध की अध्यक्षता हुसैनपुर स्थित प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से दो परिवारों के बीच आपसी विवाद एवं रंजिश को दुर करने एवं मेल मिलाप कराने की दिशा में सकारात्मक पहल की गई। एक अन्य मामले में पुलिस की कार्यशैली एवं शक्ति का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए चिंता व्यक्त की गई ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में सलीम सुगन्ध ने कहा कि इशाकचक थाना की पुलिस एक आरोपी फरारी सोनार शहबाजनगर स्थित के घर पर धावा बोलती है, आरोपित को वहाँ नहीं पाकर परिवार जनों को भद्दी भद्दी गालियाँ देकर तथा घर में पुरे समान का तहस-नहस करके आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल के अलावा और बहुत कुछ वहाँ से ले जाती है जबकि पड़ोसियों को गवाह भी नहीं बनाया गया और न ही सीजर लिस्ट दिया गया। पुलिस के पास सर्च वारंट या गिरफ्तारी के कोई वैधानिक कागजात भी नहीं थे। इसके अलावा फरारी सोनार की नाबालिग बहन जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है, को पुलिस बलपूर्वक घसीट कर जीप में बैठाकर थाना ले जा रही थी तब स्थानीय लोगों ने इसके लिए पुलिस का विरोध किया तब लड़की को रास्ते में जीप से उतार दिया।
इस अवसर पर पुलिस की कार्यशैली पर व नियमों को ताक पर रखते हुए अपने शक्ति का दुरूपयोग करने की शिकायत स्थानीय डी.आई.जी एवं बिहार के डी.जी.पी के समक्ष पुरे साक्ष्य एवं सबूत के साथ पेश करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में जफीर अहमद, मो० मोईन खान, अनीता कुमारी, मो० एजाज इकबाल, दीपक कुमार, मो० जुम्मन खान, मो० मनाजीर करीम, राम किशोर सिंह, शकील खान, मो० जहाँगीर, मो० शमीम, अरूण कुमार, मो० तबरेज, मो० राशिद अंसारी आदि लोग उपस्थित हुए।


0 comments: