अपराहन 01.00 बजे माननीया महापौर, डॉ० बसुन्ध लाल की अध्यक्षता में आगामी पर्व काली
पुजा एवं छठ पुजा को देखते हुए महापौर कायालय वेश्म बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ० प्रीति शेखर, वार्ड पार्षद, वार्ड नं0 19, सह सशक्त स्था समिति सदस्य, नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव तथा स्वास्थ्य शाखा, प्रभारी, आदित्य जायसवाल जलकल शाखा, प्रभारी, श्री अजय शर्मा, रौशनी शाखा, प्रभारी, जय प्रकाश यादव, कार्यालय अधीक्ष मो0 रेहान अहमद एवं अन्य कर्मी तथा मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए ।बैठक में माननीया महापौर महोदया द्वारा आगामी काली पूजा एवं छठ पर्व के पाव अवसर पर जलापूर्ति, रौशनी एवं सफाई से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिससे की आने वाल व्रतियों तथा आगन्तुकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ें। माननीया महापौ महोदया द्वारा संबंधित शाखा प्रभारियों को निम्नांकित निर्देश दिये गए।
सफाई:-विसर्जन घाट एवं मुख्य मार्गों के साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, चुना एवं ब्लीचिं का छिड़काव साथ ही छठ पर्व के पावन अवसर पर घाटों पर कसाल, पुवाल, बाल बेरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था ।
रौशनी:-सभी पुजा पंडालों मुख्य मार्गो तथा विसर्जन घाटों पर रौशनी की समुचित व्यवस्था । जलापूर्तिः- आगामी पर्व को देखते हुए आवश्यकतानुसार जलापूर्ति की व्यवस्था ।उपरोक्त कार्य के संदर्भ में सभी शाखा प्रभारी को निदेश दिया गया तथा इसी व साथ समीक्षा बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
महापौर नगर निगम भागलपुर


0 comments: