शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने दी नम आँखों से विदाई
बाँका। जिला मुख्यालय सहित इसके अन्य सभी प्रखंडों में शारदीय नवरात्र पर्व शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त- दुरुस्त देखी गई।
खासकर जिले की तेलडीहा शक्तिपीठ, गोड़धोवा शक्तिपीठ सहित करहरिया,जगतपुर, मल्लिक टोला, विजयनगर, भरको, केन्दुआर, बाराहाट, बौंसी, ककबारा आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती थी।
यहाँ कुछ जगहों पर कल भी माँ दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मैया के विसर्जन के पहले श्रद्धालू माता- बहनें माँ दुर्गा की खोयचा भराई कर माँ को सिंदूर लगाया फिर सभी अपने भी सिंदूर पहनी फिर वहाँ उपस्थित सभी महिलाओं ने एक- दुसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर की होली खेली।
तत्पश्चात सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दुर्गा माता की जय, के नारे के बीच ढोल- नगाडों की थाप पर नाचते- थिरकते नदी में माँ दुर्गा का विसर्जन किया।
के पी चौहान, बाँका।

0 comments: